दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि व्हाट्सएप (WhatsApp Chat Massanger) कितना फेमस मैसेंजर एप्स है| लेकिन अभी इसका आपने एक सिंपल White मोड ही देखा था| आने वाले टाइम में इसमें आप एक WhatsApp डार्क मोड भी देखेंगे| यह सब जल्दी ही आपके व्हाट्सएप मैसेंजर एप्स में देखने को यह (WhatsApp New Feature) फीचर्स मिल जाएगा| अभी अभी जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप के जितने भी Beta टेस्टर यूजर है, उन्होंने Whatsapp डार्क मोड अपने व्हाट्सएप में Dekha है| और काफी सारी न्यूज़ वेबसाइट इस चीज की पुष्टि Leaks कर चुके हैं|
व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने मैसेंजर चैटिंग एप्स में डार्क मोड लाने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रहा है| तो जल्दी ही आपको व्हाट्सएप मैसेंजर में डार्क मोड देखने को मिलेगा| Dark Mode होता क्या है? दोस्तों तो मैं बता दूं अभी जो आप व्हाट्सएप Chat यूज कर रहे हैं| उसमें आपको सारी चीजें व्हाइट बैकग्राउंड एकदम सिंपल लाइटिंग Vali दिखती है| लेकिन डार्क मोड Feature में क्या हो जाता है कि डार्क मोड में आपको सारी चीजें डार्क yani ब्लैक बैकग्राउंड हो जाएगा| तो यह वाला Whatsapp फीचर जल्दी ही आप देखेंगे| इसके साथ ही आपको एक और Whatsapp New Feature देखने को मिलेगा| व्हाट्सएप आपको पता ही है सभी के स्मार्टफोन में यह वाला Chat Massanger ऐप्स जरूर होता है|
Technsocial Video
व्हाट्सएप को जब से फेसबुक ने खरीद लिया है तब से इस एप्स की Instaling aur Popularity ग्रोथ और बढ़ गई है| अब काफी सारी चीजे फेसबुक Isme बदलाव कर रहा है| जो जल्द ही आप काफी Sare New फीचर्स Aap Ko देखने को मिल जाएंगे| जैसे अभी पिछली बार आपने देखा था Whatsapp Privacy & सिक्योरिटी फीचर में काफी चेंज देखने को मिले थे| और अभी व्हाट्सएप में काफी समय पहले जितने भी Fake Ya Forwarded इमेज Atte Thee उसके लिए भी काफी New चेंज किए हैं| Ab Fake Photo Aur Massage पर फॉरवर्ड लिखा हुआ आता है| जिससे आपको पता चल जाता है कि यह फेक Massage है और काफी जगह यह मैसेज भेजा जा रहा है काफी लोग इस मैसेज को फॉरवर्ड कर रहे हैं तो इससे आपको पता चल जाता है| क्या चीज़ फेक न्यूज़ है, क्या फेक फोटोग्राफ्स है| यह सारे बदलाव अभी व्हाट्सएप पर हो चुके हैं|
Amazon Product Purchase Link-
Mi Band 3 (Black): https://amzn.to/2TPLo6j
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5
SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR
अभी Whatsapp Dark Mode aur फिंगरप्रिंट Lock को भी लांच करने के बारे में सोच रहा है| जैसा कि काफी सारी वेबसाइट दावा कर रहे हैं| तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट Lock Unlock फीचर मिल सकता है, जो अभी केवल बीटा टेस्टर को टेस्टिंग के लिए मिल रहा है| टेस्टिंग खत्म होने के बाद शायद यह वाला ऑप्शन आपके New Whatsapp Massanger App में भी आ जाए|
तो दोस्तों इसमें आप Setting के अंदर अकाउंट में जाकर Fir प्राइवेसी के अंदर आपको फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन मिल जाएगा| आप अपने व्हाट्सएप Chat में लॉक लगाकर रख सकते हैं| आपको अलग से कोई भी लॉक वाला ऐप्स नहीं डाउनलोड करना| यह सारा चीज आपके व्हाट्सएप Mei खुद ही खुद हो जाएगा| यहां पर आप Fingerprint Lock Unlock टाइम सेट कर सकते हैं| कि अगर आप अपने व्हाट्सएप को 1 मिनट, 10 मिनट या 30 मिनट पर Lock Unlock Karna चाहते हैं| Toh ऑटोमेटिक लॉक लग जाए| तो यह चीजें aap Whatsapp सेटिंग se कर सकते हैं|
जिससे क्या हुआ कि आपने जैसे ही व्हाट्सएप यूज़ किया लास्ट बार, उसके 30 मिनट बाद या 1 मिनट बाद व्हाट्सएप लॉक हो जायेगा| दोबारा कोई Bhi चैट करने के लिए या कोई मैसेज सेंड करने के लिए, जब Aap व्हाट्सएप पर क्लिक Karenge तो उसे फिंगरप्रिंट से अनलॉक करना पड़ेगा taab यह wala ऑप्शन आ जाता है| तो यह सभी यूजर्स के लिए काफी अच्छा होगा| तो दोस्तों इंतजार कीजिए व्हाट्सएप के नए Features अपडेट के लिए| इस तरह की Latest पोस्ट पढ़ने के लिए aap हमारी वेबसाइट को और इस पोस्ट को जरूर शेयर करें| अगर आप यूट्यूब पर Tech & Unboxing वीडियो देखना चाहते हैं, तो आप हमारे Technsocial YouTube Channel Par देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.