How to Earn from Youtube यूट्यूब से कमाई सच या झूठ

काफी लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं| लेकिन उन्हें कोई अच्छा जरिया नहीं मिलता है| जहां से वह लगातार हर महीने Online इनकम कामआते रहे| आज मैं आपको बताऊंगा एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में| जहां से आप लगातार हर महीने अच्छी Online Income Earn कर सकते हैं| यहां तक कि आप इसको फुल टाइम जॉब और बिजनेस के रूप में भी ले सकते हैं|

पावरफुल वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब

जी हां मैं बात कर रहा हूं, सबसे पावरफुल वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब के बारे में| जहां से आप फ्री में हर महीने लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं| और यह पूरी तरह से हंड्रेड परसेंट सच है| अगर आप मेरे यूट्यूब चैनल Technsocial, MBAFactory, Desi Helper & Vandana Chaurasiya पर जाएंगे| तो आपको वहां पर काफी सारी वीडियो देखने को मिलेगी| हर वीडियो की शुरुआत में काफी सारे एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते होंगे|

यूट्यूब की कोई भी वीडियो देखेंगे, तो आपको ऐड दिखाई देगा| यानी कि यह वीडियो जिसने भी बनाया है, वह ऐड के द्वारा पैसे कमा रहा है| मेरा यूट्यूब चैनल भी इसी तरह से पैसे कमाता है| आज मैं आपको वह सब सारी चीजें बताऊंगा| ताकि आप हर महीने लाखों करोड़ों ऑनलाइन कमा सकते हैं| और अगर आपकी इच्छा हो, तो आप इसको फुल टाइम जॉब भी बना सकते हैं|

यूट्यूब से कमाई सच या झूठ

सबसे पहले मुझे आपका डाउट क्लियर करना है| काफी लोग यह समझते हैं, यूट्यूब से कोई कमाई नहीं होती| तो मैं आपको बता दूं| अगर आप यूट्यूब पर देखेंगे, तो बहुत बड़े-बड़े लोगों ने चैनल बना रखे हैं| यहां तक कि काफी सारी कंपनियों ने अपने यूट्यूब चैनल बना रखें हैं| बड़ी-बड़ी Bollywood, Hollywood हस्तियों, सेलिब्रिटी, टीचर, प्रोफेसर, ब्यूटीशियन, टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट ने अपने चैनल बना रखे हैं|

इसके अलावा आप देखेंगे, कि बड़ी-बड़ी मूवी कंपनियां, म्यूजिक कंपनियां, TV Serial प्रोडक्शन हाउस ने अपने अलग-अलग चैनल बना रखे हैं| इन चैनल के माध्यम से वह तरह तरह की वीडियो आपके लिए बनाते रहते हैं| जब भी आप इन वीडियो को देखते हो| तो वीडियो की शुरुआत में आपको Advertisement दिखाई देता है| कभी-कभी एडवर्टाइजमेंट वीडियो के बीच में और कभी-कभी लास्ट में भी दिखाई देता है|

एडवरटाइजमेंट कंपनियां यूट्यूब को पैसे देती है|

यह एडवरटाइजमेंट कंपनियां यूट्यूब को Advertisement Payment देती है| और यूट्यूब इस कमाई में से कुछ पैसे, यूट्यूब चैनल के ऑनर को देता है| जैसे कि मेरा चैनल Technsocial & Vandana Chaurasiya भी यूट्यूब से मोनेटाइज है| यानी कि मुझे भी हर महीने ऑनलाइन इनकम होती रहती है| यूट्यूब ऐसा इसलिए करता है, ताकि सभी चैनल के लोगों द्वारा अच्छा वीडियो बनाकर हमेशा डाला जाए| ताकि उसको लोग देखें और उससे कुछ सीखें| आपके आसपास भी काफी लोग ऐसे मिल जाएंगे| जोक यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं, और पैसे कमाते हैं|

यूट्यूब जो भी पैसे देता है वह इंडिया में इनकम टैक्स की कैटेगरी में आता है| यानी कि आपका जो भी पैसा यूट्यूब की तरफ से, आपके बैंक अकाउंट में आएगा| उस पर Indian गवर्नमेंट का टैक्स भी लगता है| अगर आप टैक्स की कैटेगरी में आते हैं, या आपकी इनकम टैक्स की कैटेगरी में आती है| तो यूट्यूब से पैसे कमाए जाते हैं, यह एक सच है|

