दोस्तों फ्लिपकार्ट अब पुराने या सेकंड हैंड फोन भी बेच रहा है अपने एक नए ब्रांड Name के साथ और एक नई वेबसाइट के साथ जिसका नाम है टू गुड (2GUD)
तो दोस्तो टू गुड ब्रैंड नेम के साथ आपको मिलेगा रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन अभी सिर्फ आपको यहां पर ज्यादातर यूज्ड मोबाइल या पुराने या सेकंड हैंड मोबाइल स्मार्टफोन मिल रहे हैं| तो आज बात करेंगे 2गुड के बारे में यहां पर किस तरह से आप को मोबाइल मिलता है क्या-क्या फीचर्स और गारंटी या वारंटी मिलती है| नमस्कार दोस्तों Technsocial ब्लॉग में आपका स्वागत है टू गुड की टैगलाइन है सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड स्टोर नया नहीं सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड है| यानी इसका मतलब यह है कि यह जो भी फोन Online Sell Karte yani सेकंड हैंड उसको पहले क्वालिटी चेक करते हैं और फिर अपनी प्रोफेशनल से सर्टिफाइड करते हैं| Firr उसको ऑनलाइन Sell Karte हैं दोस्तों यहां से फोन खरीदने पर आपको क्या क्या मिलता है|
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5
सबसे पहले तो मैं बता दूं यहां पर यह लोग जो फोन Sell Ya Listed Karte हैं उसके साथ क्या करते हैं| दोस्तों सबसे पहले तो यह अपनी प्रोफेशनल से सर्टिफाइड और मोबाइल को Diffrent Diffrent Grade देते हैं| कि कौन सा मोबाइल कितने ग्रेड का है किस क्वालिटी का है| उसमें जो भी कमी होती है उसको ठीक कर के और जब वह अच्छी तरह से इनके सर्टिफिकेट Aur ग्रेड पर खरा उतरता है तो ही वह Sell के लिए जाता है| आपको मिलता है इनके किसी भी फोन पर 12 मंथ की वारंटी| चाहे वह किसी भी कंपनी का क्यों ना हो अगर आपको फोन पसंद नहीं आता तो 10 रिप्लेसमेंट वारंटी भी साथ में है| यानी 10 डेज में आपको फोन पसंद नहीं आया तो आप फोन को रिप्लेस कर सकते हैं बिना किसी कारण बताए|
Technsocial Video
SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR
यहां पर आपको 1000 से लेकर लाख तक के भी फोन मिल जाएंगे| अगर सेकंड हैंड जैसी जिसकी क्वालिटी है उस हिसाब से हर कंपनी के आपको फोन यहां मिल जाएंगे| इनके जो स्टैंडर्ड है ya क्वालिटी चेक करते हैं Ya पास हो जाते हैं तभी उनको बेचते हैं| एक New बॉक्स Mobile Pack Karte Hai और Grade देते हैं और जो प्राइस के हिसाब से सेट होता है| अगर आपको पसंद नहीं आता तो आप उसे वापस कर सकते हैं| अगर आपको यहां से कोई भी फोन लेना है तो हर फोन पर एक Grade दिया होता है जो आपको चेक करना होता है| आजकल सेकंड हैंड फोन का यानी स्मार्टफोन का बहुत बड़ा मार्केट हो गया है क्योंकि Har Roj काफी सारे फोन लॉन्च होते हैं और कुछ दिनों में Logg फोन चेंज कर Dete है कोई-2 एक महीने में भी फोन चेंज कर देता है|
तो यह जो सारे Smartphone चेंज हो रहे हैं वह दोबारा से मार्केट में बिकने आ जाता है| दोस्तों जब भी फ्लिपकार्ट Par कोई भी सेल चलाता है तो उसमें आपको काफी सारे ऑप्शन दे देता है कि आप अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर में दे सकते हैं| उसके बाद यह Old स्मार्टफोन कंपनी चेक कर Ke, उसको दोबारा से टू गुड ब्रांड के नीचे आपको ऑनलाइन 2GUD Website में मिल जाता है| जो जैसी जिसकी कीमत है| टू गुड पर आपको काफी सारे अच्छे मोबाइल फोन मिल जाएंगे| बस आपको देखना आना चाहिए| दोस्तों यह ब्लॉग आपको कैसा लगा अच्छा लगा है| तो शेयर कर दीजिए ताकि आपको इस तरह की और भी ब्लॉग पढ़ने को मिलती रहे| अगर आपको यूट्यूब पर वीडियो देखना है तो आप मेरे टेक चैनल Tech N Social पर जाकर देख सकते हैं और सब्सक्राइब कर सकते हैं| थैंक यू दोस्तों |
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.