आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं| शुरू करें आधार कार्ड से पैसे निकालने का बिजनेस
भारत में जबसे डिजिटल इंडिया और जिओ का फ्री इंटरनेट आया है| भारत के युवाओं के लिए ऑनलाइन कोई भी काम करना बहुत ही आसान हो गया है| जैसे कि आधार कार्ड से पैसे निकालना और आधार कार्ड से पैसे निकालने का बिजनेस|
आधार कार्ड से पैसे (Aadhaar Card Money Withdraw) निकालना बहुत ही आसान है| आप आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की सहायता से कहीं से भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं| इसीलिए Janseva Kendra & दुकानदार आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा दे रहे हैं| दुकानदारों के पास थर्ड पार्टी कंपनियों का एप्लीकेशन होता है| जिसकी मदद से यह लोग आधार कार्ड से पैसे निकाल कर दे देते हैं|
आप खुद से अपने स्मार्टफोन की सहायता से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं| आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके किसी को भी आधार कार्ड से पैसे निकालने में मदद कर सकते हैं| यह सारी प्रक्रिया कैसे करनी है| इसके लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़िए| चलिए शुरू करते हैं|
Aadhaar Card se पैसे कैसे निकाले? क्या है पूरी प्रोसेस?
सबसे पहले आपका आधार कार्ड आपके बैंक के अकाउंट जुड़ा हुआ होना| चाहिए और आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए| आपके मन में यह विचार आता है कि, आखिर आधार कार्ड की सहायता से पैसे कैसे निकाले जाते हैं| आखिर Jansewa Kendra & दुकानदार आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल कर देता है| (Process of Money Withdraw by Aadhaar Card Number)
- सबसे पहले दुकानदार आपने कंप्यूटर में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को लगाता है|
- उसके बाद वह आपका आधार नंबर और आपका बैंक अकाउंट नंबर दिए गए सॉफ्टवेयर में Input Karta है|
- इसके बाद आपको अपनी उंगलियों को फिंगरप्रिंट स्कैनर पर रखना होता है|
- जैसे ही स्कैन सक्सेसफुल होता है आपके बैंक अकाउंट से जितना अमाउंट आप निकालना चाहते हैं| Utna अमाउंट निकल कर दुकानदार के अकाउंट में आ जाता है|
- फिर आपको दुकानदार वह Aadhaar Withdraw Money दे देता है|
इस तरह से किसी भी जनसेवा केंद्र या किसी भी मोबाइल शॉप में जाकर आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं| दुकानदार जब आपको पैसे निकाल कर देता है| तो उसको उस सॉफ्टवेयर कंपनी की तरफ से कमीशन मिल जाता है| इस तरह से दुकानदार काफी Commission कमा लेता है|
खुद से स्मार्टफोन की सहायता से कैसे आधार कार्ड से पैसे निकाले
आज मैं आपको बताऊंगा कि, आप खुद से अपने स्मार्टफोन की सहायता से कैसे आधार कार्ड से पैसे निकाल कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले आपको PayNearby ऐप्स में रजिस्ट्रेशन करना होगा| यह एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा| जहां पर आप को इस एप्स को इंस्टॉल करना है|
उसके बाद आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा| ताकि आप दूसरों के आधार कार्ड से पैसे निकाल पाए| रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यह कंपनी आप से करीब ₹1000 का रजिस्ट्रेशन फीस लेती है| जो कि केवल एक बार देना पड़ता है| इसके बाद आप इस एप्स के रजिस्टर कस्टमर हो जाते हैं| और आप किसी का भी आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं|
PayNearby ऐप्स में रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले PayNearby Application को डाउनलोड कर लीजिए| अब इसे ओपन करने पर आपको भाषा सेलेक्ट करनी है है| जैसे कि हिंदी या इंग्लिश| भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करना है|
अब आपको अपने यहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है| मोबाइल नंबर डालते ही नीचे की तरफ रजिस्टर का ग्रीन बटन आ जाएगा| इसको क्लिक कीजिए, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल का लोकेशन ईमेल और फोन की इंफॉर्मेशन देखने के लिए नीचे ग्रीन बटन को दबाना होगा|