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं

यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान और फ्री है| इसके लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट (GMAIL Account) होना चाहिए| जीमेल अकाउंट भी फ्री होता है| जीमेल अकाउंट की सहायता से आपको यूट्यूब वेबसाइट खोलनी है| और अपनी जीमेल अकाउंट से वहां पर लॉग इन करना है| आपको नया युटुब चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाएगा| जो कि बिल्कुल फ्री होता है|

जिस तरह से अपना जीमेल अकाउंट बनाया है, या जिस तरह से आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है| उसी तरह से आप अपना (New Youtube Channel Create) यूट्यूब चैनल बना सकते हैं| यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान और फ्री है| यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते| चैनल बनाने के बाद असली काम होता है| वहां पर वीडियो बनाकर अपलोड करना|

यूट्यूब वीडियो कैसे बनाए और अपलोड करें

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कुछ गाइडलाइंस है| जोकि यूट्यूब (Youtube Site) में सभी को बता रखी है| अगर आपको यूट्यूब की पूरी गाइडलाइन के बारे में जानना है| तो आप यूट्यूब गाइडलाइन वेबसाइट पर जा सकते हैं| यूट्यूब से वीडियो बनाकर आप पैसे तभी कमा सकते हैं| जब आपकी वीडियो में यह सब हो-

  • सबसे पहले आप की वीडियो ओरिजिनल होनी चाहिए|
  • आपकी वीडियो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं की गई होनी चाहिए|
  • आपकी वीडियो में कोई भी कॉपीराइट सॉन्ग नहीं होना चाहिए|
  • आप कॉपीराइट फ्री सोंग्स के लिए युटुब की ऑडियो लाइब्रेरी से सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं|
  • कोई भी इमेज & फोटो कॉपीराइट नहीं होना चाहिए| यानी कि किसी दूसरे का नहीं होना चाहिए|
  • आप अपनी ओरिजिनल वीडियो बना अपनी ओरिजिनल वीडियो में अपनी क्रिएटिविटी दिखाइए|

वीडियो बनाने के लिए काफी सारे फ्री एंड्राइड ऐप्स और iOS Mobile एप्स आते हैं| जो कि आपकी रिकॉर्ड की गई वीडियो को एडिट और प्रोड्यूस कर देंगे| यहां पर कुछ अच्छे वीडियो एडिटर की लिस्ट दी गई है| जो कि बिल्कुल फ्री है, और आप अपने मोबाइल में इसको डाउनलोड कर सकते हैं|

यूट्यूब वीडियो कैसे अपलोड करें

वीडियो पूरी तरह से बनने के बाद, आप इसको यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं| ध्यान रहे कि किसी भी वीडियो में, कोई भी आपत्तिजनक सामग्री ना हो| अगर ऐसा होता है, तो आपके चैनल और वीडियो दोनों को यूट्यूब (YOUTUBE Guidelines) डिलीट भी कर देगा| वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल, वेबसाइट में ओपन करना होगा| और अपनी लॉगिन आईडी से अपने चैनल को खोलिए| चैनल खोलने के बाद ऊपर की तरफ अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा| वहां पर क्लिक करके अपने वीडियो को अपलोड कीजिए| वीडियो को अपलोड करने के बारे में आप युटुब पर काफी सारे ट्यूटोरियल देख सकते हैं|

New Youtube चैनल को फेमस करना होगा

अब आपने यूट्यूब चैनल भी बना लिया, वीडियो भी अपलोड कर दी| लेकिन एक वीडियो पर कुछ नहीं होगा| आपको अपने इस चैनल को फेमस करना होगा| युटुब चैनल को बनाने के बाद आपको इस पर कंटिन्यू वीडियो (Videos Upload) डालना होगा| जिससे आपके Viewer यानी कि Youtube Subscriber बढ़ने लगेंगे| अगर आप की वीडियो अच्छी होगी, तो धीरे-धीरे लोग उसे देखने लगेंगे| अभी आपकी वीडियो पर View आने लगेंगे और आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे| यह दोनों चीज आपको अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई भी देने लगेगी|

