आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें/ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका/ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे ऐड करें?
आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के पहचान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है| आजकल इसका प्रचलन सभी जगह बहुत ज्यादा होता है| बहुत सारी सर्विस और सेवाओं के लिए आधार कार्ड में, जो भी Mobile नंबर अपडेट होता है उस पर ओटीपी आता है| उसके बाद ही आप सर्विस के लिए योग्य है| इसके लिए हर एक व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में वही नंबर अपडेट कर आना चाहिए| जो नंबर उसके पास हो| क्योंकि अब आधार कार्ड में ओटीपी सर्विस जरूरी हो गई है|
पुरानी जितने भी आधार कार्ड है, मैं मोबाइल नंबर नहीं डाले जाते थे| या एक ही मोबाइल नंबर से पूरे गांव काफी सारे लोगों का आधार कार्ड बना दिया जाता था| आधार कार्ड धारक को इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं था| अब जब सारी सर्विस को ओटीपी से जोड़ दिया गया है| तो आधार कार्ड में जो भी नंबर है, वह आपको पता होना चाहिए| साथ ही नंबर एक्टिवेट हो और आपके पास होना चाहिए| जिससे आप उस पर आने वाली ओटीपी को ले सके|
अगर आप का भी आधार कार्ड में कोई ऐसा नंबर है| जो आपको नहीं मालूम या आप उस नंबर को आपने बंद करा दिया है| तो जल्दी ही आप अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कर लीजिए| आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन और आधार सेंटर जाकर भी चेंज करा सकते हैं|
यहां पर मैं आपको बता रहा हूं आधार कार्ड में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे अपना नया मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं| इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि नया मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए पुराने नंबर की कोई भी जरूरत नहीं होती है| तो चलिए आपको बताता हूं सबसे पहले आप इसको ऑनलाइन कैसे कराएंगे|
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर बदलने का तरीका- ऑफलाइन
- सबसे पहले आपको किसी भी नजदीकी आधार अपडेट सेंटर पर जाना है|
- वहां पर आपको एक आधार अपडेट और करेक्शन फॉर्म मिलेगा| इस फोन को आप सही तरीके से भर लीजिए आपको यहां पर ज्यादा भरने की जरूरत नहीं है| सिर्फ आपका आधार कार्ड नंबर और आपका नया मोबाइल नंबर आपको भरना है|
- पुराने मोबाइल नंबर की कोई भी जरूरत नहीं है
- अब आप इस आधार करेक्शन फॉर्म को आधार Executive ko Submit Kare.
- वह आपकी बायोमैट्रिक डिटेल्स वेरीफाई करेगा और इसके बाद आपका यह Aadhaar Correction Form सबमिट हो जाएगा|
- अब आपको आधार अपडेट फीस ₹30 आधार एक्सक्यूटिव को देनी है|
- आधार एग्जीक्यूटिव आपको एक ही यू आर एन नंबर (URN) यानी कि एक्नॉलेजमेंट स्लिप देगा|
- इस एक्नॉलेजमेंट स्लिप की सहायता से आप ऑनलाइन अपने आधार मोबाइल नंबर अपडेट का स्टेटस जान सकते हैं|
- इसके लिए आपको 24 घंटे से 72 घंटे तक वेट करना होगा| उसके बाद आप यू आर एन नंबर ki Help se New मोबाइल नंबर को देख सकते हैं|
- कभी-कभी नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में आधार कार्ड के अंदर 3 महीने का समय भी लग जाता है| लेकिन आमतौर से यह बहुत कम होता है| ज्यादा से ज्यादा आपको 1 दिन से लेकर 3 दिन का इंतजार करना होता है और आपका नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट हो जाएगा|
अब आप आसानी से अपने आधार मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगा सकते हैं
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराने का तरीका- ऑनलाइन
- सबसे पहले आपको आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है|
- इस वेबसाइट पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है| अगर आपका आधार कार्ड नंबर सही है, तो आपके सामने एक Aadhaar Correction/Update Form खुल जाएगा|
- अब आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म को भरना है| इस Form में आप अपना नया मोबाइल नंबर भर दीजिए|
- अब आप इस फॉर्म को प्रिंट करा लें और इसकी फोटो कॉपी किसी भी नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर वहां जमा करा दें|
- Aadhaar Executive आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स को वेरीफाई करेगा| यहां पर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है|
- आपका आधार कार्ड बिना किसी डॉक्यूमेंट के सिर्फ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की सहायता से अपडेट हो जाएगा|
- अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस देनी है जो कि ₹30 है|
- अब आपने जो भी अपना मोबाइल नंबर आधार अपडेट फॉर्म में भरा है वह आपकी आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा|
- इसको आप वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं| अब आपको 24 घंटे से 72 घंटे तक वेट करना होगा| इसके बाद आप ऑनलाइन यूआईडीएआई (UIDAI) आधार की वेबसाइट पर इसको चेक कर सकते हैं| और आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है|
कभी-कभी आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर होता है| वह बंद हो जाता है या वह मोबाइल नंबर खो जाता है| इसके लिए हमें नए मोबाइल नंबर की आधार में अपडेट कराने की जरूरत पड़ती है| क्योंकि आजकल सारा काम आधार ओटीपी से कनेक्ट कर दिया गया है| काफी सारे सरकारी और प्राइवेट काम आधार ओटीपी की सहायता से किए जाते हैं| इसके लिए आधार में ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार करेक्शन फॉर्म की सहायता से नए मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाता है| उम्मीद है आपको यह जानकारी सही लगी हो|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.