एस एम एस का फुल फॉर्म क्या है What is S.M.S

एस एम एस फुल फॉर्म इन हिंदी| एस एम एस का फुल फॉर्म क्या है| S.M.S. का मतलब क्या होता है, और एस एम एस का पूरा नाम क्या है| s.m.s. कैसे भेजते हैं| आज हम जानेंगे इन सभी चीजों के बारे में, बहुत ही सिंपल सी चीज है| एक समय ऐसा भी था, जब काफी सारे लोग एसएमएस भेजते थे और इसके लिए अलग से रिचार्ज पैक भी होता था| इसके लिए काफी सारी रिचार्ज पैक होते थे और काफी लोग s.m.s. से ही चैटिंग करते थे| काफी सारे लोगों की यादें जुड़ी हुई है इस s.m.s. को लेकर| आज हम आपको बताएंगे एसएमएस के बारे में कुछ ऐसी रोमांचक बातें, जो आप पहले कभी नहीं जानते होंगे|

S.M.S. एक टेक्स्ट मैसेज होता है| जिसकी जगह पर आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, Wechat, Hi5, Telegram का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं| अब S.M.S. केवल बैंकिंग संबंधित कामों में ही भेजा जा रहा है| क्योंकि ज्यादातर लोग अब व्हाट्सएप टेलीग्राम का यूज कर रहे हैं| एस एम एस का पूरा नाम शार्ट मैसेजिंग सर्विस होता है| इसे हम एस एम एस कहते हैं| हिंदी में इसका मतलब संक्षिप्त संदेश सेवा भी कहा जाता है| शॉर्ट मैसेज सर्विस यानी कि s.m.s. किसने बनाया| टेक्स्ट मैसेज का आविष्कार किसने किया था| इसका आविष्कार सन 1984 में Friedhelm Hillibrand & Bernard Ghillebaert ने किया था|

सबसे पहले इस सर्विस को नोकिया कंपनी के मोबाइल में देखा गया| s.m.s. लिखने की कुछ सीमा होती है जैसे कि आप किसी को भी शार्ट मैसेज भेजना चाहते हैं, तो इसमें 160 कैरेक्टर ही लिख सकते हैं| अगर 160 से ज्यादा कैरेक्टर होता है तो s.m.s. दो भागों में बढ़ जाता है| यानी कि आपने देखा होगा पहले एक एसएमएस आता है फिर उसकी sath hee दूसरे s.m.s. में आती है| अगर आपने 320 Charactor का एक बड़ा सा s.m.s. लिखा है| तो यह दो बार में जाएगा| पहली बार में 160 कैरेक्टर और दूसरी बार में 160 Character, यह दो मैसेज में गिना जाता है| शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस यानी की संक्षिप्त संदेश सेवा का इस्तेमाल, हम अपने मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संदेश भेजने के लिए करते हैं| इसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति के पास भी मोबाइल होना बहुत ही जरूरी है|

जिओ का प्लान आने से पहले सभी लोग s.m.s. के लिए अलग से रिचार्ज करवाते थे| और उन्हें 200 s.m.s. भेजने की सुविधा मिल जाती थी| जब से जिओ आया है तब से आप s.m.s. फ्री में भेज सकते हैं| s.m.s. किसी भी छोटे से छोटे मोबाइल या बड़े से बड़े मोबाइल पर भेजा जा सकता है|

s.m.s. के फायदे

शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस के बहुत सारे फायदे हैं| अगर आप किसी व्यक्ति से कोई भी बात कहने में हिचकी रहे हैं, तो आप उसे s.m.s. के सहायता से मैसेज भेज सकते हैं| इस समय सभी कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस के साथ ग्राहकों को फ्री एसएमएस सुविधा दे रही है| टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन की जरूरत नहीं है| जब भी आप मोबाइल से s.m.s. भेजेंगे वह तुरंत ही सामने वाले को रिसीव हो जाएगा| अगर कोई आपको बार-बार परेशान कर रहा है, SMS करके तो आप उसका जवाब आई एम बिजी लिखकर भी दे सकते हैं| आज भी हम s.m.s. का काफी इस्तेमाल करते हैं| s.m.s. का इस्तेमाल जब भी हम सफर में होते हैं, तो कई बार हम कॉल पर बात नहीं कर पाते या आवाज साफ सुनाई नहीं देती| तो इस स्थिति में हम ऐसे मैसेज भेजते हैं|

किसी भी कंपनी संस्था को अगर बल्क में किसी को संदेश भेजना है, तो s.m.s. का सहारा लेती हैं| जैसे कि मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी, बैंक या कोई भी शिक्षण संस्थान एक बार में ही काफी सारे मैसेज आप कर सकते हैं| आपने देखा होगा कि जब भी स्वतंत्रता दिवस या कोई भी त्यौहार होता है, तो आपको आपके एरिया के नेताओं के काफी सारे एसएमएस आते हैं| यह मैसेज एक साथ काफी सारे लोगों को भेजे जाते हैं और ऐसा सिर्फ संभव है शार्ट मैसेजिंग सर्विस के इस्तेमाल से अगर आप को बैंक से कोई भी लेनदेन करना होता है तो हमेशा आपके मोबाइल पर एसएमएस आ जाता है, या किसी भी तरह का ओटीपी s.m.s. के द्वारा आता है| अगर आपको प्रमोशन करवाना हैं, कि काफी सारे मोबाइल नंबर पर आपके प्रोडक्ट की इंफॉर्मेशन पहुंचे तो आप एस एम एस का सहारा ले सकते हैं|

एस एम एस (SMS) और एम एम एस (MMS) में क्या अंतर है

एस एम एस का फुल फॉर्म शार्ट मैसेजिंग सर्विस (Short Massaging Service) होता है| एम एम एस का फुल फॉर्म मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस होता (Multimedia Massaging Service) है| s.m.s. में हम चीजों को टेक्स्ट में लिख कर भेजते हैं| इसके साथ आप कोई भी फोटो इमेज स्माइली नहीं भेज सकते और यह 160 कैरेक्टर का होता है| एस एम एम एस में हम मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस करते हैं| जिसमें हम फोटो, वीडियो या मीडिया फाइल भी भेज सकते हैं| एम एम एस का चार्ज काफी ज्यादा होता है और सभी मोबाइलों में m.m.s. मैसेज सपोर्ट नहीं करता|