जियो हमेशा से चर्चा में रहता है चाहे अपनी इंटरनेट कनेक्शन की वजह से हो चाहे अपनी 5G फोंस को लेकर हो या अब वह अपना लैपटॉप ला रहा है| जिओ का यह लैपटॉप काफी दिनों से चर्चा में है लेकिन अभी इसकी स्पेसिफिकेशन और रिलीज डेट सामने आ गई है|
जिओ Jio Book नाम से लैपटॉप इसी साल लॉन्च करने जा रहा है| जहां पर आप को कम दाम में एक अच्छा लैपटॉप मिलने जा रहा है| आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन रिलीज डेट और प्राइस के बारे में| जिओ ने सबसे पहले इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया फ्री इंटरनेट डाटा, इसके बाद इसने 4G हैंडसेट काफी कम कीमत में लोगों को दिए| यहां तक कि उसने कीपैड मोबाइल में 4G इंटरनेट भी दिया| जिओ हमेशा से अपनी पॉकेट फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज के लिए जाना जाता है|
भारत की जनता की परेशानी को समझते हुए जियो इस बार एक ऐसा लैपटॉप लेकर आ रहा है| जो सभी के लिए कम कीमत में उपलब्ध होगा| आप इसमें जिओ का इंटरनेट चला सकते हैं और काफी सारे अच्छे काम कर सकते हैं| इस लैपटॉप की प्राइस काफी कमाल की है यानी कि पॉकेट फ्रेंडली और इस प्राइस में आपको एक अच्छे स्पेसिफिकेशन वाला प्रोडक्ट Milne जा रहा है|
जिओ बुक लैपटॉप स्पेसिफिकेशन
जिओ का यह लैपटॉप स्टूडेंट से लेकर बिजनेस एग्जीक्यूटिव तक के लिए काफी काम का होगा| क्योंकि यहां पर आपको काफी सारे अच्छे स्पेसिफिकेशन मिलने जा रहे हैं| जियो ने इसको जियो बुक लैपटॉप नाम दिया है| इसमें वह सारी सुविधाएं होती है जो एक स्टूडेंट और एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव को चाहिए| हालांकि काफी हैवी वर्क के लिए नहीं होते| जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर कोडिंग और हैवी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को चलाने के लिए| इसके अलावा आप इसमें डेली यूज़ का सारा काम आसानी से कर सकते हैं|
यहां पर आपको बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन काफी कम प्राइस में मिलने जा रहे हैं| जियो बुक ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर एंड डिस्पले स्पेसिफिकेशन मार्केट में लीक हो चुकी है| और काफी सारी वेबसाइट द्वारा इसकी जानकारी पब्लिक के सामने आ गई है| जियो बुक का प्राइस काफी कम रखने की कोशिश की गई है|
जिसमें आपको ARM Based चिपसेट मिल सकता है तथा यह विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा| इसके अलावा इसमें मीडिया टेक का प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ एंड्रॉयड भी आप चला सकते हैं| यानी कि इस लैपटॉप में विंडो और एंड्रॉयड दोनों यूज कर सकते हैं| कीबोर्ड वही नॉर्मल वाला होने वाला है जो कि आमतौर पर लैपटॉप में आता है| इसका डिस्प्ले एचडी होगा और यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा|
जिओ लैपटॉप की प्राइस डिटेल
इसका एक दूसरा मॉडल 4GB रैम और 64GB ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज के साथ आएगा| लैपटॉप में वह सारी सी चीज है जो एक लैपटॉप में होनी चाहिए जैसे कि वाईफाई, ब्लूटूथ, HDMI पोर्ट, जिओस्टोर, जिओ एप्लीकेशन, माइक्रोसॉफ्ट एज इसके अलावा भी काफी सारे कमाल के एप्लीकेशन और फीचर्स है| जल्दी ही यह मार्केट में लांच होने जा रहा है| जिओ लैपटॉप की प्राइस डिटेल मार्केट में यह कयास लगाए जा रहे हैं| काफी ज्यादा अफॉर्डेबल प्राइस के साथ आएगा और पॉकेट फ्रेंडली के साथ भी हो सकता है| आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं| फिर भी आपको ऑप्शन अवेलेबल रहेगा मार्केट में इसकी प्राइस 8999 se 14999 हो सकती है| जिसमें 8GB रैम वाला लैपटॉप मिल जाएगा| 4GB रैम वाला लैपटॉप मिल जाएगा| आने वाले दिनों में जैसे ही कोई भी अपडेट आएगी हम इस पेज पर उसको अपडेट कर देंगे|
जिओ लैपटॉप का बुकिंग डेट
आपको बुकिंग डेट जल्द ही जिओ की वेबसाइट और जिओ के ऐप्स पर देखने को मिल जाएगा| अगर आप जियो एप्लीकेशन यूज करते हैं तो जल्द ही आपको वहां पर बुकिंग डेट के लिए ऑप्शन अवेलेबल हो जाएगा| और अगर आप जियो की वेबसाइट से लेना चाहते हैं तो जल्द ही जियो की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जिओ डॉट कॉम पर आप बुकिंग करा सकते हैं| हालांकि ऑफिशियल अभी इसकी बुकिंग अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसकी बुकिंग अनाउंसमेंट आपको इसकी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी| और आप वहां से इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं हालांकि आप दुकानों पर जाकर भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं| लेकिन ऑनलाइन आने के कुछ दिनों बाद आप इसको ऑफलाइन रिटेल स्टोर से जाकर भी खरीद सकते हैं| उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी जैसे ही कोई भी अपडेट मिलती है हम यहां पर अपडेट कर देंगे|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.