जब आप कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं| किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से Toh कभी आपने सोचा है कि इस पर प्रोडक्ट जो आपको मिलता है| वह कौन लोग Products सेल करते हैं|
बहुत सारे लोग यह जानते हैं कि यह ऐमजॉन कि अगर साइट है तो Amazon कंपनी यह सारे प्रोडक्ट सेल करती है| लेकिन आपको नहीं पता होगा कि ऐमजॉन कुछ भी सेल नहीं करता| यहां पर काफी सारे सेलर होते हैं जो Amazon की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं और आपके लिए प्राइस तय करते हैं| आप ऐमजॉन की साइट पर जाकर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं| तो बेचने वाला भी ऐमजॉन नहीं है और खरीदने वाला भी ऐमजॉन नहीं है| आज मैं आपको बताऊंगा कि ऐमजॉन की साइट पर आप अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे किस तरह से बेच सकते हैं क्या प्रॉफिट होता है? यह सारी चीजें मैं आपको बताने वाला हूं| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग टेक न सोशल ब्लॉग में आपका स्वागत है|
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5
दोस्तों सबसे पहले तो आपके पास प्रोडक्ट होना चाहिए या किसी दूसरी कंपनी से आप प्रोडक्ट Bulk में खरीद लीजिए वहां से ऑथराइजेशन लेटर लेना पड़ेगा बेचने के लिए ऑनलाइन| अब बारी आती है अमेजन डॉट कॉम Par Seller Banne की| अमेजन डॉट कॉम पर जब वेबसाइट खोलते हैं कंप्यूटर पर तो आपको एक जगह पर सेल करने का टाइटल दिखता है| आपको करना है उस पर क्लिक जिससे सेलर वाला पेज खुल जाएगा| आपको अमेजन पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कई सारे क्राइटेरिया से गुजरना पड़ेगा| जिसमें सबसे पहले है आपके पास कोई वैलिड बिजनेस प्रूफ या लाइसेंस होना चाहिए| अगर आप इंडिया में अप्लाई कर रहे हैं| तो आपके पास जीएसटी नंबर होना बहुत ही जरूरी है| आज के समय में दूसरी चीज हो गई आपके पास प्रोडक्ट होना चाहिए| यूनिक प्रोडक्ट्स होना चाहिए| तीसरी चीज हो गई कि आपके पास थोड़ी सी ऑनलाइन Seller Banne Ki की नॉलेज होनी चाहिए| जो आपको इस तरह के Blog पढ़ कर आ जाएगी| अब बात करते हैं कि वहां पर कैसे अप्लाई करना है|
Technsocial Video
SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR
तो दोस्तों आपको Seller पेज को ओपन करना है| सेलर पेज पर काफी सारी इनफार्मेशन आपको Feed करनी है जिसमें मेजर चीज यह है जीएसटी नंबर होना चाहिए| आपका पैन कार्ड, यह सारी चीजें होनी चाहिए| बिजनेस का क्या नाम है| आप किस नाम से बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं| फर्म का नाम क्या है| इसके अलावा अपने प्रोडक्ट किस कैटेगरी में बेचना हैं? क्या यूनिक प्रोडक्ट है? यह सारी चीजें इंफॉर्मेशन Fill Karni होगी| उसके बाद अमेजॉन Par सम्मिट कर दीजिए| सबमिट करने के 24 Hours में या जब भी इनको टाइम मिलता है| इनके सेल्स डिपार्टमेंट से कोई ना कोई आपको फोन करेगा और आपको आगे की सारी प्रक्रिया की जानकारी देगा और आपकी सहायता करेगा| जब यह सारी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी उसके बाद आपका प्रोडक्ट अमेजॉन पर कोई भी सर्च करके देख सकता है| खरीद सकता है| ऑर्डर कर सकता है| इस तरह से जितना भी सामान आपका बिकेगा आपको उस पर प्रॉफिट मिलता रहेगा|
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने? Flipkart Seller रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अमेजॉन सेलर कैसे बने? Amazon Seller अकाउंट कैसे बनाएं
मीशो सेलर कैसे बने? मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं|
दोस्तों यहां पर आपके प्रॉफिट में से छोटा सा एक हिस्सा अमेजन भी कमीशन के रूप में लेगा| जितना भी आपका प्रोडक्ट Sell Hota Hai है और अगर आपका प्रोडक्ट नहीं बिकता तो आपको कोई भी कमीशन नहीं देना पड़ेगा| तो इस तरह से आप शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं| अगर आप इस तरह की वीडियो देखना चाहते हैं| तो आप मेरे युटुब चैनल Tech N Social पर देख सकते हैं जाकर और सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा| तो दोस्तों यह ब्लॉग आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें जिससे आपको इस तरह की और भी पोस्ट हमेशा मिलती रहे पढ़ने को| थैंक यू दोस्तों|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.