सुनील ग्रोवर भारत की राजधानी दिल्ली में रहते हैं इन्हें हम भारत पर डिजिटल पेमेंट आपके लिए भी जानते हैं इस समय या सार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में देखे जा रहे हैं और काफी वायरल हो रहे हैं अश्लील ग्रोवर भारत पर ऐप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी है इसके अलावा भी यह काफी ज्यादा फेमस है और बहुत सारी कंपनियों में इनकी से गाड़ी भी है आज हम जानेंगे इनके जीवन परिचय के बारे में और वह बातें जो कि हम नहीं जानते उम्मीद है आपको इनसे कुछ सीखने को मिलेगा अश्लील ग्रोवर का जन्म 14 जून 1982 को दिल्ली में हुआ था इन्होंने आईआईटी दिल्ली से और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की है सबसे पहले इन्होंने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक ग्रोफर्स पीसी ज्वेलर्स और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी नामी कंपनियों में काम किया है इन्होंने अपने कई सारे ऐप्स भी लॉन्च किए हैं जिसमें से सबसे फेमस ऐप्स भारत पर है जो कि 2018 में लांच किया गया था भारत पर काफी ज्यादा फेमस डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके माध्यम से करोड़ों लोग पैसे का ट्रांसफर करते हैं असली ग्रोवर का जीवन संक्षिप्त परिचय Bharat pe apps banane ke bad Kafi Jyada Prasiddhi Mili कि नहीं भारत के एप्स बनाने के बाद इन्हें भारत पर ऐप बनाने के बाद काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली भारत पर छोटे बिजनेस वालों के लिए काफी अच्छा ऐप्स है Aseem Grover IIT or IIM se padhne ke bad असली ग्रोवर आई एम से बीटेक और आईआईटी से बीटेक और आई एम से एमबीए करने के बाद फ्रांस की एक विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में भी पढ़ने गए थे जहां पर इन्हें छात्रवृत्ति भी मिली थी असली ग्रोवर की टोटल नेटवर्क 500 करोड़ रुपए बताई जाती है उन्होंने भारतीय और विदेशी कंपनियों में काफी निवेश भी कर रखा है शुरुआत में अष्टमी के ग्रोवर ने अपना कैरियर कोटक महिंद्रा बैंक की इन्वेस्टमेंट डिवीजन में वाइस प्रेसिडेंट से किया था इन्होंने यहां पर 2006 से 2013 तक काम किया है इसके साथ ही यह अमेरिकन एक्सप्रेस में भी डायरेक्टर रह चुके हैं यहां पर इन्होंने 2013 से 2015 तक काम किया है इसके बाद उन्होंने 2015 से 2017 तक ग्रोफर्स के साथ काम किया है और 2017 से 2018 तक पीसी ज्वेलर्स में भी काम किया है 2018 में असमीज ग्रोवर ने भारत पर की स्थापना की जिसका मुख्यालय दिल्ली में है यह भारत की काफी बड़ी इंटेक्स कंपनी है जो कि यूपीआई भुगतान और डिजिटल मनी के साथ काम करती है सुनील ग्रोवर की शादी माधुरी जैन ग्रोवर के साथ हुई है जो कि एक बिजनेसमैन है अपनी भी अपना अलग बिजनेस करती हैं समय सुनील ग्रोवर काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं अपने शर्क टैंक इंडिया नामक टेलीविजन रियलिटी शो में जज बनने के कारण इस शो में आने वाले नए बिजनेसमैन को फाइनेंशियल सहायता दी जाती है ताकि वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें इनके अलावा भी शर्क टैंक इंडिया में 6 और जज है जिस भी जज को किसी कांस्टेंट का आइडिया पसंद आता है वह उसकी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं यहां पर यह अपने आक्रामक अंदाज के लिए काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं उम्मीद है आपको असली ग्रोवर के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.