यूसी ब्राउजर से पैसे कैसे कमाए? यूसी ब्राउजर से पैसा कमाना सीखिए? इंटरनेट हर एक व्यक्ति की पहुंच में हो गया है| लगभग हर पांचवें व्यक्ति के पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है| साथ ही वह इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अपना ऑनलाइन काफी समय व्यतीत करता है| डिजिटल इंडिया में इंटरनेट काफी तेजी से फैल रहा है, और लोगों में काफी तेजी से इसको सीखने की ललक बढ़ती जा रही है| भारत में ऑनलाइन पैसे कमाना कोई नई बात नहीं है, काफी लोग भारत में ऑनलाइन पैसे कमाते हैं और टैक्स भी भरते हैं| अगर आप Online Income Tax की कैटेगरी में आते हैं, तो आपको टैक्स भी भरना होता है| ऑनलाइन पैसे कमाना एक लीगल तरीका है और बहुत सारे भारतीय ऑनलाइन पैसे कमाते हैं| जिसमें से कुछ काम प्रमुख है जैसे-
डिजिटल मार्केटिंग करके
ब्लॉगिंग करके
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनके
ऑनलाइन काम करके
वीडियो बनाकर इन्हीं कामों में से एक बहुत ही प्रमुख काम है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
काफी लोग UC Browser Affiliate आईडी बनाकर खूब पैसा कमा रहे हैं| आखिर UC Browser Affiliate से पैसे kaise कमा रहे हैं, आखिर हम UC ब्राउज़र से किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं? इंडिया में सबसे ज्यादा यूसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर पैसे कमा रहे हैं| यूसी ब्राउजर में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन अर्निंग काफी आसान हो जाती है| यूसी ब्राउजर चाइना का एक बहुत ही महत्वपूर्ण इंटरनेट ब्राउजर है| लेकिन इस ब्राउज़र में कुछ तकनीकी और प्राइवेसी से संबंधित Problem हमेशा रहती है| इसीलिए बहुत कम लोग इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करना चाहते हैं| लेकिन इस ब्राउजर में आपको फीचर्स किसी भी अच्छे ब्राउज़र के मुकाबले ज्यादा मिलते हैं| बहुत ज्यादा फीचर्स है साथ ही आप कोई भी फाइल बहुत ही आसानी से इस ब्राउज़र की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं| आज मैं आपको बताऊंगा कि यूसी ब्राउजर (UC Browser Affiliate) से पैसे कैसे कमाते हैं|
यूसी ब्राउजर से पैसे कैसे कमाए (UC Browser Se Paisa kaise kamaye in Hindi)
जब भी हम यूसी ब्राउजर को खोलते हैं तो वहां पर बहुत सारे लिंक दिए होते हैं| इसमें से एक section न्यूज़ वाला होता है और काफी सारी अच्छी वेबसाइट की न्यूज़ हमें दिखाई देती है| जब भी कोई यूजर यूसी ब्राउजर खोलता है तो वह इन न्यूज़ को जरूर पड़ता है| ऐसे में आप UC News में ऐड पब्लिशर रजिस्टर करा सकते हैं| इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में यूसी ब्राउजर डाउनलोड करना होगा| यूसी वेब साइट के पोर्टल पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा| जिस तरीके से आप कोई भी ईमेल आईडी बनाते हैं| वहां पर आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा|
जब आपका अकाउंट 24 घंटे में वेरीफाई हो जाएगा, तो आपको एक ईमेल यूसी ब्राउजर टीम की तरफ से आ जाएगा और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा| अब बात आती है कि यहां से आप UC Browser News Section में न्यूज़ लिखकर किस तरीके से पैसे कमाएंगे| यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाए| जब आपका UC Browser अकाउंट 7 से 10 दिन पुराना हो जाए उसके बाद आपको अकाउंट को दोबारा से अप्रूव कराना होगा| इसके लिए आपको यहां पर अपनी बैंक डिटेल और काफी सारी जानकारियां भी देनी होगी| ताकि आप जो पैसे कमा रहे हैं वह आपके अकाउंट तक आ जाए| इसके बाद जब आपको UC Browser Affiliate अप्रूवल मिल जाता है| तो आपको वहां पर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और अपना पैन कार्ड भी अपलोड करना होगा|
