Xiaomi Air Charger हवा में ही स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा|

Xiaomi एमआई हमेशा अपनी Unique और फ्यूचर रिलेटेड टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है| हमेशा ही अपने स्मार्टफोन में काफी सारे बदलाव करते रहते हैं| Xiaomi ने एक ऐसा चीज बनाया है, जो कि आपके Smartphone & Gadgets को हवा में ही चार्ज कर देगा| यानी कि अभी तक जितनी भी वायरलेस चार्जिंग Gadgets थे| उन सबको आपको किसी ऐसी वायलेंस डिवाइस Pad के ऊपर रखना होता था| जिससे कि आपका स्मार्टफोन उस डिवाइस से टच करें| और आपका फोन चार्ज हो जाता था|

xiaomi-air-charger-technology-launched-details-in-hindi-technsocial
Photo Credit- Xiaomi

लेकिन एमआई ने एक ऐसा Air चार्जर इन्वेंट किया है| जो कि हवा में ही आपकी डिवाइस, चाहे वह स्मार्टफोन हो या कोई भी गैजेट्स, उसको चार्ज कर देगा| अभी Xiaomi Air Charge वाली टेक्नोलॉजी से केवल 5 वाट के फास्ट चार्जिंग का ही इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको Air चार्जिंग टेक्नोलॉजी में काफी और ज्यादा वाट Fast Charge in Future देखने को मिलेगा|

How Air Charging Work

Yeh Technology Ek Aise हार्डवेयर के साथ काम करती है| जो कि आप के गैजेट्स/Smartphone में होना चाहिए| इस हार्डवेयर ne Kaam करना शुरू कर दिया है| सबसे अच्छी बात यह है कि, इससे आपको कोई भी Boady Ya Medical प्रॉब्लम नहीं होगी| यानी की Air Charge से कोई नुकसान नहीं होगा|Xiaomi Air Charge Technology फ्राइडे को चाइना में अनाउंस किया था| टेक्नोलॉजी का नाम Xiaomi Air Charge रखा गया है|

Iske द्वारा आप कोई भी डिवाइस/ Mobile Phones बिना किसी Wire, बिना किसी Wirless पैड, बिना किसी वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के चार्ज कर सकते हैं| अब इस टेक्नोलॉजी में और भी इंप्रूवमेंट होने की जरूरत है| और उस पर काम किया जा रहा है| एंटीना ट्रांसमिटेड मिलीमीटर वाइडवेब Technology का इस्तेमाल डिवाइस/Smartphone को Air Charge करने के लिए किया जा रहा है| आने वाले दिनों में Air चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर काफी सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी|

Motorola, Lenovo & Oppo aslo Working on Air Charge

हालांकि कॉन्ट्रोवर्सी वाली बात यह है कि, मोटोरोला (Moto) भी कुछ इस तरह के ही टैक्लॉजी पर काम कर रहा है| मोबाइल चार्जिंग को वायरलेस चार्जिंग पैड से 1 मीटर की दूरी से चार्ज करने की Technique पर काम कर रहा है| Lenovo कंपनी भी अपनी लैपटॉप को चार्ज करने के लिए कुछ isi Tarah ki Technology par काम कर रहे हैं| आने वाले दिनों में आपको सही तरीके से Air Charge Tech ko समझने में आसानी होगी| सुनने में यह भी आया है कि, Oppo bhi अपने VOOC Charge Technology को भी FreeVOOC में कन्वर्ट करने वाला है| यानी कि आप हवा meinअपनी डिवाइस को चार्ज कर पाएंगे|