Elon Musk SpaceX Satellite Internet Coming to India

इंडिया में वैसे तो दो ही, Big प्लेयर है Broadband & Internet नेटवर्क Company के मामले में, जिओ और एयरटेल| लेकिन यहां पर आपको आने वाले दिनों में और भी कंपटीशन देखने को मिल सकता है| क्योंकि बाहर की काफी सारी कंपनियां इंडिया मार्केट में अपना Broadband & Internet नेटवर्क लॉन्च करना चाहती हैं| इसमें से एक नाम उभरकर आया है, एलोन मस्क का| जो कि भारत में सेटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है| जिससे जियो और एयरटेल को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है|

elon-musk-spacex-satellite-internet-service-coming-to-india-technsocial
Photo Credit- SpaceX

आपको तो पता ही है कि, इंडिया में आजकल इंटरनेट डाटा काफी ज्यादा यूज़ हो रहा है| और कोई भी कंपनी अच्छा इंटरनेट नेटवर्क नहीं दे पा रही है| Internet नेटवर्क दिन प्रतिदिन खराब होते ही जा रहे हैं| और काफी ज्यादा रूरल और रिमोट एरिया में Internet नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं होता| इंटरनेट के ऊपर आजकल काफी ज्यादा बिजनेस, Startups और एंप्लॉयमेंट Depend हैं| अगर इंटरनेट की हालत यही रही तो, आने वाले दिनों में काफी सारे बिजनेस में इंडिया को Loss & Shutdown ka Samna Karna पड़ सकता है|

इसलिए इंडिया, जिओ, बीएसएनएल & एयरटेल के अलावा भी काफी सारी कंपनियों की इंटरनेट प्रोजेक्ट प्लान को, इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना रही है| इसमें से एक SpaceX Starlink Satellite Broadband इंटरनेट भी है| टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk SpeceX की अनूठे प्रोजेक्ट Starlink के जरिए इंडियन मार्केट में सेटेलाइट बेस्ट इंटरनेट की शुरुआत करना चाहते हैं| हालांकि इस इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनिया भर में 10000 एक्टिव यूजर्स हैं|

हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है| कि कब तक इस तरह का नेटवर्क इंडिया में अवेलेबल हो जाएगा| लेकिन इंडिया में इस तरह की Broadband & Internet नेटवर्क अवेलेबल हो जाते हैं| तो इंडिया को ग्रोथ करने में काफी ज्यादा सहयोग हो जाएगा| फिलहाल इंडिया में बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जिओ का इंटरनेट अवेलेबल है| जिसकी स्पीड & सर्विस काफी ज्यादा खराब है| काफी ज्यादा Rural, Small Town, Remote Area & Many Parts of इंडिया में, इस समय यह कोई भी सर्विस प्रदान नहीं करते हैं|