भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम” और यह यह पांच लोग सोशल मीडिया के द्वारा खूब वायरल हुए

सोशल मीडिया इस समय किसी को भी वायरल कर सकता है| चाहे आप कुछ भी कर रहे हो चाहे आप कितनी भी छोटे या बड़े आदमी हो| कुछ सालों में आपने काफी सारी Social Media Viral Celebrities हस्तियों को देखा होगा| जो कि बहुत ही साधारण सी थी और इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो गई थी| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>यहां पर बहुत आम जिंदगी जी रहे लोग भी रातों रात वायरल हो जाते हैं और शोहरत के साथ-साथ पैसा भी कमाते हैं| इस समय सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम” काफी ज्यादा वायरल हो रहा है| और इस गाने को लेकर काफी सारी अच्छे सिंगर ने गाने बनाए, वीडियो बनाए हैं| यह गाना ओरिजिनल रूप से इंडिया में रहने वाले मूंगफली विक्रेता भुवनबादआयकर भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम” ने गाया है| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>आइए जानते हैं भुवनबादआयकर के बारे में और साथ ही जानेंगे चार और मशहूर हस्तियों के बारे में जो कि आम आदमी से खास आदमी बन गए सोशल मीडिया की वजह से-</p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:heading –>

<h2 id=”भ-वन-ब-दआयकर-कच-च-ब-द-म”>भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम” </h2>

<!– /wp:heading –>

<!– wp:paragraph –>

<p>भुवन बादआयकर (Bhuban Badyakar) इस समय सोशल मीडिया पर अपनी गाने कच्चा बादाम को लेकर तेजी से वायरल हो रहे हैं| अधिकांश बड़े सिंगर ने इस गाने पर रीमिक्स किया है और वीडियो बनाया है| आपको सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग इस गाने पर नाचते हुए मिल जाएंगे| भुवन बादआयकर वेस्ट बंगाल के बीरभूम जिले में “कुरालगुरी” गांव के रहने वाले हैं और यह अपनी साइकिल पर मूंगफली बेचने का काम करते हैं| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>साइकिल से यह गांव गांव जाकर रोज मूंगफली भेजते हैं| इस तरह से हर दिन इनको ₹300 से ₹400 कमाई हो जाती है| हालांकि जब यह “कच्चा बादाम”  बेचने जाते हैं| तो उस समय कच्चा बादाम से जुड़ा हुआ गाना गाते हैं ताकि लोगों को पता चल जाए कि मूंगफली बेचने वाला उनके गांव में आ चुका है| और इस तरह से काफी लोगों की भीड़ जुट जाती है और लोग मूंगफली खरीदते हैं| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम” 10 साल से मूंगफली बेचने का काम कर रहे हैं| और इस तरह से वह अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं| मूंगफली बेचने के दौरान वह काफी सुरीली तरह से कच्चा बादाम कहते हैं और गाना गाते हैं| जिससे लोग काफी खुश होते हैं और उनकी Mungfali बिक जाती हैं| इनके इसी तौर-तरीके को लोगों ने फोन से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया इस तरह से यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गए| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>भुवन बादआयकर “कच्चा बादाम”  मूंगफली विक्रेता इतना ज्यादा वायरल हो चुका है| कि काफी सारे जगहों से इसको ऑफर भी मिल रहे हैं बंगाल की काफी चर्चित शो सौरव गांगुली के शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन नाइन में भी उनको बुलाया गया है| देखते हैं आगे यह Safalta ki कितनी ऊंचाई ऊपर पहुंचते हैं| खैर कुछ भी हो इस बंदे को कुछ धन दौलत जरूर मिल गई जो कि भगवान की कृपा ह|</p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:heading –>

<h2 id=”डब-ब-अ-कल-viral-govind-dance”>डब्बू अंकल Viral Govind Dance</h2>

<!– /wp:heading –>

<!– wp:paragraph –>

<p>डब्बू अंकल सोशल मीडिया पर “संजीव श्रीवास्तव” इसी नाम से काफी ज्यादा मशहूर है| या गोविंदा स्टाइल में डांस करने के लिए दुनिया भर में मशहूर है हालांकि इनका असली नाम संजीव श्रीवास्तव है और यह एक कॉलेज में प्रोफेसर है| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>अपने पार्ट टाइम में डांसिंग के शौकीन है और मध्य प्रदेश के विदिशा में रहते हैं| जब भी ने मौका मिलता है यह अपना डांसिंग करना नहीं भूलते| 2018 में अपने रिश्तेदार की शादी में उन्होंने गोविंदा के गाने “आपके आ जाने से” सॉन्ग पर डांस किया था| जो कि काफी लोगों ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया था| उसके बाद वह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया और यह एक इंटरनेट संश्लेषण बन गए| इस तरह से संजीव श्रीवास्तव को नया नाम डब्बू अंकल से पहचान मिली और कई रियलिटी टीवी शो में इन्हें बुलाया गया है| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>खुद गोविंदा ने भी इनके साथ डांस किया है| अब इन्हें काफी सारे इवेंट्स में गेस्ट के रुप में भी बुलाया जाता है और यह एक Social Media Viral सुपरस्टार भी बन चुके हैं| हाल ही में इनका नया सॉन्ग “चाचा नाच” रिलीज हुआ है इसमें वह गायक बेनी दयाल के गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं| इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं| इस समय प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव प्रोफेसर से ज्यादा अपनी डांसिंग टैलेंट से नाम कमा रहे हैं| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:heading –>

