किस कंपनी का मोबाइल होता है सबसे अच्छा| स्मार्टफोन रखना आजकल काफी जरूरी हो गया है| आजकल एक फैमिली में सभी मेंबर के पास एक मोबाइल फोन जरूर मिल जाएगा| आज के समय में मोबाइल फोन ना होना, आपके पिछड़ेपन की निशानी है| मोबाइल फोन समय की जरूरत है| मोबाइल फोन का इस्तेमाल बच्चे, बूढ़े, जवान, घर की महिलाएं, कामकाजी पुरुष और महिलाएं सभी करते हैं| बच्चे इसका इस्तेमाल वीडियो गेम खेलने में, ऑनलाइन स्टडी करने में और बातचीत करने में इस्तेमाल करते हैं| इसके अलावा पुरुष और महिलाएं मोबाइल फोन से तरह-तरह की एक्टिविटी करते हैं| जैसे की बात करना, वीडियो कॉल, पढ़ना, साथ ही ऑनलाइन काम करना|
मोबाइल आजकल शौक नहीं एक जरूरत है| यह aisi चीज है जिसे आप अपने पास जरूर रखना चाहेंगे| मोबाइल फोन हमेशा लोग नहीं खरीदते| अगर आपने मोबाइल फोन खरीदा है, तो कम से कम 6 महीने 2 साल बाद ही नया स्मार्टफोन Kharidenge. मोबाइल फोन दाम में भी काफी ज्यादा महंगे होते हैं| अगर आपको एक अच्छे फीचर्स वाला फोन लेना है, तो आपको कम से कम ₹10000 आज के समय में खर्च करने होंगे| यह मैंने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बताया है कि आपको कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहिए| जिसमें वह सारे फीचर्स हो जो आपकी जरूरत है| साथ ही इस मोबाइल फोन का दाम भी काफी कम होना चाहिए| तो यहां मैं लेकर आया हूं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर कुछ इस स्मार्टफोन कंपनियों और स्मार्टफोन के बारे में जानकारी|
वैसे तो मैंने सभी कंपनियों के Mobile Phones को चला रखा है| मैंने कीपैड वाले Mobile phones से लेकर इस स्मार्टफोन जैसे महंगे फोन को भी यूज कर किया हुआ है| स्मार्टफोन हमेशा नहीं खरीदा जाता इसीलिए जब भी खरीदे सोच समझकर खरीदे| ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े| जैसे कि यदि आप कैमरे के लिए स्मार्टफोन ले रहे हैं, तो उसका कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा होना चाहिए| अगर आप वीडियो कॉलिंग के लिए फोन ले रहे हैं, तो उसका प्रोसेसर और रैम काफी अच्छी होनी चाहिए| अगर आप वीडियो एडिटिंग के लिए फोन ले रहे हैं तो उसका प्रोसेसर , रैम और ग्राफिक्स काफी अच्छी होनी चाहिए| कुल मिलाकर कहने का तात्पर्य यह है कि जब भी फोन ले तो अपनी जरूरत के हिसाब से सारे स्पेसिफिकेशन को जरूर चेक कर लें| ताकि आपको बाद में पछताना na पड़े| आज आप जानेंगे कम बजट में ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाले (Best Smartphone Company in India) स्मार्टफोन कौन-कौन से हैं|
Apple iPhone- एप्पल का आईफोन अपने-अपने एक कंपलीट स्मार्टफोन है| जिसमें आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो कि किसी अच्छे स्मार्टफोन में होते हैं| आप आईफोन से अच्छी कैमरे रिकॉर्डिंग कर सकते हैं| साथ ही अच्छी वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं| आईफोन एप्पल कंपनी का मोबाइल है| इसमें सब कुछ होता है, अच्छा कैमरा, अच्छा लुक, अच्छा Build Quality और अच्छी क्वालिटी वाले स्पेसिफिकेशंस| जो एक बार आईफोन यूज कर लेता है, वह कभी भी किसी दूसरी कंपनी का स्मार्ट फोन यूज़ नहीं करता| ऐसा मैं अपने एक्सपीरियंस के आधार पर बता रहा हूं| एक नया iPhone लेने के लिए आपको कम से कम 35000 का बजट होना चाहिए| अगर आप एप्पल का लेटेस्ट आईफोन लेते हैं, तो इसका दाम लाख से भी ऊपर है|
OnePlus (वनप्लस)- वनप्लस मोबाइल पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है| यह क्वालिटी के मामले में एप्पल के आईफोन से थोड़ा सा नीचे है, लेकिन अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है| मैंने 1 प्लस के 2 स्मार्टफोन को यूज किया हुआ है| यह बिल्कुल पैसा वसूल सौदा है| वनप्लस के फोन में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है| साथ ही स्पेशियशन और बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है| इसकी स्पीड काफी बेहतरीन और डिजाइन काफी अट्रैक्टिव होता है| वनप्लस का अच्छा फोन लेने के लिए कम से कम आपको ₹25000 से शुरुआत करनी पड़ेगी| 25000 में काफी अच्छा 1 प्लस स्मार्टफोन आपको मिल जाएगा| जो कि गेमिंग के लिए भी काफी अच्छे स्मार्टफोन माने जाते हैं|
