यूट्यूब वीडियो फ्री में कैसे डाउनलोड करना है| जानिए इसके सारे स्टेप| आपके मन में ख्याल आता होगा कि, यूट्यूब के काफी अच्छे जो वीडियो होते हैं| उसको डाउनलोड कर ले अपने स्मार्टफोन में या अपने लैपटॉप में| जब नेटवर्क अच्छा ना हो या इंटरनेट नहीं चल रहा हो| तो आप इन वीडियो को बार-बार देख पाए| Youtube Par Aise वीडियो होती है, जो काफी बड़ी होती है| इसके लिए आपको काफी ज्यादा Internet डाटा की रिक्वायरमेंट होती है|
इसलिए कभी-कभी यह लगता है कि, ऐसी वीडियो को डाउनलोड करके रख ले| और जब भी मन हो तो ऐसी वीडियो को बिना किसी इंटरनेट की सहायता से बार बार चला कर देख ले| जैसे कि काफी सारी भक्ति सॉन्ग, भक्ति मूवी और मोटिवेशनल मूवी होती है| जिसको हमें बार-बार देखना होता है| जितने भी स्मार्टफोन होते हैं, सभी में यूट्यूब का वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स डाउनलोड होता है| और आप यूट्यूब पर कभी ना कभी वीडियो देखते ही होंगे|
इसके लिए आपके फोन में Mobile Network Ya किसी वाईफाई से कनेक्टेड नेटवर्क होना चाहिए| यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने की जरूरत क्यों पड़ती है? इसके बहुत सारे कारण हैं| यूट्यूब पर हमेशा काफी अच्छी वीडियो रहती हैं| जो कि काफी बड़ी होती है| जब हमें उन्हें देखने की इच्छा होती है, तब वह वीडियो नेटवर्क के कारण प्ले नहीं होती|
जब हमारे पास मोबाइल नेटवर्क का डाटा नहीं होता या कोई वाईफाई कनेक्शन नहीं होता, तो हम वीडियो को नहीं देख पाते हैं| इसके लिए हम काफी सारी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं| ताकि हम उन्हें समय-समय पर बिना इंटरनेट की सहायता से देख पाए| यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि, Youtube Video स्मार्टफोन, लैपटॉप में किस तरह से डाउनलोड करना है|
Downloade Youtube Video in Mobile
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप्स को खोलना पड़ेगा| वहां पर अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन होना पड़ेगा| इसके बाद आप कोई भी अपनी मनपसंद वीडियो को प्ले करें| और वीडियो के नीचे आपको काफी सारे ऑप्शन बने हुए दिखाई देंगे| वहीं पर एक डाउनलोड का ऑप्शन भी होगा| डाउनलोड बटन पर आपको Click करना है| Youtube वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाएगी| आपका इंटरनेट Data ऑन होना जरूरी है| अब जब Youtube वीडियो डाउनलोड हो जाएगी| तो आप इस वीडियो को बिना किसी इंटरनेट की सहायता से कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं|
Downloade Youtube Video in PC & Laptop
यही काम आपको अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप में करना है| आपको अपने कंप्यूटर में यूट्यूब वेबसाइट को खोलना है| और अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है| अब आप अपनी मन पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं| अब वीडियो की लिंक को आप कॉपी कर लीजिए|
अब आपको गूगल में जाना है, और गूगल में सर्च करना है “ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर” या यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर| Youtube Video Downloader वेबसाइट आपके सामने खुलकर आ जाएंगे| आपको ऊपर आए हुए एक, दो, तीन नंबर की वेबसाइट को में से किसी भी वेबसाइट को खोल लीजिए| और आपका जो Youtube Video लिंक कॉपी है, उसको उस वेबसाइट के दिए हुए Downloade सेक्शन में Paste कर दीजिए|
Share Youtube Video offline
इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए| वह Youtube वीडियो आपकी Computer में डाउनलोड हो Jayega. कंप्यूटर में डाउनलोड वीडियो को आप किसी भी पेनड्राइव के द्वारा स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं| तो इसी तरह से आप यूट्यूब वीडियो को स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं| इसी तरह से आप Youtube Video अपनी पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं| और बिना किसी Mobile इंटरनेट की सहायता से आप इन वीडियो को प्ले कर सकते हैं|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.