इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स & Mobile Phone की बैटरी लाइक कैसे बढ़ाए?

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स & Mobile Phone की बैटरीLife कैसे बढ़ाए? बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है| आपका मोबाइल बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है| आपका इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है| आज मैं आपको बताऊंगा आप मोबाइल & इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बैटरी की लाइफ को और लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं| आज जबकि बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजें आ रही है| आदमी के पास कम से कम 2 से 3 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स होता है| जिसमें बैटरी होती है|

हम चाहते हैं कि सुबह अगर हम Device Charge Kare तो रात तक हमारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल पूरी तरह से चल जाए| लेकिन बीच में जब बैटरी खत्म हो जाती है तो हमें काफी परेशानी का सामना करना होता है| ऐसा ही लैपटॉप के साथ भी होता है| लैपटॉप में भी बैटरी होती है| और Jab लैपटॉप new आता है उस समय उसकी बैटरी चलती है| समय के साथ लैपटॉप की बैटरी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है|

मैं आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं| जिसकी सहायता से आप अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं|

1. ना रखें ज्यादा ऐप्स

ज्यादा ऐप्स डाउनलोड ना करें| आप अपने मोबाइल में कम से कम ऐप्स रखिए| बहुत सारे ऐप्स बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए| अगर आपको महीने में एक एप्स से एक से दो बार काम लगता है तो, आप उसे डाउनलोड करके वह काम कर लीजिए और उसके बाद उस एप्स को डिलीट कर दीजिए| इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में काफी कम ऐप्स रखेंगे|

जो भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या लैपटॉप होता है| उसमें कम से कम सॉफ्टवेयर और Application रखने चाहिए| लंबे समय में काम आने वाले एप्स & सॉफ्टवेयर को ऑनइंस्टॉल करके रखना चाहिए| जितने ज्यादा सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन आप अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में रखेंगे| वह सभी बैटरी की क्षमता पर असर डालते हैं| बैकग्राउंड में यह सारे गैजेट ON रहते हैं और आपके बैटरी को कमजोर करते हैं|

2. डिवाइस में लोकेशन ट्रैकिंग को बंद

अपने डिवाइस में लोकेशन ट्रैकिंग को बंद कर दें| दोस्तों मोबाइल फोन और आईफोन में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं| जो की लोकेशन ट्रैकिंग का काम करते हैं| जैसे कि फेसबुक, गूगल, गूगल मैप और इसके अलावा काफी सारे एप्लीकेशन होते हैं, जोकि लोकेशन ट्रैकिंग का काम करते हैं| यह सभी बैकग्राउंड में लोकेशन ऑन रखते हैं| जिसकी वजह से मोबाइल फोन की बैटरी काफी जल्दी खत्म हो जाती है| अगर आपको कोई भी जरूरत ना हो तो आप हमेशा अपनी लोकेशन या जीपीएस को बंद रखें| इससे आपके बैटरी की लाइफ बढ़ेगी और आपका फोन भी ज्यादा चलेगा| आप अपने Gadgets की सेटिंग में जाकर जीपीएस सेटिंग, लोकेशन ट्रैकिंग सेटिंग को बंद कर सकते हैं|

3. डिस्प्ले ब्राइटनेस कम रखें

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की डिस्प्ले ब्राइटनेस कम रखें| किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में डिस्प्ले को हमेशा कम ब्राइटनेस पर रखना चाहिए| अगर हमें ज्यादा जरूरत नहीं है, तो हमेशा कम ब्राइटनेस करके रखें| ज्यादा ब्राइटनेस बैटरी को ज्यादा कंज्यूम करता है| कम ब्राइटनेस बैटरी को कम Consume करता है| अगर आप कोई भी मोबाइल डिवाइस या इलेक्ट्रॉनिक रखेंगे आपकी बैटरी की उम्र बढ़ जाएगी| साथ ही आपकी बैटरी लंबे समय तक आपका साथ देगी|

4. एप्लीकेशन अपडेट चार्जिंग के वक्त करें

हमेशा मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन अपडेट या तो चार्जिंग के वक्त करें या आपका फोन फुल चार्ज हो तो ही करें| मोबाइल एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन अपडेट के समय पूरा डिवाइस आपकी सबसे ज्यादा बैटरी को खर्च करता है| इसीलिए जब भी आप अपने डिवाइस को चार्जिंग में लगाएं| उस समय अपने एप्लीकेशन को अपडेट करें| ताकि आपकी बैटरी जल्दी से ना खत्म हो|

5. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गर्म

जब भी आपका फोन, कैमरा, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गर्म होती है या गर्मी में होती है| उस समय बैटरी बहुत ज्यादा यूज होती है| इसीलिए अपनी डिवाइस को हमेशा कम तापमान वाली जगह पर रखना चाहिए| इसके लिए आप अपने फोन को Heat Condition होने पर Kam इस्तेमाल करें| और अपने फोन को गर्मी वाले माहौल में बचा कर रखें|

6. फ्लाइट मोड पर कर देना

कभी-कभी हम ऐसी जगह पर चले जाते हैं, जहां पर मोबाइल Network आता जाता रहता है| जिसकी वजह से हमारी बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होती है| ऐसी जगह पर आपको अपना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फ्लाइट मोड पर कर देना चाहिए| जिससे आपका फोन एक तरह से बंद होगा और आपकी बैटरी कम खर्च होगी| जब भी आप नेटवर्क वाले एरिया में आ जाए| तो आप अपनी एयरोप्लेन मोड को डीएक्टिवेट कर ले| अब आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा|

यदि आप सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं| तो आपका जो इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स है उसकी उम्र बढ़ जाएगी और आपकी बैटरी भी बहुत ज्यादा बैकअप देगी| उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया|