सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ओटीटी प्लेयर (OTT) के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने एक और नया रूल 2021 लागू कर दिया है| इस New Rules में अगर कोई भी ऐसा कंटेंट्स जिसको Flag or Complaint किया गया हो| या जिसमें कोई भी न्यूडिटी, एडल्ट या Controversial, जिसको लेकर शिकायत की गई हो| उस कंटेंट को 36 घंटे के अंदर डिलीट करना पड़ेगा| और अगर ऐसा कोई Social Media Platform & OTT Platform नहीं करता है| तो उसके खिलाफ F.I.R. होगी, साथ ही Government New Guidelines of Social Media Regulations 2021 बनाया है|
हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ओटीटी प्लेयर को ऐसी चीजों को देखने के लिए अलग से Employee रखने पड़ेंगे| जो कि इंडियन होगा और उसका ऑफिस भी इंडिया में होना चाहिए| उसकी पूरी जिम्मेदारी यह होगी कि, उसके यहां किसी भी प्लेटफार्म पर कोई भी ऐसी चीज ना दिखाई जा रही हो| जो की GOI गाइडलाइंस का उल्लंघन करती हो| इंडिया में पहली बार Social Media Law & Rules अच्छी तरह से बनाया गया है| और उसको इंप्लीमेंट किया जा रहा है|
ग्रीवेंस ऑफीसर अप्वॉइंट करना पड़ेगा|
सोशल मीडिया Platform को अपने यहां एक ग्रीवेंस ऑफीसर अप्वॉइंट करना पड़ेगा| और इस ग्रेवियंस ऑफिसर का काम होगा| किसी भी शिकायत को 24 घंटे के अंदर रजिस्टर करना| और यह पोजीशन सिर्फ इंडियंस की होगी, यानी कि आदमी भी इंडिया का होना चाहिए| और उसका ऑफिस भी इंडिया में होना चाहिए| ताकि अगर उससे कोई गड़बड़ी होती है| तो उसके ऊपर कार्रवाई की जा सके| गवर्नमेंट ने यह सभी नियम कायदे कानून सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब और OTT Players (Netflix) के लिए बनाए हैं|
जिनका काम होगा 36 घंटे के अंदर किसी भी शिकायत का निपटारा करना| New Social Media गाइडलाइंस सभी सोशल मीडिया, Digital Platform और सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू होंगी| गवर्नमेंट समय-समय पर सोशल मीडिया को शिकायत Kiye जा रही है| क्योंकि यहां पर बहुत सारे ऐसे कंटेंट्स होते हैं| जो कि बहुत ही ज्यादा वाहियात और इलीगल होते हैं| गवर्नमेंट Law & Rules लगाने की सोच रही है| ऐसा पहली बार हो रहा है कि Government New Guidelines of Social Media regulations 2021 बनाया जा रहा है|
इससे पहले गवर्नमेंट Illegal इंफॉर्मेशन और पाबंदी की बात करती थी| लेकिन अभी Yeh Sab रूल रेगुलेशन में बदल जाएगा| और किसी भी तरह की बात के लिए आपको कोर्ट का रुख करना पड़ेगा| हालांकि यह सही नहीं है देखा जाए तो, लेकिन हर देश की Government अपने यहां की Online न्यूज़ पेपर, सोशल मीडिया को लगाम लगाना चाहती है| सोशल मीडिया की ताकत बढ़ती जा रही है| जिसके लिए गवर्नमेंट काफी चिंतित है| क्योंकि गवर्नमेंट के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठा रहा है|
Right or Wrong
एक सोशल मीडिया ही है, जो कि आवाज उठाती है| क्योंकि यह पूरी तरह से फ्री है और कोई भी यहां से अपनी आवाज उठा सकता है| लेकिन आने वाले दिनों में Social Media Platform, Digital Media & OTT Platform पूरी तरह से कानून की गिरफ्त में आ जाएगा| आने वाले दिनों में जल्दी ही Rules & Regulation नोटिफिकेशन सभी सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिल जाएगी| और New नियम कायदे कानून की लिस्ट भी मिल जाएगी|
उसके हिसाब से उन्हें ऑफिसर Appoint करना पड़ेगा| सोशल मीडिया ki जितनी भी शिकायतें आई हैं| उनका क्या हुआ? क्या निपटारा हुआ? क्या कार्यवाही हुई? इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर गवर्नमेंट अथॉरिटी को Submit Karni पड़ेगी| देखते हैं आगे आने वाले दिनों में और क्या-क्या पाबंदियां देखने को मिलती हैं| यही Social Media तो है जो कि बोलने की आजादी को कायम किए हुए Hai. अगर यहां पर भी रोक लग गई तो, कहीं भी कोई आवाज नहीं उठा सकता|
Social Media Control Rules & Regulation मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी बना रही है| और मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, इस रूल्स को फॉलो करवाएगी ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से| इसमें Digital Media मीडिया भी शामिल है|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.