स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? अब एसबीआई में Online नया बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है| आप बिना बैंक जाए भी नया सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सर्विस अब काफी ज्यादा अच्छी हो गई है| आपको यहां पर वह सारी सुविधाएं मिल जाती है, जो आपको किसी बड़े प्राइवेट बैंक में मिलती थी| पहले जहां SBI पर खाता खुलवाना काफी ज्यादा कठिन होता था| हमेशा आपको बैंक में चक्कर लगाना पड़ता था|
देखा जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सभी बैंकों से बहुत ज्यादा है| जिसकी वजह से एसबीआई में खाता जल्दी से नहीं खुल पाता| लेकिन बैंक ने इस समस्या का हल निकाल लिया है| अब आप घर बैठे कहीं से ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन करा सकते हैं| इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे|
आज मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं| इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिससे आपका ऑनलाइन सेविंग अकाउंट जल्दी खुल जाए|
एसबीआई सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए योग्यता
- सबसे पहले आप यह जान लीजिए एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए क्या योग्यता होती है| जिसके नाम से अकाउंट खुलेगा वह इंडिया का होना चाहिए|
- खाताधारक की उम्र 18 साल होनी चाहिए|
- यादी खाताधारक नाबालिक है या कम उम्र है तो, उसके साथ उसके गार्जियन की डिटेल वाली डॉक्यूमेंट अकाउंट ओपनिंग में लगाई जाएगी|
- जिसको भी खाता खोलना है उसके पास Valid इंडियन आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए| यह सभी डॉक्यूमेंट भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हो|
ऑनलाइन एसबीआई Saving अकाउंट ओपन
सबसे पहले आपको गूगल में एसबीआई सेविंग अकाउंट ऑनलाइन सर्च करना है| अब आपके सामने एसबीआई की ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग वेबसाइट आ जाएगी| इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है| यहां पर आपको न्यू अकाउंट ओपनिंग बटन पर क्लिक करना है|
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कुछ डिटेल डालनी है| आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा| अब आपको इस ओटीपी को इसी साइट पर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है| और सबमिट का बटन दबा देना है| एक नया पेज ओपन हो जाएगा| यह पेज बिल्कुल एसबीआई न्यू अकाउंट ओपनिंग Form ऑफलाइन की तरह दिखता है|
- यहां पर आपको अपना नाम, करंट ऐड्रेस और परमानेंट एड्रेस डालना होगा|
- इसके बाद आपको डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालनी होगी|
- अब आपका कुछ डॉक्यूमेंट जानकारी देनी होगी| नीचे की तरफ आपको पैन कार्ड डिटेल यानी कि पैन कार्ड का नंबर डालना है|
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड डिटेल यानी आधार कार्ड का नंबर डालना है|
- अब आप अपनी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लीजिए| सबसे पहले आपको अपनी स्टेट, फिर अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है| अब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट कर लीजिए|
नॉमिनी डिटेल
नीचे की तरफ आपको नॉमिनी डिटेल भरनी है| नॉमिनी डिटेल कैसे भरें? एसबीआई में नॉमिनी डिटेल भरने के लिए आपको ऐसे व्यक्ति का पूरी जानकारी देनी है| जिससे आप के बाद आपके अकाउंट की सारी धनराशि उस व्यक्ति को दे दी जाए|
कभी भी नॉमिनी काफी सोच समझकर बनाना चाहिए| नॉमिनी की डिटेल पूरी तरह से भरे| सबसे पहले आपको नॉमिनी का नाम, उसका आधार कार्ड नंबर और एड्रेस डालना है|
अब आपका SBI Online New Saving Account Form पूरी तरह से भरा जा चुका है| अब आप एसबीआई ऑनलाइन सेविंग अकाउंट का फॉर्म सबमिट कर सकते हैं| आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
SBI Online Saving फॉर्म डाउनलोड
अब आप का फॉर्म सबमिट हो चुका है और डाउनलोड के लिए पूरी तरह से तैयार है| सबसे पहले आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है| और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए|
- फोटो वाली जगह पर अपनी एक फोटो लगाकर उस पर साइन कर दीजिए|
- अब आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है| जहां पर एसबीआई अकाउंट ओपनिंग अधिकारी आपकी सारी डॉक्यूमेंट की जांच करेगा|
- जब अकाउंट ओपनिंग एग्जीक्यूटिव आपके डॉक्यूमेंट की जान जांच कर लेगा| तब वह आपके इस फॉर्म को बैंक में जमा कर देगा और आपको एक रिसिप्ट मिल जाएगी|
- अब आपको 1 दिन से 7 दिनों के वेट करना है| जैसे ही आपका बैंक अकाउंट ओपन हो गया| आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा|
- अब आप बैंक जाकर अपना पासबुक और एटीएम कलेक्ट कर सकते हैं|
आपको हम बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको सिर्फ एक बार बैंक में अपने पूरे डॉक्यूमेंट और केवाईसी डीटेल्स लेकर जाना है| और आपका खाता खुल जाएगा| इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं| उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई है|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.