(प्लंबर (Plumber) क्या होता है और कैसे बने | Plumber की सैलरी और नौकरी के बारे में जानकारी)
पलंबर का काम जल निकासी पानी सीवेज जैसी मुख्य प्रणालियों को मरम्मत करना और बनाए रखना होता है साथ ही वाटर हीटर बॉयलर नालियों को खोलना जोड़ना और पाइप की मरम्मत से लेकर नई पाइपों को डालना भी प्लंपर का काम होता है किसी भी प्राइवेट और सरकारी कंपनी में प्लंबर के काम के कुछ नियम और कानून बने होते हैं जिनकी जानकारी एक अच्छे प्लंबर को होना चाहिए इसके लिए आप ट्रेनिंग कर सकते हैं साथ ही आईटीआई जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं इससे आपकी जानकारी अच्छी हो जाएगी
प्लंबर (Plumber) क्या है
पलंबर का काम किसी भी घर दफ्तर मकान दुकान या कोठी कारखाने में, किसी भी जल रिसाव से जुड़ी हुई समस्या, पानी की पाइपलाइन की फिटिंग मरम्मत और रखरखाव का काम करने का होता है| प्लंबर द्वारा सीवर लाइन नाले नाली घर के काम में आने वाले पाइपलाइन की फिटिंग मरम्मत और उससे जुड़ी हुई चीजों को सही करने का होता है| पलंबर का काम करने वाले काफी अच्छी सैलरी प्राप्त करते हैं तथा भारत सहित विभिन्न देशों में नौकरी कर सकते हैं| इसके लिए कम पढ़े लिखे लोग या ज्यादा पढ़े लिखे लोग हर तरह की लोगों की आवश्यकता होती है| इस काम में अगर आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है तो भी आप थोड़ा सा काम सीख कर इस काम की शुरुआत कर सकते हैं|
अगर आप इससे संबंधित उच्च डिग्री हासिल करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक अच्छी पोजीशन वाली प्लंबर की नौकरी मिलेगी| अगर आप भी प्लंबिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस जानकारी को जरूर पढ़ें| यहां पर प्लंबिंग के लिए कौन-कौन से कोर्स कहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं तथा कितनी सैलरी होती है सभी की जानकारी यहां पर मिलेगी| यदि आप भी एक प्लंबर बनना चाहते हैं तो संपूर्ण जानकारी के लिए पूरे पोस्ट को सही तरीके से पढ़ें|
पलंबर क्या होता है
प्लंबर वह व्यक्ति होता है, जो किसी भी कल कारखानों घर मकान दुकान सड़क या व्यावसायिक भवन में जल आपूर्ति और हिसाब से संबंधित पाइप लाइनों की फिटिंग और मरम्मत का काम करते हैं| सीवर लाइन नल की पाइप लाइन से संबंधित किसी भी तरह की काम को एक प्लंबर अच्छी तरह से करता है| एक प्लंबर का मुख्य कार्य आवासीय या व्यावसायिक जगह पर शुद्ध पानी पहुंचाने और क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को मरम्मत करना तथा नई पाइप लाइनों का बचाने का कार्य होता है| इसके बदले में प्लंबर को एक अच्छा खासा वेतन दिया जाता है| प्लंबर बनना बहुत आसान है इसके लिए ज्यादा पढ़े-लिखे होने की कोई जरूरत नहीं है| अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे हैं तो आपको और भी अच्छे वेतन वाली नौकरी प्लंबिंग लाइन में मिल जाएगी|
प्लंबर कैसे बने
पलंबर का काम एक हुनर का काम होता है, यह धीरे-धीरे आप सीख कर काफी अच्छे प्लंबर बन सकते हैं यहां पर कम पढ़े-लिखे लोग भी अच्छा पैसा कमा लेते हैं| अगर आपको ज्यादा पढ़ाई करनी है तो यहां पर आपको अच्छे वेतन के साथ एक अच्छी कंपनी में प्लंबिंग का काम मिलेगा| प्लंबर बनने के लिए किसी को भी वैसे तो शिक्षा की कोई जरूरत नहीं होती केवल ट्रेनिंग की जरूरत होती है, लेकिन फिर भी आज के समय में प्लंबर बनने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा के साथ अगर आप आईटीआई पास कर लेते हैं तो आपको एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी|
कई सारे प्राइवेट इंस्टिट्यूट शिक्षण संस्थान और कौशल विकास इंस्टीट्यूट में प्लंबर का काम सिखाया जाता है| जो 6 महीने से लेकर 2 सालों तक का अलग-अलग सर्टिफिकेशन कोर्स होता है| कोर्स Certificate मिलने के बाद आप ऐसी किसी भी कंपनी में जहां प्लंबिंग का काम किया जाता है, जैसे की पाइपलाइन की फिटिंग मरम्मत तो वहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं| शुरुआत में आपको हेल्पर योर ट्रेनिंग की नौकरी मिलेगी धीरे-धीरे ट्रेनिंग करके आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञ हो जाएंगे और आपको ज्यादा सैलरी मिलने लगेगी|
आप निम्नलिखित माध्यम से एक अच्छे प्लंबर बन सकते हैं-
- दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई संस्थान से एक या दो वर्ष का प्लंबर सर्टिफिकेशन कोर्स कीजिए
