एयरटेल की सिम को जिओ की सिम में पोर्ट कैसे करें|

एयरटेल की सिम को जिओ की सिम में कैसे पोर्ट करें| आज इस आर्टिकल के माध्यम से, मैं आपको बताऊंगा कि आप वेब ब्राउज़र के माध्यम से कैसे जिओ की सिम को एयरटेल नंबर में पोर्ट कर सकते हैं| इसके अलावा आप ऑफलाइन स्टोर पर भी जाकर अपने जिओ नंबर को एयरटेल नंबर में पोर्ट करा सकते हैं| अगर आप माय जिओ एप्स का यूज करके भी, अपने मोबाइल नंबर को जिओ नंबर में वोट कर सकते हैं|

एयरटेल-की-सिम-को-जिओ-की-सिम-how-to-port-a-number-airtel-to-jio-technsocial
How to Port a Mobile Number

Why Indian Choose Jio Network

रिलायंस जिओ मोबाइल नंबर के यूजर इंडिया में सबसे ज्यादा है| इस कंपनी के आने के बाद से ही इंटरनेट क्रांति आई है इंडिया में| क्योंकि इस कंपनी में बहुत ही कम दाम में आपको अच्छी क्वालिटी का इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराया है| साथ ही इस कंपनी ने आपको फ्री कॉलिंग सुविधा भी दी है| इससे पहले किसी भी कंपनी ने, इस तरह की कोई भी क्रांतिकारी पहल नहीं की थी| सभी डाटा रिचार्ज काफी ज्यादा महंगी थी| 1GB इंटरनेट डाटा करीब ₹300 का था, और कॉलिंग भी काफी ज्यादा महंगी थी|

लेकिन रिलायंस जिओ ने अपनी लॉन्चिंग से ही इन सभी Mobile Plan को फेल कर दिया| और अपनी फ्री इंटरनेट और फ्री कॉलिंग सुविधा से लोगों का दिल जीत लिया| रिलायंस जिओ समय-समय पर अपने काफी सारे प्लान में बदलाव करता रहता है| और अच्छे Mobile SIM Plan लाने की कोशिश करता है| इस समय जियो का नेटवर्क काफी ज्यादा अच्छा है| गांव से लेकर शहर तक में इस कंपनी का नेटवर्क काफी अच्छा माना जाता है|

Fast Internet by Jio Digital

Jio इंटरनेट की स्पीड के बारे में कहा जाता है, जियो की वजह से ही इंडिया में इंटरनेट मार्केटिंग और इंटरनेट यूजर्स बढ़ गए हैं| क्योंकि यह कंपनी काफी हाई स्पीड डाटा आपको बहुत ही कम प्राइस में देती है| हालांकि अभी भी काफी सारे यूजर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का ज्वाइंट वेंचर VI Use Karte है| यह दोनों कंपनियां भी अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा करते हैं| और समय-समय पर इन कंपनियों के भी काफी सारे Internet Data प्लान लॉन्च होते रहते हैं|

Mobile नंबर पोर्ट is Free

अगर आप अपनी एयरटेल नंबर को जिओ नंबर में पोर्ट करना चाहते हैं, तो आप करा सकते हैं| इंडिया में कोई भी कंपनी का नंबर किसी दूसरी कंपनी में आसानी से Port हो जाएगा| किसी भी कंपनी के नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट कराने के लिए आपको एक आईडी प्रूफ लगाने की जरूरत पड़ेगी| जो कि आपने उस नंबर को लेने के समय लगाई थी| इसके अलावा अगर आपके पास उस से जुड़ा हुआ कोई दूसरा दस्तावेज है| तो आप वह भी दे सकते हैं| हालांकि यह Mobile Number Port ऑनलाइन हो जाती हैं| मोबाइल नंबर को पोर्ट करने की प्रोसेस में, कई सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है| यहां पर मैं अब कुछ डॉक्यूमेंट बता रहा हूं|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • और पासपोर्ट साइज फोटो

