इंटरनेट क्या है| इंटरनेट कैसे काम करता है| इंटरनेट का इतिहास काफी पुराना है और आज के युग में इंटरनेट का बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है| लेकिन जब यह शुरुआत में बना था तब ऐसा उपयोग नहीं होता था| आज हम जानेंगे इंटरनेट क्या है, इंटरनेट से क्या लाभ है, इंटरनेट की खोज किसने की और भारत में इंटरनेट कब आया| इस सारे क्वेश्चन का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा|
इंटरनेट आज के समय हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है| आज हम इंटरनेट के बिना मनुष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते| आपको इंटरनेट मनोरंजन के लिए, बैंकिंग के लिए, ऑनलाइन रेलवे टिकट के लिए, घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, मोबाइल बिजली फोन बिल जमा करने के लिए, ऑनलाइन Job अप्लाई करने के लिए, विज्ञापन के लिए, बिजनेस के लिए, चिकित्सा के लिए या फिर पढ़ने के लिए इंटरनेट का उपयोग हो रहा है|
इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे माध्यम है जहां पर इंटरनेट का प्रयोग बहुत ज्यादा हो रहा है| आज Aap इंटरनेट के बिना बिल्कुल भी नहीं रह सकते| क्या आप अपने मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना कर सकते हैं, बिल्कुल भी नहीं|
इंटरनेट क्या है?
इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा दुनिया के अलग-अलग जगहों पर स्थित कंप्यूटर या डिवाइस को कनेक्ट कर के डाटा को एक्सचेंज किया जाता है| इंटरनेट का फुल फॉर्म इंटरकनेक्टेड नेटवर्क (Interconnected Network) होता है| इसका मतलब यह है कि काफी सारे दूर-दूर जगहों पर, काफी सारे कंप्यूटर को एक दूसरे से कनेक्ट करके काम किया जाता है| इसी को इंटरनेट कहते हैं| इंटरनेट एक ग्लोबल नेटवर्क की तरह होता है| जहां पर अलग-अलग जगह पर काफी सारी कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं, और डाटा का एक्सचेंज किया जाता है| कंप्यूटर से हम ईमेल, चैटिंग, सोशल नेटवर्किंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-कॉमर्स के जरिए डाटा को एक्सचेंज करते हैं|
इंटरनेट का इतिहास
दुनिया में सबसे पहले सन 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (ARPA) ne लॉन्च किया था| जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओं को भेजने के लिए किया जाता था| इसके बाद काफी सारे कंप्यूटर को जोड़कर एक नेटवर्क तैयार किया गया और इस नेटवर्क के बीच में मैसेज को सेंड किया जाता था| जैसे-जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे इसका इस्तेमाल बढ़ता है|
इंटरनेट शुरू होने के बाद से अब तक हमारे पास कैसे पहुंचा आइए जानते हैं|
इंटरनेट के लिए पहली बार एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क (ARPANE) के नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया| इसको अमेरिकन डिफेंस डिपार्टमेंट ने सन 1969 में Launch किया था| ARPANET को गुप्त रूप से युद्ध के समय मैसेज भेजने के लिए बनाया गया था|
1972 में पहला ईमेल सेंड किया गया| इस तरह से इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता चला गया और आज हम ईमेल मैसेज का प्रयोग करते हैं| 1979 में पहली बार ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस टेक्नोलॉजी में इसका प्रयोग किया गया| धीरे-धीरे 1984 में इससे 1000 कंप्यूटर को जोड़ा जा चुका था|
इसका इस्तेमाल अब धीरे-धीरे अलग-अलग क्षेत्रों में भी होने लगा| 1986 में इंटरनेट को NSINET नाम दिया गया और पूरी दुनिया के यूज़ के लिए इसको खोल दिया गया|
इंटरनेट की खोज किसने की
इंटरनेट की खोज किसी एक व्यक्ति ने नहीं की| यह काफी सारे व्यक्तियों के समूह ने इंटरनेट ki खोज की| 1957 में अमेरिका की एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ने इसे गुप्त रूप से संदेश भेजने के लिए बनाया था| इतिहास में सबसे पहले लियोनार्ड (Leonard Kleonrock) ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई थी| बाद में J.C.R. Licklider ने इस योजना के साथ रोबोट ट्रेलर की मदद से एक नेटवर्क बनाया| जिसका नाम ARPANET था| 1980 आते-आते इसका नाम इंटरनेट हो गया|
