नमिता थापर यह नाम आजकल इंटरनेट पर बहुत ही सनसनी बना हुआ है आज हम जानेंगे शर्क टैंक इंडिया में जज नविता थापर के बारे में जो कि एक बिजनेस वूमेन और शर्क टैंक इंडिया की जज्बी है सात यंग इंडिया एक टीवी रियलिटी शो है जहां पर काफी सारे लोग अपने नए बिजनेस आइडिया को लेकर आते हैं और इस शो में बैठे हुए जज जो कि अपने आप में एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं इन्वेस्टर हैं एंटरटेनर है वह उस बिजनेस आइडिया को जज करते हैं तथा अपना पैसा वहां पर इन्वेस्ट करते हैं यह शो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है तो हर किसी को जानने की इच्छा होती है कि इसके जज मैं ऐसी क्या काबिलियत है जिससे यह किसी दूसरे बिजनेस आइडिया को जज कर रहे हैं तो इन्हीं में से एक जज है नमिता था पर आज हम जानेंगे नमिता था पर की जीवनी नविता था पर एमक्यूर फार्मा सिटी कल की डायरेक्टर है और शर्क टैंक इंडिया टीवी रियलिटी शो में जज भी है एमक्यूर फार्मास्यूटिकल एक बड़ी दवा कंपनी है जिसे एक महिला उद्यमी नमिता था पर चला रही है वह दवा इंडस्ट्री की एक जानी मानी हंसती है और तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है नमिता था पर कौन है नमिता था पर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था और इनकी शादी विकास थापर से हुई थी इनके दो बच्चे भी है इनकी शिक्षा महाराष्ट्र में ही हुई है और इन्होंने आईसीएआई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की डिग्री हासिल की है इसके अलावा हायर स्टडी के लिए यह ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए भी करने गई थी और वहां से एमबीए की डिग्री ली है नमिता पर का प्रारंभिक जीवन काफी गरीब परिवार से काफी मध्यम परिवार से आती है और उन्होंने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी भारत की एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहती थी उन्होंने जो भी किया है सिर्फ अपने दम पर किया है नमिता था पर संयुक्त राज्य अमेरिका में भी एक कंपनी में 6 साल तक सीएफओ के रूप में जॉब की है और बाद में वह इंडिया आ गई और अब वह एमक्यूर फार्मास्यूटिकल की मैनेजिंग डायरेक्टर है वह यंग प्रेसिडेंट आर्गेनाइजेशन की सदस्य भी हैं अपने काम के अलावा उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल आई आई एम अहमदाबाद और फिक्की जैसे जगहों पर काफी सारे भाषण भी दिए हैं यूट्यूब चैनल योरसेल्फ नाम से है जहां पर वह महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करती हैं 2021 में उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की मशहूर टीवी रियलिटी शो शर्क टैंक इंडिया सीजन वन टेलीविजन शो में जज का किरदार भी निभाया है सार्क इंडिया टैंक अमेरिका में चलने वाला एक रियलिटी शो है जो कि अब इंडिया में भी बनाया जा रहा है नमिता था हापुर का नेटवर्क नविता था पर की संपत्ति कितनी है काफी लोग जानना चाहते हैं तो आपको बता देना मिलता था पर भारत की एक लोकप्रिय महिला भारतीय व्यवसाई हैं जो इस समय एक बड़ी दवा कंपनी एम की ओर फार्मास्यूटिकल की सीईओ है उनकी संपत्ति 2021 में लगभग 600 करोड़ रुपए आंकी गई है एमपी और फार्मा कंपनी है जो की दवाइयां बनाती है एमटीएस फॉर्म स्टील कंपनी महाराष्ट्र बेस्ट कंपनी है और इसका सालाना टर्न ओवर 750 मिलीयन डॉलर है और 70 देशों में यह लोग दवाई बेचते हैं आजकल एक मशहूर टीवी शो शर्क टैंक इंडिया जो कि अमेरिका की एक मशहूर टीवी शो सा टैंक से प्रेरित है आ रहा है जिसमें यह भी तोर रूप से जज का किरदार निभाती है यहां पर यह आने वाले कांस्टेंट कंसलटेंट के बिजनेस आइडिया को जज करती है और उनके बिजनेस में अपना पैसा कम ब्याज पर लगाते हैं जिस से आने वाले लोगों के बिजनेस में काफी फायदा होता है और इस तरह से जी टीवी पर बहुत ज्यादा फेमस हो रही है हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है जाना चाहता है नमिता था पर क्या करती हैं नमिता थापर की नेटवर्थ क्या है नमिता थापर का बायोग्राफी क्या है नमिता थापर की हिस्ट्री क्या है उम्मीद है आपको नमिता थापर की जीवनी के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.