पीएफ निकालना काफी ज्यादा आसान है और सबसे ज्यादा परेशानी आती है पीएफ पासबुक को देखने में पीएफ पासबुक में 3 तरीके से पैसा जमा होता है पहला आपकी सैलरी से कटकर दूसरा आपकी कंपनी वाले जमा करते हैं तीसरा आप की पेंशन में जमा होता है आज हम जानेंगे पीएफ पासबुक मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप से कैसे 1 मिनट में डाउनलोड करें साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आपको अपनी पासबुक को किस तरीके से पढ़ना है अगर आपने कोई पीएफ क्लेम कर रखा है तो क्लेम कैसे चेक करेंगे यह भी इस वीडियो में बताया गया है ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देखें
(Visited 12 times, 1 visits today)

Vandana Chaurasiya is the Author & Founder of Technsocial.com. She has also completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Digital Education & Woman Empowerment.