राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय Raju Shrivastav Biography, Family & Net Worth

राजू श्रीवास्तव एक महान हास्य कलाकार थे| अभिनय की दुनिया में यह एक जाना पहचाना नाम था| आज हम जानेंगे राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय| Raju Shrivastav Biography, Family & Net Worth

राजू श्रीवास्तव का बायोग्राफी शिक्षा जन्म स्थान फिल्मी कैरियर परिवार उपलब्धियां और संपत्ति के बारे में हिंदी में जानकारी

राजू श्रीवास्तव का बायोग्राफी

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश कानपुर जिले में 24 दिसंबर 1963 को हुआ था| इनकी मृत्यु लंबे समय तक चले हृदय से संबंधित रोग के कारण हॉस्पिटल में 21 सितंबर 2022 को हुआ था| बचपन से ही राजू श्रीवास्तव की रूचि हास्य और व्यंग कलाकारों में थी| जीवन की छोटी मोटी व्यंग कलाकारी करते हुए, यह एक प्रसिद्ध कॉमेडियन के रूप में भारत में और विश्व में आगे निकल गए| जब भी कॉमेडी King India का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले हिंदी कलाकारों में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय (Raju Shrivastav Life Details) सभी लोग जानना चाहते हैं|

Raju Shrivastav

राजू श्रीवास्तव का 41 दिनों से दिल्ली के प्रसिद्ध एम्स हॉस्पिटल में हृदय रोग का इलाज चल रहा था| परंतु 21 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया| राजू श्रीवास्तव ने जीवन के 29 साल लोगों को हंसाने गुदगुदाने में लगा दिए|

राजू श्रीवास्तव का संक्षिप्त जीवन परिचय (Biography Raju Shrivastav)

नाम- राजू श्रीवास्तव उपनाम गजोधर भैया

कार्य- हास्य कलाकार बॉलीवुड में हास्य अभिनेता

जन्म स्थान- कानपुर उत्तर प्रदेश

जन्म तिथि- 24 दिसंबर 1963

मृत्यु- 21 सितंबर 2022

उम्र- 59 वर्ष

भारत में कॉमेडी धारावाहिक, फिल्म के लिए प्रसिद्ध, ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता और राजनीति में सक्रिय

पत्नी का नाम- शिखा श्रीवास्तव

सालाना आमदनी- 12 Crore

कुल संपत्ति- 22 करोड़

राजू श्रीवास्तव का आंखों का रंग- गहरा भूरा

बालों का रंग- काला

वजन- 70 किलोग्राम

लंबाई- 5 फीट 7 इंच

मृत्यु का कारण- दिल का दौरा

राशि- मकर

राष्ट्रीयता- भारतीय

पहली फिल्म- तेजाब 1988

पसंदीदा अभिनेता- अमिताभ बच्चन

कुल संपत्ति- 22 करोड़

राजू श्रीवास्तव बायोग्राफी इन हिंदी

राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को भारत के उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले में हुआ था| यह एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं| बचपन से ही इन्हें कविता और हास्य व्यंग करने का शौक था| आपने ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद यह मुंबई आ गए| मुंबई में यह अमिताभ बच्चन की आवाज की नकल करने के कारण काफी Famous हो गए, और इन्हें विभिन्न टीवी शो थिएटर और फिल्मों में काम मिलने लगा| इन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी काम किया|

यह ज्यादातर छोटे-मोटे दैनिक दिनचर्या से जुड़े हुए व्यंग करते हैं| जिसके कारण राजू श्रीवास्तव भारत के प्रसिद्ध कॉमेडियन बन गए| धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्मों में भी Comedy Actor अभिनेता के रूप में काम किया और राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के दौरान उन्हें नामांकित किया गया था| और उन्होंने इसके लिए बहुत ज्यादा प्रयास किया| स्वच्छ भारत के लिए उनका योगदान बहुत ज्यादा है|

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष भरा था| इनके पिता एक छोटे व्यापारी, और राजू श्रीवास्तव शुरुआत से ही छोटे-मोटे व्यंग किया करते थे| धीरे-धीरे उन्होंने प्रसिद्धि पाना शुरू किया और मुंबई में कैरियर की शुरुआत की| अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से यह काफी कुछ Famous Comedian हो गए और इन्हें टेलीविजन और थिएटर में काम मिल गया| The ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से इन्हें काफी ज्यादा खुशी मिली और बिग बॉस सीजन 3 में भी बुलाया गया था|

उन्होंने 1988 में तेजाब फिल्म में Acting किया| इसके बाद इन्होंने जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, ब्रदर्स जैसी फिल्मों में कॉमेडी कलाकार के रूप में काम किया| इसके अलावा बहुत सारी अनगिनत फिल्मों में उन्होंने काम किया है| साथ ही हिंदी क्षेत्रीय भाषाओं में इन्होंने बहुत काम किया है| कैरियर के प्रसिद्धि के दौरान उन्होंने राजनीति में भी काफी नाम कमाया| शुरुआत में उन्होंने समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश 2014 में चुनाव लड़ा| बाद में यह भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गए और राजनीति क्षेत्र में भी हमेशा अपना योगदान दिया|

राजू श्रीवास्तव का टीवी कैरियर

1994 में इन्होंने “देख भाई देख” टीवी धारावाहिक में काम किया

1998 में इन्होंने “शक्तिमान” धारावाहिक में काम किया

2009 में इन्होंने “बिग बॉस सीजन 3” में काम किया

2005 में इन्होंने “ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” कॉमेडी का महाकुंभ कॉमेडी सर्कस में भी काम किया