हालांकि मोबाइल नंबर पोर्ट से रिलेटेड कई सारे और भी नियम है| जैसे कि जो भी Mobile Number नंबर आप Port करना चाहते हैं| वह करीब 90 दिनों से एक्टिव होना चाहिए| आपके पास वर्तमान में भी उस नंबर की वैलिडिटी Active होनी चाहिए| अगर नंबर बंद है, तो पोर्ट बिल्कुल भी नहीं होगा| नंबर चालू हालत में होना चाहिए| Mobile नंबर पोर्टिंग को एमएनपी (MNP) भी कहते हैं|

मोबाइल नंबर पोर्ट Rules

अगर आपका कोई भी मोबाइल नंबर फिलहाल में ही Port हुआ है| तो आप उसको 90 दिनों से पहले दोबारा से दूसरी कंपनी में पोर्ट नहीं Kara सकते| Mobile Number Port प्रोसेस में आपको 7 से 14 दिन का समय लग सकता है| आप कोई भी नंबर तभी Port कर सकते हैं| जो आपने उस कंपनी का Pending Bill/Amount चुका दिया होगा|

Port Your Number Jio Online Site

कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकते हैं| इसके लिए आपको जिओ की वेबसाइट पर जाना होगा| वहां पर अपने मोबाइल नंबर को डालना होगा| इसके बाद आपको Generate OTP बटन पर क्लिक करना है| इस तरह से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|

इस ओटीपी को दोबारा से आपको इसी वेबसाइट पर डालना है| उसके बाद आप जहां अपनी सिम को डिलीवर कराना चाहते हैं| वह एड्रेस नीचे दिए गए कॉलम में भरना है| जब यह एड्रेस Aap भर लेंगे| उसके बाद आपको एमएनपी के लिए रिक्वेस्ट डालनी है| एमएनपी होने पर आपको एक UPC Code- यूनिक पोर्टिंग कोड मिल जाएगा| इस यूनिक नंबर को आपको जिओ नंबर मिलते वक्त देना होगा|

Mobile Number Port by SMS

अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए आपको टाइप करना होगा|

  • PORT_MobileNumber और इसके बाद इस मैसेज को 1900 पर भेजना|
  • Example- PORT 95464XX464
  • इस तरह से आपका नंबर 7 से 14 दिनों के अंदर PORT हो जाएगा|

Port your Mobile Number using My Jio App

आप अपने एयरटेल नंबर को जिओ नंबर Mei पोर्ट करा सकते हैं, माय जिओ एप्स की मदद से| इसके लिए आपको अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप डाउनलोड करना है| और Not a Jio User पर क्लिक करना है|

  • अब आपको एक ऑप्शन PORT Your Number दिखाई देगा|
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ऐड्रेस डीटेल्स डालनी होगी|
  • इसके बाद Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा, और एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा|
  • उस ओटीपी को इस वेबसाइट पर डाल कर, आप को कंफर्म का बटन दबाना होगा|
  • अब आपके दिए गए एड्रेस पर जिओ की तरफ से पोर्ट नंबर आपको डिलीवर कर दिया जाएगा|
  • इस नंबर को डिलीवर करने से पहले आपके मोबाइल नंबर पर कस्टमर केयर की तरफ से कई सारी कॉल भी आएगी|

Port Your Mobile Number by JIO Offline Store

अगर आपको अपने एयरटेल नंबर को जिओ नंबर में पोर्ट करना है| इसके लिए आप ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी भी Nearest Jio Shop पर जाना पड़ेगा| और वहां पर आप अपना जिओ नंबर ले पाएंगे|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से पोर्ट स्पेस अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 Par SMS मैसेज करना है|
  • इसके बाद आपको एक यूपीसी यूनिकोड (UPC) मिल जाएगा| इस यूनिक कोड को आपको जिओ शॉप पर बताना होगा|

वहां पर आपके द्वारा दिए गए एड्रेस और आईडी प्रूफ के आधार पर नया मोबाइल नंबर मिल जाएगा| यह नया मोबाइल नंबर आपका वही वाला रहने वाला है| क्योंकि यहां पर Mobile Number Port Kiya गया है| इस प्रोसेस में आपको 7 से 14 दिन का समय लग सकता है| उम्मीद है आपको, यह आर्टिकल पसंद आया है| अगर आपको अच्छा लगा है, तो कमेंट करके जरूर बताएं|