ऑनलाइन अर्निंग करने का हर किसी का सपना होता है जिसको थोड़ा बहुत भी इंटरनेट का शौक हो Par यह इतनी आसान नहीं होती है| काफी सारे लोग ऐसा कहते हैं पर मैं नहीं कहता| Bus Keval यह एक दूसरी इंडस्ट्री जैसी होती है वैसा ही है| यह भी एक इंडस्ट्रीज जहां पूरी डेडीकेशन से काम करना पड़ता है|
अगर आपको ऑनलाइन इनकम अर्निंग करनी है तो| अगर आप सभी as A Hobby Ke तौर पर करना चाहते हैं| तो Yaha आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग Tech N सोशल ब्लॉग (Technsocial Blog) में आपका स्वागत है| दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा यूट्यूब को फुल टाइम Ya पार्ट टाइम कैसे स्टार्ट करना चाहिए| अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो 2 Batein हो सकती हैं या तो आप वीडियो शेयरिंग Karke Paise Kamana चाहते हैं या आप अपनी हॉबी के तौर पर शौक के तौर पर फेमस होने के लिए वीडियो बनाते हैं| अगर आप फेमस होने के लिए वीडियो बनाते हैं तो आप ऐसे ही बनाते रहिए और अगर आप पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं| तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए|
Technsocial Video
ऑनलाइन इनकम कभी भी फुल टाइम स्टार्ट जल्दी से नहीं करना चाहिए चाहे वह ब्लॉग हो चाहे वह यूट्यूब| क्योंकि यहां पर सक्सेस का कोई फार्मूला नहीं है| और आपको पता नहीं है या किसी को भी पता नहीं होता कि आप कब Income Earning करेंगे| Kab आपकी अर्निंग बंद हो जाएगी? इसीलिए इसको स्टार्ट Part Time करना चाहिए जिससे आपकी मैन इनकम जहां से भी हो रही है वह आती रहे और आपका घर और आपका खर्चा चलता रहे| इसके अलावा आप इसे पार्ट टाइम स्टार्ट कीजिए बहुत सारे फायदे हैं| जैसे कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो भी गलतियां करेंगे उससे आपको सीखने को मिलेगा और थोड़ी बहुत इनकम जल्दी से स्टार्ट होगी| जिससे आपका थोड़ा थोड़ा खर्चा यहां से चलता रहेगा और उसके बाद आप अपना मैन काम छोड़ सकते हैं और यहां एज ए फुल टाइम Youtube Channel स्टार्ट कर सकते हैं| क्योंकि तब तक आपको काफी नॉलेज हो चुकी होगी| जिससे अगर आप फुल टाइम लगेंगे तो आपकी जो थोड़ी बहुत इनकम है वह एक अच्छी खासी इनकम में Badal जाएगी|
पर मेरा सजेशन यही है कि आप इसे कभी फुल टाइम ना करें क्योंकि यह प्लेटफार्म Technology Par Nirbhar हैं Jab Technology पुरानी हो जाती है और यह बंद हो जाते हैं| Isse आप को बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा| तो इसीलिए Part टाइम करिए| Aap ऐसा कर सकते हैं कि इसमें आप वीकली एक-दो दिन फुल टाइम काम कर सकते हैं छुट्टी के दिनों में या नाइट के टाइम पर जिससे आपको अच्छी इनकम होती रहेगी| यहां इनकम Kai तरीके से करते हैं| सबसे पहले तो गूगल ऐडसेंस से AD लेकर आ सकते हैं उसके बाद आती है बारी Affiliates Ya Paid मार्केटिंग की जिसमें आप किसी भी कंपनी से पैसे लेकर उसके प्रोडक्ट का रिव्यू अनबॉक्सिंग सकते हैं| एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं| Paid एडवर्टाइजमेंट से भी आप युटुब में कमा सकते हैं|
आपका चैनल जितना ज्यादा Grow करेगा जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उतना ही आपको अर्निंग बढ़ती जाएगी| Tab आप इसे चाहे तो फुल टाइम में भी कन्वर्ट कर सकते हैं| उस टाइम पर क्योंकि तब तक आप इतने जानकार Ho Jayenge कि आप अपना बैकअप कुछ ना कुछ बना लेंगे| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसको ज्यादा Se Jayda शेयर करें| जिससे और भी लोग इस चीज का फायदा ले सके और और मेरा भी मोटिवेशन बना रहे| यूट्यूब से रिलेटेड वीडियो देखना चाहते हैं तो आप मेरे टेक चैनल टेकन सोशल (Tech N Social) पर जाकर देख सकते हैं और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिए| Dosto कमेंट करके बताइए कि आपको यह ब्लॉग कैसा लगा| थैंक यू दोस्तों|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.