- किसी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्लंबर का कोर्स करके ट्रेनिंग लीजिए
- और किसी अच्छे प्लंबर कंपनी के साथ या पलंबर ठेकेदार के साथ मिलकर कार्य करिए
जहां पर आपको एक अच्छी सैलरी मिलेगी|
प्लंबर क्या करता है
पलंबर का निम्नलिखित मुख्य काम होता है- आवासीय और व्यावसायिक जगह पर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइनों की फिटिंग करना आवासीय या व्यावसायिक भवनों से अशुद्ध पानी की निकासी के लिए पाइप लाइटों की फिटिंग करना और नई पाइप लाइनों को बिछाना| प्राइवेट और सरकारी सीवर लाइन और नालों में उचित पानी के बहन के लिए नई पाइप लाइन बिछाना| किसी भी तरह की पाइप लाइन में टूट फूट या मरम्मत का कार्य करना|
पलंबर के लिए कौन-कौन से कैरियर है|
भारत सहित देश के विभिन्न कोनों में और विदेशों में प्लंबर के लिए काफी अच्छी नौकरियां हैं| जिसमें आपको एक अच्छा खासा वेतन मिल जाता है, जैसे कि किसी सिविल ठेकेदार और भवन निर्माण कंपनी में आप नौकरी कर सकते हैं| किसी अच्छे ठेकेदार के साथ मिलकर आप अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं| आप अपनी एक अलग कंपनी बनाकर या कुछ लोगों को लेकर खुद का ठेकेदारी शुरू कर सकते हैं| आईटीआई छात्र पॉलिटेक्निक और बीटेक जैसे कोर्स भी कर सकते हैं| ITI संस्थाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कर सकते हैं| प्लंबर के तौर पर आप सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में आसानी से कम कर सकते हैं|
प्लंबिंग का Training का काम भी आप बाद में कर सकते हैं| देश-विदेश में और विकसित देशों में स्किल्ड लेबर की अत्यधिक कमी होने के कारण भारत के लोगों की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है| जिसमें प्लंबर जैसे काम के लिए काफी अच्छी सैलरी मिलती है और डिमांड हमेशा बनी रहती है पलंबर से आप गल्फ कंट्री यूरोपियन कंट्री अमेरिका कनाडा में भी नौकरी कर सकते हैं और बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर आने वाली आईटीआई से जुड़ी हुई और प्लंबर से जुड़ी हुई नौकरियों पर अप्लाई करके भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| यहां पर Fresher से लेकर एक्सपीरियंस लोगों के लिए अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग नौकरियां निकलती रहती हैं| नौकरी की कभी भी कमी नहीं होती|
प्लंबर की सैलरी कितनी होती है
भारत में एक नई प्लंबर की सैलरी शुरुआत में करीब ₹10000 महीने से होती है| सभी अगर आप किसी ठेकेदार या प्राइवेट कंपनी के साथ काम करते हैं तो भी आपको ₹10000 आसानी से महीने का मिल जाता है, धीरे-धीरे आपकी काम और विशेषज्ञ के अनुसार आपका सैलरी बढ़ जाएगा| अगर आपकी एजुकेशन और सर्टिफिकेशन अच्छा होगा तो भी आपकी सैलरी धीरे-धीरे बढ़ जाएगी| बाद में आप अपना स्वयं का प्लंबर ठेकेदारी का काम भी स्टार्ट कर सकते हैं| इस तरह से एक प्लंबर काफी अच्छा काम है|
भारत में प्लंबर की आमदनी काफी ठीक है, लेकिन अगर आपको विदेश जाने का मौका मिल जाता है जैसे की खाड़ी कंट्री यूरोपियन कंट्री कनाडा अमेरिका तो आप एक इंजीनियर के बराबर सैलरी कम सकते हैं| लगभग नए लोगों के लिए विदेश में करीब आप 25000 से ₹30000 शुरुआत में सैलरी प्राप्त करेंगे| धीरे-धीरे विशेषज्ञ के अनुसार आपकी सैलरी डेढ़ से ₹200000 महीने भी हो जाती है| यह डिपेंड करता है आपके एक्सपीरियंस तजुर्बे और सर्टिफिकेशन पर|
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से हमने प्लंबर से जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको सही तरीके से दी है| प्लंबर एक बहुत ही अच्छा जब माना जाता है| यहां पर आप बिना पढ़े-लिखे भी नौकरी कर सकते हैं और काफी अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं| लेकिन आप में अगर पढ़ने का जज्बा है और सीखने की ललक है तो आप यहां पर लाखों रुपए कमा सकते हैं| साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स करके वह विदेशी भी जा सकता है| विदेश में भी अपना कैरियर बन सकता है| हमारी इस वेबसाइट पर आईटीआई से रिलेटेड काफी सारी जॉब वेकेंसी हर रोज अपडेट होती है| आप वहां पर भी अप्लाई करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| धन्यवाद
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.