इसके अलावा इन्होंने बहुत सारे थिएटर और क्षेत्रीय भाषाओं के नाटकों में काम किया| इनका एक बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “राजू श्रीवास्तव” है| वहां पर भी यह हास्य और व्यंग से जुड़े हुए वीडियो अपलोड करते थे|

राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Shrivastav Family)

राजू श्रीवास्तव एक छोटे से मिडल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं| इनके पिताजी एक व्यापारी थे, जो कि एक छोटा व्यापार करते थे| इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है| इनकी कोई भी बहन नहीं है| एक बड़े भाई जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है| राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई| जिनसे इनके दो बच्चे हैं एक लड़के का नाम “आयुष्मान श्रीवास्तव” और बेटी का नाम “अंतरा श्रीवास्तव” है|

राजू श्रीवास्तव की फिल्मों का सफर (Raju Shrivastav Movie)

1988 तेजाब फिल्म

1989 मैने प्यार किया

1993 बाजीगर

1993 मिस्टर आजाद

1994 अभय

2001 आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

2002 वाह तेरा क्या कहना

2003 मैं प्रेम की दीवानी हूं

2006 विद्यार्थी द पावर ऑफ स्टूडेंट

2007 बिग ब्रदर

2007 मुंबई टू गोवा

2010 बारूद द फायर ऑफ ए लव स्टोरी

2010 भावनाओं को समझो

2017 टॉयलेट एक प्रेम कथा

2017 फिरंगी

राजू श्रीवास्तव की जीवन की उपलब्धियां

राजू श्रीवास्तव ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो को जीता था| जिसमें उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का खिताब दिया गया था|

राजू श्रीवास्तव ने अपनी पहली राजनीति समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ कर किया था| वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए नामांकित किया गया था|

व्यंग, हास्य और स्टैंड अप कॉमेडी को भारत में प्रसिद्ध बनाने के लिए राजू श्रीवास्तव का सबसे बड़ा योगदान रहा| किसी भी फिल्म, कॉमेडी शो, थिएटर में अगर राजू श्रीवास्तव काम करते हैं, तो वह अपने आप फेमस हो जाता है|

राजू श्रीवास्तव की संपत्ति (Raju Shrivastav Networth)

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में बेताज बादशाह थे| उन्होंने काफी सारी हिट फिल्मों में काम किया, इसके अलावा थिएटर, यूट्यूब चैनल पर काम किया है| इसके अलावा इन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से भी जाना जाता है| राजू श्रीवास्तव 22 करोड़ की संपत्ति रखते हैं| राजू श्रीवास्तव एक शो करने का 7 से 8 Lac लेते हैं| इन की सालाना कमाई करीब इस समय ₹100000000 थी| इनकी कुल संपत्ति ₹220000000 आंकी गई है|

राजू श्रीवास्तव का सोशल मीडिया लिंक

राजू श्रीवास्तव का (Raju Shrivastav Youtube Channel) यूट्यूब चैनल- Click Here

राजू श्रीवास्तव का फेसबुक पेज- Click Here

राजू श्रीवास्तव का इंस्टाग्राम पेज- Click Here

राजू श्रीवास्तव का ट्विटर अकाउंट- Click Here

_____________________

राजू श्रीवास्तव के जीवन से जुड़ी हुई कुछ रोचक और अनसुनी घटनाओं के बारे में जो शायद आपको ना पता हो| (Interesting Facts about Comedian Raju Shrivastav)–

Raju Srivastava के पिताजी एक व्यापारी और कवि भी थे| राजू श्रीवास्तव ने कपिल शर्मा के कॉमेडी नाइट विद कपिल में भी काम किया था|

राजू श्रीवास्तव की सबसे मशहूर भूमिका में एक गजोधर भैया की थी| गजोधर भैया इनकी नानी के यहां एक नई ( Hair Dresser) था| जिससे राजू श्रीवास्तव अपना बाल कटवाते थे, और उसी के नाम से उन्होंने कॉमेडी करनी शुरू की|

राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की नकल करने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है|

अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति 20 से 22 Crore है|

इसके अलावा उनके पास कई अच्छी गाड़ियां भी है जैसे कि इनोवा, ऑडी, बीएमडब्ल्यू

राजू श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन सिक्स में भी काम किया था|

2010 में राजू श्रीवास्तव को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक ना करने के लिए, पाकिस्तान से धमकी भरे फोन और चेतावनी दी गई थी|

राजू श्रीवास्तव एक प्रसिद्ध हास्य कलाकार, जिनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर जिले में हुआ था| और इनकी मृत्यु दिल की बीमारी से एम्स हॉस्पिटल, 21 सितंबर 2022 को हुआ था|

राजू श्रीवास्तव की मृत्यु का कारण (Raju Shrivastav Death)

राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किए गए|

10 अगस्त 2022 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था| करीब 1 महीने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान 21 सितंबर 2022 को भारतीय कॉमेडी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|

_______________________

राजू श्रीवास्तव भारत में क्यों फेमस है?

राजू श्रीवास्तव का भारत में उनकी कॉमेडी, हास्य व्यंग कलाकारी के लिए काफी ज्यादा फेमस है|

Raju Shrivastav एक शो का कितना लेते हैं?

राजू श्रीवास्तव किसी भी कॉमेडी शो का 7 से ₹800000 लेते हैं|

राजू श्रीवास्तव का जन्म कहां हुआ?

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 24 दिसंबर 1963 को हुआ था|