Allow करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा| उस ओटीपी को एप्लीकेशन में दिए गए ओटीपी बॉक्स में डालिए| अब नीचे की तरफ सबमिट बटन को क्लिक कर दीजिए| अब PayNearby Android App में रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है|
अब दोबारा से एप्स को खोलिए और लॉगइन करिए| लॉग इन करने में आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी| जैसे यहां पर आईडी और पासवर्ड डालेंगे| PayNearby एप्स ओपन हो जाएगा| PayNearby एप्स ओपन होते ही आपको अपने शॉप का नाम या नीचे दिए गए कोई भी ऑप्शन में से कुछ भी सेलेक्ट करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है|
अब आपको रुपए ₹1000 की पेमेंट करनी होगी| जोकि PayNearby अकाउंट में रजिस्ट्रेशन फीस थी| ताकि आप दूसरों के आधार कार्ड से पैसे निकालने का बिजनेस Start Kar Paye. जैसे ही रु 1000 का पेमेंट पूरा करेंगे, पेनियरबाय (PayNearby) अकाउंट में आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा|
आप एक रजिस्टर दुकानदार बन जाएंगे| अब आप यह सभी तरह की सर्विस लोगों को दे पाएंगे, जैसे कि रिचार्ज, टिकट बुकिंग, किसी भी कार्ड के द्वारा पेमेंट, कोई भी बिल पेमेंट, आधार कार्ड से पैसे निकालना|
फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस
यह सभी तरह की सर्विस आप अपने दुकान के माध्यम से शुरू कर पाएंगे| अब आपको एक फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस खरीदना होगा| फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस, इसके लिए आपको कोई अलग से फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं है| आपको यहां पर सस्ते में ही फिंगर प्रिंट डिवाइस मिल जाएगी| आपको इसी एप्स पर Switch to All Service ऑप्शन पर क्लिक करना है|
वहां पर आपको Buy Device का ऑप्शन मिल जाएगा| उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कई तरह की फिंगरप्रिंट स्कैनर दिखने लगेंगे| यहां से आप फिंगरप्रिंट स्कैनर खरीद सकते हैं| जिसके लिए आपको पेमेंट करनी होगी|
जब आप इसके रजिस्टर्ड मेंबर बन गए होंगे| यानी कि आपने ₹1000 देकर इस एप्स पर रजिस्ट्रेशन कर लिया होगा| अब आपका पूरा PayNearby Registration Process कंप्लीट हो चुका है| अब आप दुकान से or घर से कहीं से भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं|
PayNearby App- Money Withdraw by Aadhaar Card Process
अब आपको पता होना चाहिए कि, आधार कार्ड से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस क्या होता है? सबसे पहले आपको पे नियर बाय एप्स में लॉगिन करना है|
अपने मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट डिवाइस को कनेक्ट करना है| जैसे ही आप एप्स को खोलेंगे, तो वहां पर दी गई सर्विस में आधार विड्रोल के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है| आपके सामने कई तरह के फिंगर प्रिंट डिवाइस खुल जाएंगे| जो भी फिंगर प्रिंट डिवाइस आपने मंगाया था| आप उसको सेलेक्ट कर लीजिए|
इसके बाद आपको किसी भी कस्टमर का Aadhaar Card Number और उसका बैंक अकाउंट नंबर के साथ कितना अमाउंट उसको निकालना है, यह डालना है|
साथ ही कस्टमर का आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी नीचे की तरफ भरना है| अब आप नीचे की तरफ दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए|
अब आप Fingerprint Scanner के बटन पर क्लिक करें| जिससे आपका फिंगर प्रिंट डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगा| और कस्टमर को की उंगलियों को फिंगरप्रिंट डिवाइस पर रखें| जैसे ही सक्सेसफुली कस्टमर का फिंगरप्रिंट मैच हो जाता है| यह ट्रांजैक्शन पूरी तरह से सक्सेसफुली पूरा हो जाएगा|
अब आप कस्टमर को उसका पैसा अपने पास से दे सकते हैं| और जितना पैसा आप दे रहे हैं, वह पैसा आपके PayNearby Account में आ चुका है| इस तरह से आप आधार कार्ड से पैसे निकालने का बिजनेस कर सकते हैं|
साथ ही आप इस एप्स की मदद से रिचार्ज, किसी भी तरह का बिल पेमेंट, किसी भी तरह का टिकट बुकिंग सर्विस भी कर सकते हैं| और महीने में अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते हैं| अगर पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी है| हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ें|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.