Skip to content
Technsocial – हिंदी में जानकारी की No.1 साइट
  • सरकारी योजना
  • टेक्नोलॉजी
  • ब्लॉगिंग के बारे में
  • ऑनलाइन पैसा कमाए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

20 November 2021 by वंदना चौरसिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? अब एसबीआई में Online नया बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है| आप बिना बैंक जाए भी नया सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सर्विस अब काफी ज्यादा अच्छी हो गई है| आपको यहां पर वह सारी सुविधाएं मिल जाती है, जो आपको किसी बड़े प्राइवेट बैंक में मिलती थी| पहले जहां SBI पर खाता खुलवाना काफी ज्यादा कठिन होता था| हमेशा आपको बैंक में चक्कर लगाना पड़ता था|

देखा जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सभी बैंकों से बहुत ज्यादा है| जिसकी वजह से एसबीआई में खाता जल्दी से नहीं खुल पाता| लेकिन बैंक ने इस समस्या का हल निकाल लिया है| अब आप घर बैठे कहीं से ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन करा सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे|

आज मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं| इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिससे आपका ऑनलाइन सेविंग अकाउंट जल्दी खुल जाए|

एसबीआई सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए योग्यता

  • सबसे पहले आप यह जान लीजिए एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए क्या योग्यता होती है| जिसके नाम से अकाउंट खुलेगा वह इंडिया का होना चाहिए|
  • खाताधारक की उम्र 18 साल होनी चाहिए|
  • यादी खाताधारक नाबालिक है या कम उम्र है तो, उसके साथ उसके गार्जियन की डिटेल वाली डॉक्यूमेंट अकाउंट ओपनिंग में लगाई जाएगी|
  • जिसको भी खाता खोलना है उसके पास Valid इंडियन आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए| यह सभी डॉक्यूमेंट भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हो|

ऑनलाइन एसबीआई Saving अकाउंट ओपन

सबसे पहले आपको गूगल में एसबीआई सेविंग अकाउंट ऑनलाइन सर्च करना है| अब आपके सामने एसबीआई की ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग वेबसाइट आ जाएगी| इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है| यहां पर आपको न्यू अकाउंट ओपनिंग बटन पर क्लिक करना है|

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कुछ डिटेल डालनी है| आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा| अब आपको इस ओटीपी को इसी साइट पर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है| और सबमिट का बटन दबा देना है| एक नया पेज ओपन हो जाएगा| यह पेज बिल्कुल एसबीआई न्यू अकाउंट ओपनिंग Form ऑफलाइन की तरह दिखता है|

  • यहां पर आपको अपना नाम, करंट ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस डालना होगा|
  • इसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालनी होगी|
  • अब आपका कुछ डॉक्यूमेंट जानकारी देनी होगी| नीचे की तरफ आपको पैन कार्ड डिटेल यानी कि पैन कार्ड का नंबर डालना है|
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड डिटेल यानी आधार कार्ड का नंबर डालना है|
  • अब आप अपनी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लीजिए| सबसे पहले आपको अपनी स्टेट, फिर अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है| अब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट कर लीजिए|

नॉमिनी डिटेल

नीचे की तरफ आपको नॉमिनी डिटेल भरनी है| नॉमिनी डिटेल कैसे भरें? एसबीआई में नॉमिनी डिटेल भरने के लिए आपको ऐसे व्यक्ति का पूरी जानकारी देनी है| जिससे आप के बाद आपके अकाउंट की सारी धनराशि उस व्यक्ति को दे दी जाए|

कभी भी नॉमिनी काफी सोच समझकर बनाना चाहिए| नॉमिनी की डिटेल पूरी तरह से भरे| सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम, उसका आधार कार्ड नंबर और एड्रेस डालना है|

अब आपका SBI Online New Saving Account Form पूरी तरह से भरा जा चुका है| अब आप एसबीआई ऑनलाइन सेविंग अकाउंट का फॉर्म सबमिट कर सकते हैं| आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है|

SBI Online Saving फॉर्म डाउनलोड

अब आप का फॉर्म सबमिट हो चुका है और डाउनलोड के लिए पूरी तरह से तैयार है| सबसे पहले आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है| और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए|

  • फोटो वाली जगह पर अपनी एक फोटो लगाकर उस पर साइन कर दीजिए|
  • अब आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है| जहां पर एसबीआई अकाउंट ओपनिंग अधिकारी आपकी सारी डॉक्यूमेंट की जांच करेगा|
  • जब अकाउंट ओपनिंग एग्जीक्यूटिव आपके डॉक्यूमेंट की जान जांच कर लेगा| तब वह आपके इस फॉर्म को बैंक में जमा कर देगा और आपको एक रिसिप्ट मिल जाएगी|
  • अब आपको 1 दिन से 7 दिनों के वेट करना है| जैसे ही आपका बैंक अकाउंट ओपन हो गया| आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा|
  • अब आप बैंक जाकर अपना पासबुक और एटीएम कलेक्ट कर सकते हैं|

आपको हम बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको सिर्फ एक बार बैंक में अपने पूरे डॉक्यूमेंट और केवाईसी डीटेल्स लेकर जाना है| और आपका खाता खुल जाएगा| इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं| उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई है|

(Visited 1 times, 1 visits today)
technsocial author vandana chaurasiya
वंदना चौरसिया

Vandana Chaurasiya is the Author & Founder of Technsocial.com. She has also completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Digital Education & Woman Empowerment.

Categories Latest Tags bank account open kaise kare
Post navigation
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मैं ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
केनरा बैंक में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोलना आसान है

Recent Posts

  • Financial Freedom Achieve करने का सबसे सटीक तरीका
  • Debt क्या होता है और कितने प्रकार का होता है
  • जिओ बुक लैपटॉप स्पेसिफिकेशन और प्राइस न्यू बुक रिलीज डेट
  • अमन गुप्ता बायोग्राफी, इन्वेस्टमेंट & कैरियर | सार्क टैंक इंडिया जज फैमिली डिटेल
  • अनुपम मित्तल बायोग्राफी नेट बर्ड्स कैरियर और फैमिली डिटेल्स के बारे में शर्क टैंक इंडिया जज




Popular posts:

  • मीशो सेलर कैसे बने? मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं|
  • Kya Hoga Jab Postpaid SIM फेंक देते हैं बिना बिल जमा
  • फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने? Flipkart Seller…
  • How Much Age Require to Start a YouTube Channel?
  • VOOC Flash Charge क्या है? Oppo Technology
  • स्नैपडील सेलर कैसे बने? Seller Registration Process
  • My First YouTube Income | Received Adsense First Payment
  • Top 10 Game App to Earn Money गेम खेलकर पैसे कमाए
  • ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं| ई श्रम कार्ड…
  • स्टूडेंट ई-श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो भविष्य में…
  • हमारे बारे में
  • गोपनीयता नीति
  • डिस्क्लेमर
  • मेरा ब्लॉग सेटअप
  • डाउनलोड
© 2022 Technsocial - हिंदी में जानकारी की No.1 साइट • Built with GeneratePress