जैसे कि अगर आप एजुकेशन वीडियो बनाते हैं, यानी कि मैथ के टीचर है और Math पढ़ाते हैं| तो आप मैथ पढ़ाते हुए खुद से वीडियो बनाइए या मैथ का फार्मूला बताते हुए खुद से वीडियो रिकॉर्ड कीजिए| यह आपका वीडियो ओरिजिनल बनेगा|

1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम

अब यूट्यूब का एक नियम है| जब यूट्यूब शुरू में आया था| तो कोई भी चैनल बना कर वीडियो अपलोड करके, पैसे कमाने लगता था| धीरे-धीरे यूट्यूब में काफी सारे नियम आगे| इस समय अगर आप यूट्यूब चैनल बनाते हैं, तो उससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम भी पूरा करना होगा|

यूट्यूब चैनल को कैसे मोनेटाइज करें

यूट्यूब चैनल को कैसे मोनेटाइज करें और कैसे पैसे कमाए| यूट्यूब चैनल से पैसे कब तक कमाए जाते हैं, जैसे ही 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होगा| यूट्यूब की तरफ से आपको मेल आ जाएगा| मेल नहीं आता है, तो भी आप अपने यूट्यूब चैनल को खोलेंगे| तो वहां से आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का ऑप्शन दिखाई देगा| New Youtube Channel Monetize करने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा| जो कि आपके Same जीमेल Account के द्वारा हो जाएगा| गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री और आसान है|

गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बाद, आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे| यानी कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट दिखाई देने लगेगा| एडवर्टाइजमेंट दिखाई देने का मतलब यह होता है कि, अब आपके यूट्यूब चैनल से आपको हर महीने इनकम होने लगेंगे| शुरुआत में सब्सक्राइब कम होने और वीडियो भी कम होने के कारण कम इनकम होती है| लेकिन धीरे-धीरे जब आप वीडियो डालते रहते हैं, तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ते हैं और आपके वीडियो View भी बढ़ जाता है| जिससे आपकी हर महीने की इनकम भी बढ़ जाती है|

Income from Affiliate & Products Review

अगर आप यूट्यूब पर फेमस हो जाते हैं| तो काफी सारी कंपनियां आपको अपना प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए देती है| जिसके बदले में वह आपको प्रोडक्ट और पैसे दोनों देती हैं| यह आपकी दूसरी Online Earning का रास्ता खुल जाता है| इस तरह से जो भी फेमस Youtuber है, वह यूट्यूब से काफी ज्यादा कमाई करते हैं| अब आपको अपने यूट्यूब चैनल को और अच्छा वीडियो बनाकर डालना है, और ज्यादा फेमस करना है| अब आप अपने यूट्यूब चैनल से गूगल ऐडसेंस की मदद से भी पैसे कमाएंगे| और काफी सारा पेड़ एडवर्टाइजमेंट, Paid Review & अनबॉक्सिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं|

यूट्यूब चैनल को फेमस कैसे करें और चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर कैसे लाएं

अब आपका चैनल काफी ज्यादा ग्रोथ पकड़ चुका है, यानी कि आपको लोग जानने लगे हैं| लेकिन आपको पहले से भी अच्छी वीडियो बनानी होगी, और साथ ही अच्छी वीडियो एडिटिंग भी करनी होगी| इसके साथ ही आपको अपने यूट्यूब चैनल पर नए और लेटेस्ट कंटेंट वाले वीडियो भी डालने होंगे| जिससे जो भी आपके वीडियो को एक बार देखें, आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें|

वह आपकी वीडियो को देखकर इतना इंप्रेस होना चाहिए| कि वह बार-बार आती आपकी नई पुरानी वीडियो हमेशा देखता रहे| इस तरह से सब्सक्राइब और बढ़ते जाएंगे और आपकी वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी होती जाएगी| जिसकी वजह से आपको काफी सारी कंपनियों से (Affiliate & Paid) एडवर्टाइजमेंट भी मिलने लगे| साथ ही आप की नई और पुरानी सभी वीडियो पर वॉच टाइम भी बढ़ जाएगा|

चैनल जितना फेमस होता जाएगा, आपके ऑनलाइन इनकम बढ़ती जाएगी| उम्मीद है आपको यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आया होगा| इस पोस्ट के माध्यम से आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे| उम्मीद है आप एक नया यूट्यूब चैनल बनाएंगे और जल्दी से जल्दी Online Earning करना स्टार्ट कर देंगे|