<h2 id=”ढ-च-क-प-ज”>ढिंचैक पूजा </h2>

<!– /wp:heading –>

<!– wp:paragraph –>

<p>ढिंचैक पूजा यह नाम कौन नहीं जानता| अपनी उल्टे सीधे आड़े तिरछे रैप सॉन्ग और डांस की वजह से यह एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है| इनका एक फेमस यूट्यूब चैनल भी है और एक्टिंग भी करती हैं डांसिंग भी करती हैं और कोरियोग्राफी खुद ही करती हैं| हालांकि इनकी हर गाने पर इनको जमकर Troll किया जाता है और खूब मजाक उड़ाया जाता है| लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता| अगली बार आपको नया गाना देखने को मिल जाता है| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>हालांकि इनकी आवाज काफी ज्यादा अजीब है जिसकी वजह से लोगों को गाना काफी अजीब लगता है| अपने इसी टैलेंट की वजह से यह काफी ज्यादा मशहूर हो चुकी है और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी जाने का मौका मिल चुका है| ढिंचक पूजा का असली नाम पूजा जैन है और इनके काफी सारे सोंग्स यूट्यूब पर वायरल है| इनके सॉन्ग “स्वैग वाली टोपी” 2015 में वायरल हुई थी, “सेल्फी मैंने ले ली है यार” 2017 में वायरल हुई थी, “दारू” वायरल हुई थी, “दिलों का स्कूटर” 2017 में काफी ज्यादा वायरल हुई थी| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>हाल ही में इनका नया सॉन्ग “आई एम ए बाईकर” सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| इस गाने पर भी पूजा ढिंचैक पूजा न डांस किया है और कोरियोग्राफ किया है| यह भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:heading –>

<h2 id=”र-न-म-डल”>रानू मंडल </h2>

<!– /wp:heading –>

<!– wp:paragraph –>

<p>रानू मंडल को कौन नहीं जानता| रानू मंडल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित रही है और अधिकतर लोग इनके बारे में जानते हैं| रानू मंडल वेस्ट बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर भीख मांगने का काम करती थी| और रातों-रात काफी ज्यादा सोशल मीडिया स्टार बन गई| इन्होंने एक गाना गया था एक प्यार का नगमा है जो कि किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>वहां से यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया और लोग रानू मंडल की फैन हो गए| इस गाने को सुनकर काफी लोगों ने इन्हें पसंद किया और धीरे-धीरे इन्हें बॉलीवुड से भी काफी ज्यादा बुलावा आने लगा| एक टीवी रियलिटी शो में जज हिमेश रेशमिया से इनकी मुलाकात हुई और उन्होंने रानू मंडल का गाना “तेरी मेरी कहानी” रिलीज किया| जिसे लोगों ने काफी पसंद किया| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>एक टाइम ऐसा भी आया कि इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा हो गई और बॉलीवुड में काफी सारे गाने के मौके मिले कमाई भी लाखों में होने लगी| लेकिन कहते हैं ना कि शोहरत के साथ-साथ घमंड भी आ जाता है| जिससे कई सारे ऐसे किस्से हुए जिसे लोग इन से नफरत करने लगे इस तरह से धीरे-धीरे काम मिलना बंद हो गया| और रानू मंडल अपनी पुरानी जगह पर पहुंच गई| इस समय इनकी हालत पहले वाली हो गई है हालांकि अभी यह एक सोशल मीडिया और इंटरनेट सनसनी बनी हुई है| और इन्हें लोग अपने इवेंट्स पर गेस्ट के रुप में भी बुलाते हैं| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:heading –>

<h2 id=”सहद-व-dirdo”>सहदेव Dirdo </h2>

<!– /wp:heading –>

<!– wp:paragraph –>

<p>सहदेव Dirdo सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात सिंगिंग स्टार बन गया| यह एक छोटा बच्चा है जिसने “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” गाने की लिरिक्स को गाया है इंटरनेट पर वायरल हो गया| यह गाना स्कूल में उसके टीचर ने रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया| देखते ही देखते इस गाने को काफी ज्यादा लाइक और शेयर मिलने लगे| और यह गाना काफी ज्यादा फेमस हो गया| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>लोगों ने इसी गाने पर काफी सारा रीमिक्स गाना और वीडियो बनाया| धीरे-धीरे सहदेव Dirdo काफी फेमस हो गए या इतने फेमस हो गए कि बॉलीवुड के मशहूर रैप सिंगर बादशाह ने सहदेव के साथ कई सारे गाने भी रिकॉर्ड किए हैं| और यह सब गाने भी काफी ज्यादा वायरल हुए हैं| हाल ही में सहदेव को सड़क हादसे में गंभीर चोट आई थी| जिसके बाद उनका लंबा इलाज चला था| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>यहां तक कि छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बायोपिक में उनके बचपन का किरदार भी निभाने जा रहे हैं| अब सहदेव Dirdo के पास अपनी खुद की गाड़ी और घर भी है| और वह काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं इसके साथ-साथ हर जगह इवेंट्स में और सोंग्स के नए-नए ऑफर उन्हें मिल रहे हैं| मुख्यमंत्री से भी वह मिल चुके हैं| </p>

<!– /wp:paragraph –>

<!– wp:paragraph –>

<p>तो यह थे पांच ऐसे लोग जो हाल ही में सोशल मीडिया की वजह से इंटरनेट स्टार बन गए और आम लोग से खास लोग बन गए| उम्मीद है आपको या जानकारी अच्छी लगी होगी|</p>

<!– /wp:paragraph –>