अगर आपने वर्डप्रेस (WordPress) पर Apni साइट या Blog बना रखा है| तो आप काफी कंफ्यूज Mei होंगे कि wordpress.org और wordpress.com में क्या अंतर है| आज मैं यही बताने वाला हूं| कम शब्दों में आपको काफी अच्छी नॉलेज देने वाला हूं| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग Technsocial Blog में आपका स्वागत है| दोस्तों अगर आप लोग Blog Ya Website Start करने की सोच रहे हैं या अपने वर्डप्रेस पर ब्लॉग स्टार्ट कर दिया है| तो मैं आपको सबसे पहले बता दूं कि wordpress.com एक फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको Apne प्लेटफार्म पर स्पेस देती है| यहां पर बहुत ही आसानी से आप एक अच्छा सा ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं Vo Bhi Free| दुनिया में जितने भी ब्लॉगर हैं उन सभी ने सबसे पहले इस WordPress Blog प्लेटफार्म का यूज करके ब्लॉग शुरू किया था|
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5
SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR
किसी ने वर्डप्रेस का यूज किया था किसी ने ब्लॉगर का Aur किसी ने किसी और दूसरे प्लेटफार्म का| तो इस फ्री वाले में wordpress.com में आप अपने ब्लॉग से कभी भी अर्निंग नहीं कर सकते हैं| आपके इस ब्लॉग पर wordpress.com एडवर्टाइजमेंट कर सकता है लेकिन उसकी इनकम wordpress.com को ही जाएगी| इसमें थर्ड पार्टी का कोई भी एड Aap नहीं लगा सकते| दिक्कत यहीं से स्टार्ट होती है क्योंकि अब आपका ब्लॉग काफी बड़ा हो चुका है या आप अपने ब्लॉग से Online Earn करना चाहते हैं तो यह वाला प्लेटफार्म ठीक नहीं है|
लेकिन आपको कहीं दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं है आपको wordpress.org Free CMS for Blog Ka इस्तेमाल करना चाहिए| wordpress.org आपको एक फ्री CMS Deta Hai Jo ब्लॉग Ya वेबसाइट बनाने का बहुत अच्छा उपाय देता है| Lekin सबसे पहले आपको एक होस्टिंग (Web Hosting) प्लान लेना पड़ेगा| किसी दूसरी कंपनी से| जितनी भी होस्टिंग कंपनी है आप Unme से किसी से भी वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान ले लीजिए| जो Paid होगा और लेने के बाद उस पर वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा| वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने|
Technsocial Video
यह बिल्कुल फ्री है| केवल होस्टिंग कंपनी हर साल का Paid Amount Krna hoga According to Plan. उसके बाद आप वहां पर वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लीजिए और आपकी वेबसाइट इंटरनेट में Live Publish हो जाएगी| वहां जो Cahe लिखते Rahe या शेयर करते Rahe. अगर आपकी वेबसाइट फेमस हो जाती है| तो आप गूगल ऐडसेंस से या थर्ड पार्टी ऐड से पैसे कमा सकते हैं| वह Blog Website सिर्फ आपका होता है और वहां पर वर्डप्रेस कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं लगा सकता अपनी तरफ से| क्योंकि सारा कुछ आपके हाथ में होता है| आप वहां से वेबसाइट को मनचाही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं| और इसमें काफी सारे Free Plugin होते हैं जो फ्री होते हैं| आप उनका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को सुंदर और ज्ञानवर्धक बना सकते हैं|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आपको Tech & Unboxing वहां सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आपको सारी टेक्निकल or Unboxing वीडियो देखने को मिलेगी सबसे पहले| अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो कमेंट करके बताइए| थैंक यू दोस्तों|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.