Top 5 मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स जो हर एक नए फोटोग्राफर को पता होना चाहिए

Top 5 मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स जो हर एक नए फोटोग्राफर को पता होना चाहिए| इस समय सभी के पास किसी ना किसी तरह से Mobile Phone Camera उपलब्ध रहता है,| चाहे वह स्माटफोन हो, चाहे वह DSLR कैमरा हो| हम किसी न किसी तरह से हर जगह फोटोग्राफी करते रहते हैं| लेकिन हमेशा हम महंगे कैमरे और स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, ताकि हमारी फोटो और वीडियो काफी अच्छी आई है| लेकिन कमाल होता है आपके फोटो खींचने के तरीके में|

top-5-mobile-photography-tips

एक सिंपल से मोबाइल फोन कैमरे से बहुत ही शानदार फोटो खींची जा सकती है, अगर आपको 5 बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स पता है तो| चलिए बात करते हैं इन ट्रिक्स के बारे में|

शानदार मोबाइल फोटोग्राफी के लिए 10 बेस्ट तरीके

1. अपने कैमरे के लेंस को साफ रखें

हमारे मोबाइल फोन पर अधिकतर कैमरे के ऊपर हमारा फिंगरप्रिंट लगा रहता है तथा धूल और गंदगी भी जमी हुई होती है| जिसकी वजह से फोटो खराब हो सकती है| कई बार कैमरे के लेंस पर हल्की सी धूल की परत लगी होती है, जिससे हमारा फोटो साफ नहीं आता और फोटो की क्वालिटी भी खराब हो जाती है| इसीलिए जितना हो सके फोटो खींचने से पहले अपने मोबाइल फोन को एक साफ कपड़े, साफ सूती कपड़े से साफ कर ले| अगर आपके पास यह कपड़ा मौजूद नहीं रहता, तो आप अपनी शर्ट या पेंट से भी इसको साफ कर सकते हैं|

2. टैप टू फोकस का इस्तेमाल करे और शानदार मोबाइल फोटो पाए

हर स्मार्टफोन कैमरे में फोकस का ऑप्शन दिया होता है| यह अधिकतर ऑटोफोकस पर होता है, जब भी आप कोई फोटो खींचे तो अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन पर बीच में जरूर क्लिक करें| इससे जो भी आप फोटो खींच रहे हैं वह काफी शानदार आएगी, और जो भी चीजें दिखाई दे रही है वह काफी क्लियर दिखेंगी| इसीलिए टेप टू फोकस का Camera Setting इस्तेमाल किया जाता है| आपने काफी सारे मोबाइल फोन में देखा होगा, जब आप फोटो खींचते हैं तो बीच में चौकोर या गोल सर्किल बन जाता है, या फोकस होता है| जिसके ऊपर टाप करना होता है| इसलिए आपकी मोबाइल फोटोग्राफी काफी अच्छी हो जाएगी|

3. मोबाइल फोन कैमरा सेटिंग एचडीआर फीचर्स का इस्तेमाल करें

आपने देखा, जब भी आप फोटो खींचते हैं, तो ऊपर स्क्रीन के ऊपर सेटिंग दिखाई देती है जिसमें एचडीआर ऑप्शन दिया होता है| जिससे आपका जो भी फोटो होता है वह काफी अच्छा क्लिक हो जाता है| जब भी तेज प्रकाश पड़ रहा होता है तो हम उस चीज की फोटो नहीं खींच पाते और वह फोटो थोड़ी सी Blur/Dark आती है| अगर हम एचडीआर सेटिंग को ऑन कर दें, तो कोई भी फोटो एकदम क्लियर आएगी| ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंधेरे और उजाले वाले एरिया को मोबाइल फोन कैमरा ठीक से कैप्चर नहीं कर पाते| इसीलिए ऐसी फोटो खींचने के लिए एचडीआर मोड का इस्तेमाल करना पड़ता है| एससीआर मोड ऑन होते ही कैमरा अच्छी तरह से कैप्चर कर लेता है|

4. मोबाइल फोटोग्राफी में बैकग्राउंड ब्लर

मोबाइल फोटोग्राफी में ब्लर बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| आपने काफी सारी फोटो देखी होगी जिसमें बैकग्राउंड ब्लर रहता है| तो जो भी ऑब्जेक्ट की हम फोटो खींच रहे होते हैं, वह काफी क्लियर दिखाई देती है| ऐसा लगता है कि जैसे फोटो डीएसएलआर कैमरे से खींची गई है| यह डीएसएलआर कैमरे वाला फीचर्स मोबाइल स्मार्टफोन में पोट्रेट मॉड कहलाता है| जब भी आप मोबाइल फोन के कैमरे में पोट्रेट मॉड को खोल लेते हैं, तो आप उससे ब्लर बैकग्राउंड वाला फोटोग्रेप्स खींच सकते हैं| यह एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो आपके फोटो में बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है, और आपकी इमेज और भी क्लियर दिखाई देती है| ऐसा लगता है कि आपने इसे किसी डीएसएलआर कैमरे से खींचा है| तो हमेशा मोबाइल फोन के पोट्रेट मॉड कैमरे को इस्तेमाल करें|

5. स्मार्टफोन कैमरे के एक्सपोजर स्लाइडर का इस्तेमाल करें

फोटो खींचने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज एक्स्पोज़र है| अगर आपका फोटो अच्छी तरह से एक्सपोज है तो फोटो कॉपी कमाल की आती है| किसी भी फोटो को खींचने के लिए ओवरएक्सपोज्ड या अंडरएक्सपोज्ड को कंट्रोल किया जाता है| कभी कभी आपने देखा होगा कि जो भी फोटो आप खींचने जाते हैं तो आपके मोबाइल फोन की Screen काफी ब्राइट लगती है| और जब आप थोड़ा सा अंधेरे में जाते हैं तो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन काफी डार्क हो जाती है, यानी कि अंधेरा छा जाता है| यह चीज मोबाइल में एक ऑप्शन होता है जिसे एक्सपोजर स्लाइडर कहते हैं| जब भी आप कैमरे की सेटिंग में जाएंगे तो आपको एक्स्पोज़र स्लाइडर दिखेगा| इसकी मदद से आप फोटो की एक्सपोजर को कंट्रोल कर सकते हैं| उम्मीद है यहां पर दी गई Top 5 मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स से, आप साधारण से दिखने वाले मोबाइल फोन कैमरे से एक अच्छी फोटो खींच लेंगे|