दोस्तों आपने जब भी स्मार्टफोन Use Karne ki शुरुआत की थी और काफी लोग स्मार्टफोन लेते थे तो उस समय सोनी कंपनी के स्मार्टफोन की धूम मची हुई थी| Sony Mobile/ Smartphone अपनी पिक्चर क्वालिटी और म्यूजिक के लिए काफी फेमस था| Sony Smartphone की फोनों में काफी अच्छा साउंड सिस्टम होता था और स्पेसिफिकेशन हमेशा अच्छी होती थी| उस समय पर सोनी के फोन काफी महंगे होते थे और काफी अच्छे होते थे, काफी यूनिक Bhi होते थे| लेकिन काफी समय से सोनी (Sony Smartphone) के फोन आपको मार्केट में देखने को नहीं मिल रहे होंगे, Kuki Sony withdraw Smartphone Business from India Fact| इसका लैपटॉप का मार्केट तो लगभग खत्म ही हो गया है| लेकिन इस ke स्मार्टफोन भी आपको अब देखने को नहीं मिल रहे हैं, थोड़ी बहुत स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं जो किसी मीडिया लाइमलाइट में नहीं होते या आपको पता नहीं चलता|
तो दोस्तों अब मैं आपको बता दूं Sony Mobile फोन आते तो है लेकिन ज्यादा फेमस नहीं है, मार्केटिंग नहीं है और सही से मीडिया स्ट्रेटजी नहीं है| अब सोनी के ग्लोबल सीईओ उन्होंने अभी इंडिया से और काफी सारी कंट्री ओं से सोनी का स्मार्टफोन को खत्म करने का मन बना लिया है, साथ ही काफी सारी कंट्री है जहां वह अपने स्मार्टफोन Business बंद कर रहे हैं| Inme ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, कैनेडा, मैक्सिको Aur इंडिया Se स्मार्टफोन बिजनेस खत्म कर रहे हैं| लेकिन पूरी दुनिया से यह स्मार्टफोन बिजनेस खत्म नहीं कर रहे अब इनका मोटो Focus यह है कि यह केवल जापान, ताइवान, यूरोप और हांगकांग में अपने स्मार्टफोन बिजनेस को दोबारा से Establish करेंगे और इन्हीं चार पांच जगहों पर फोकस करेंगे|
इसके बाद जब Sony Smartphone Ko यहां से रिजल्ट दोबारा मिलेगा तब यह पूरे वर्ल्ड में दोबारा से इसको भी Reलॉन्चिंग करेंगे| अभी इनका फोकस इन चार जगह पर ही रहेगा, क्योंकि जो अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मैक्सिको, मिडिल ईस्ट में Sony फोन की जो सप्लाई होती थी वह चाइना की बीजिंग शहर में जो इनका प्लांट है वहां से सप्लाई होती थी| तो अब इन कंट्री ओं में यह लोग अपना बिजनेस बंद Karne Ke साथ ही बीजिंग का Manufecturing Unit प्लांट है वह भी बंद कर रहे हैं|
Sony Smartphone फोकस कुछ जगहों/ Country पर कर रहे हैं ताकि फिर से यह स्मार्टफोन ke market mei Sahi Entry Kar Sake. Umeed Hai ki Sony एक बार फिर से लैपटॉप और स्मार्टफोन की दुनिया में काफी फीचर्स के साथ तहलका मच आएगा| तब तक हमें वेट करना पड़ेगा| तो दोस्तों अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक करिए और पोस्ट पर कमेंट जरूर करिए ताकि मैं आपसे बात कर सकूं| Agar Aap Mere Technsocial यूट्यूब चैनल पर टेक वीडियो देखना चाहते हैं तो आप वहां जा सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं| वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करना| थैंक यू दोस्तों|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.