इंटरनेट का मालिक कौन है
इंटरनेट से जुड़ी काफी सारी जानकारियों में से यह जानकारी भी अभी तक खोजी जाती है| Internet ka मालिक कौन है| जब भी हम किसी भी कंपनी द्वारा इंटरनेट का उपयोग करते हैं| तो हम यह सोचते हैं आखिर किस कंपनी से इंटरनेट को खरीद है| तो जवाब यह है कि इंटरनेट को किसी एक ने नहीं बनाया| यह काफी सारे नेटवर्क का एक कनेक्शन है| जिसमें अलग-अलग कंपनियां अपना योगदान करती है| किसी भी एक देश का इंटरनेट नहीं है और किसी भी एक कंपनी का इंटरनेट नहीं है| काफी सारी देशों और काफी सारे नेटवर्क की वजह से इंटरनेट बना है| इसीलिए कोई भी एक इसका मालिक नहीं है| इंटरनेट में काफी सारे छोटे-छोटे नेटवर्क का Group होता है, जैसे कि लोकल इंटरनेट कनेक्शन|
इंटरनेट का उपयोग क्या है
हमारे जीवन में इंटरनेट की वजह से काफी ज्यादा चीजें आसान हो गई है| आज इंटरनेट हमारा एक जरूरी साधन हो गया है| तो आइए जानते हैं कि इंटरनेट की वजह से आपकी जिंदगी में क्या क्या बदलाव आता है|
इंटरनेट का उपयोग मनोरंजन के लिए
शॉपिंग के लिए
ऑनलाइन बैंकिंग के लिए
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए
वीडियो कॉलिंग के लिए
ऑनलाइन रेलवे या फ्लाइट बुकिंग करने के लिए
ऑनलाइन न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए
ऑनलाइन किसी भी कंपनी का बिल जमा करने के लिए
ऑनलाइन बिजनेस का मार्केटिंग करने के लिए
ऑनलाइन विज्ञापन के लिए
किसी भी डॉक्यूमेंट को मेल के माध्यम से ट्रांसफर करने के लिए
किसी भी जानकारी को ऑनलाइन सर्च करने के लिए किया जाता है
इसका प्रयोग चिकित्सा और दूसरे और भी सेक्टरों में किया जाता है|
इंटरनेट के फायदे और नुकसान
इंटरनेट से हमें काफी सारे फायदे और नुकसान होते हैं| आइए जानते हैं इंटरनेट से होने वाले फायदे के बारे में| इंटरनेट की वजह से एक आम आदमी की जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव आया है| इंटरनेट की वजह से उसकी जीवन आसान हो गया है| यूं तो इंटरनेट के kafi लाभ है| लेकिन हम यहां पर आपको कुछ labh के बारे में बता रहे हैं| इंटरनेट से हम घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं| इससे हम घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं| मोबाइल फोन बिजली बिल पानी बिल ऑनलाइन जमा करा सकते हैं| अपने किसी भी बिजनेस का प्रचार प्रसार कर सकते हैं| किसी भी डॉक्यूमेंट को अब कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं|
अब कोई भी डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर डाउनलोड कर सकते हैं| ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं| ऑनलाइन टीवी मूवी न्यूज़ गेम खेल सकते हैं| इंटरनेट के जरिए हम आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बनवा सकते हैं| इंटरनेट की वजह से हम जीवन में लाभ कमाते हैं| इंटरनेट की वजह से हमें जीवन में अनगिनत लाभ मिलता है|
इंटरनेट की वजह से होने वाले नुकसान
दुनिया में हर चीज के दो पहलू हैं, अगर आपको फायदा होता है तो आपको नुकसान भी होता है| अगर आप चीजें सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे तो आपको नुकसान होने की संभावना होती है| ठीक इंटरनेट के साथ भी यही है इंटरनेट का ज्यादातर उपयोग हम करते हैं| लेकिन बहुत सारी परेशानी भी साथ में aati हैं|
इंटरनेट की आदत लग जाने पर हम सारी चीजें इंटरनेट से ही करने लगते हैं| हम मोबाइलों से दिन-रात चिपके रहते हैं जिससे हमारे शरीर में नेगेटिव प्रभाव पड़ता है| इंटरनेट से काफी सारी खतरनाक वायरस भी आते हैं, जिससे हमारा इंफॉर्मेशन चोरी होने का डर होता है| इंटरनेट की वजह से आपके बैंक अकाउंट और देश की सुरक्षा के चोरी होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है| जिससे आपको और आपके देश को आर्थिक हानि भी पहुंच सकती है| इसके अलावा दिन रात हम मोबाइल चलाते हैं जिसकी वजह से हमारी सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है| एक तरह से इंटरनेट एक ऐसा हथियार है, अगर हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह हमारे लिए काफी फायदेमंद है| लेकिन अगर हमने इसे सही से इस्तेमाल नहीं किया तो यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.