Oppo- ओप्पो के स्मार्टफोन भी कैमरा क्वालिटी और ज्यादा फीचर्स के लिए जाने जाते हैं| ओप्पो में अगर आपको म्यूजिक, कैमरा क्वालिटी और ज्यादा फीचर्स कम प्राइस में चाहिए, तो आप इस बैंड के मोबाइल को BUY कर सकते हैं| लेकिन इस Oppo Brand में भी काफी सारे अच्छे फोन के साथ-साथ कुछ बुरी क्वालिटी वाले फोन भी है| फोन को खरीदते समय आपको उसकी रैम, ग्राफिक्स कार्ड, प्रोसेसर और कलर को Choose करना चाहिए| कम बजट में अगर आपको ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला फोन चाहिए, तो आप ओप्पो के फोन को ले सकते हैं| ओप्पो का ज्यादातर फोन ₹10000 से स्टार्ट होता है| 10000 में आपको अच्छा कैमरा, म्यूजिक और ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल फोन मिल जाएंगे|
Redmi (रेडमी)- कम बजट में ज्यादा स्पेसिफिकेशन और अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन चाहिए, तो आप रेडमी का मोबाइल ले सकते हैं| कम बजट वालों के लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है| रेडमी कम बजट में भी काफी अच्छी क्वालिटी का कैमरा और इस्तेमाल करता है| रेडमी एमआई (Mi Smartphone) कंपनी का एक Brand है| अगर आपको रेडमी के एमआई कंपनी का स्मार्ट फोन यूज़ करना है, तो आप कर सकते हैं| लेकिन यह फोन महंगे होते हैं और साथ ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे|
लेकिन रेडमी के फोन बजट कैटेगरी में आते हैं, लेकिन टक्कर में एमआई के फोन से काफी ज्यादा सिमिलर होते हैं| अगर आप ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, तो मैं आपको रिक्वेस्ट करूंगा कि आप रेडमी का कोई भी ₹10000 से ऊपर का फोन ले सकते हैं| मैंने रेडमी 4 Mobile Phones यूज किए हैं, करीब 2 साल तक और उनसे अच्छी फोटोग्राफी, वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो एडिटिंग भी की है| अभी तक मुझे कोई भी दिक्कत नहीं आई है| बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है और कलर डिजाइन काफी अट्रैक्टिव होता है|
Samsung- पांचवे नंबर पर सैमसंग का स्मार्टफोन आता है| सैमसंग कंपनी काफी अच्छा स्मार्टफोन बनाती है| लेकिन इसके ज्यादातर महंगी फोन जो कि ₹30000 से ऊपर की फोन होते हैं, वह अच्छे होते हैं| 30000 से कम की रेंज में सैमसंग अब काफी अच्छे फोन नहीं बनाती| मेरे कहने का मतलब यह है कि सैमसंग के फोन सैमसंग उसके प्राइस के मुकाबले कम फीचर्स वाले होते हैं| कैमरा क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं होती|
₹10000 की रेंज वाले स्मार्टफोन में यह मैं अपने एक्सपीरियंस बता रहा हूं| मैंने सैमसंग के कई सारे फोन यूज किए हैं और अभी भी सैमसंग के कुछ फोन यूज कर रहा हूं| ₹10000 से लेकर ₹20000 की रेंज के बीच में सैमसंग के अंदर Acche Smartphone नहीं है| किसी में कैमरा क्वालिटी की दिक्कत है, किसी में वीडियो रिकॉर्डिंग की दिक्कत है और किसी में कलर और क्वालिटी की दिक्कत है| मेरे पास सैमसंग का स्मार्टफोन है जो कि मैंने ₹13000 का लिया था| 1 साल यूज़ करने के बाद उसका बॉडी कलर छूटता है और बहुत ही हैंग होता है| साथ ही Mobile Phone भी काफी बार हैंग होता रहता है| लेकिन दूसरे फोन मुझे इसके मुकाबले काफी अच्छे लगते हैं| साथ ही मेरा एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा है|
अब यह आपके ऊपर है कि आपको किस तरह का फोन चाहिए| फोन को खरीदते वक्त कई सारी चीजें दिमाग में रखनी चाहिए|
सबसे पहले बजट क्या है?
आपको मोबाइल फोन क्यों लेना है?
आपके मोबाइल फोन में टॉप 2 फीचर्स Kya होने चाहिए
आपको Smartphone बिल्ड क्वालिटी और कलर कैसा चाहिए
आपको फोन में रैम और प्रोसेसर कैसा चाहिए
इन सभी चीजों पर डिपेंड करता है, कि आपको किस तरह का फोन लेना है| कभी भी एक कंपनी के पीछे मत Bhago, अगर आप ke pass बजट ₹10000 है| तो यह टॉप 5 कंपनियों के स्मार्टफोन को कंपेयर करके देखिए, और जो सबसे ज्यादा अच्छा लगे उसको ले लीजिए| यह मेरा एक्सपीरियंस है मैं भी ऐसे ही स्मार्टफोन खरीदता हूं|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.