अब बारी आती है कि वहां पर न्यूज़ लिखने की| अब यहां पर आपको Daily 10 से 15 न्यूज़ लिखनी होगी| आप ऐसी न्यूज़ सेलेक्ट करें जो कि वायरल हो सकती है या जिसको ज्यादा लोग सर्च करें| आपकी न्यूज़ को जितना ज्यादा पढ़ा जाएगा, आपको पैसे दिए जाएंगे|
आखिर यूसी न्यूज़ से कितना पैसा कमा सकते हैं
हर दिन 5 से 10 न्यूज़ आपको कम से कम लिखना चाहिए| जिससे उन न्यूज़ में से कोई ना कोई न्यूज़ महीने भर में वायरल होगी| अगर एक भी न्यूज़ गलती से वायरल हो गई तो आप 50000 से ₹60000 आसानी से कमा सकते हैं| आप 10 से 15 न्यूज़ लिखते हैं तो एवरेज इनकम भी 10000 से ₹20000 आप आसानी से कर सकते हैं| भारत में ऐसा काफी लोग कर रहे हैं| यूसी ब्राउजर को लोग ज्यादा यूज भी करते हैं, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य किसी ब्राउज़र में नहीं दिए जाते|
आखिर यूसी ब्राउजर आपको पैसे क्यों देता है
यूसी ब्राउजर दुनिया का बहुत ही फेमस ब्राउज़र है| लेकिन इंडिया में इसको शक की निगाहों से देखा जाता है क्योंकि यह चाइना का एक कंपनी है| और हमेशा प्राइवेसी से संबंधित चीजों में इसकी छानबीन होती रहती है| इसीलिए यूसी ब्राउजर भारत ने अपना पैर पसारना चाहती है और लोगों में अपनी पकड़ बनाना चाहती है| ताकि भारत में जो इतनी बड़ी जनसंख्या है उसका फायदा यूसी ब्राउजर को मिल जाए| इसीलिए यूसी ब्राउजर में News जोड़ती है और अन्य किसी से ज्यादा कंटेंट देती है|
यह कंटेंट एक बड़ी टीम रखकर करआती है, तो उसको सभी को सैलरी देनी पड़ेगी| इसीलिए यूसी ब्राउजर में मार्केटिंग जैसा पैसा कमाने एक तरीका बना रखा है| जहां पर कोई भी यहां जुड़कर काफी सारी न्यूज़ यहां पर लिखता है, और उस न्यूज़ को जितने लोग पढ़ते हैं| उसके हिसाब से उसके अकाउंट में पैसे बढ़ती जाते हैं| आप महीने में यह पैसे अपने अकाउंट में निकाल सकते हैं|
यूसी ब्राउज़र से ज्यादा पैसे कमाने का तरीका
अगर आपको यूसी ब्राउजर में अकाउंट अप्रूवल (UC Browser affiliate Approval) मिल चुका है, तो आपको न्यूज़ लिखना होगा| कम से कम आप को 10 से 15 Daily Viral News लिखनी है| जो की बहुत ही लंबी नहीं होनी चाहिए क्योंकि आजकल लोग कम शब्दों में न्यूज़ को पढ़ना चाहते हैं| लेकिन आप की न्यूज़ काफी सटीक होनी चाहिए और काफी सही होनी चाहिए| ऐसी न्यूज़ चुनिए जो कि वायरल हो सकती है| अगर आप वायरल टॉपिक पर न्यूज़ लिखेंगे तो उम्मीद है कि महीने में 6 से 7 न्यूज़ आपकी बहुत ज्यादा वायरल हो जाए|
अगर दो न्यूज़ हर महीने वायरल हो जाती है, तो आपको 50000 से ₹60000 कमाने से कोई नहीं रोक सकता| आप न्यूज़ को जितना अच्छा और छोटा लिखेंगे, उतना इसको ज्यादा पसंद करेंगे| जैसे ही आपके न्यूज़ को लोग पसंद करना स्टार्ट करेंगे| यूसी ब्राउजर का जो ऐप्स है वह अपने आप आपकी सारी न्यूज़ को उन लोगों को दिखाना शुरू करेगा| जो आपको और आपकी न्यूज़ को पसंद करते हैं| इस तरीके से यहां पर कुछ यूनिक न्यूज़ लिखकर, आप बहुत अच्छा लगता पैसा कमा सकते हैं|
उम्मीद है आपको यूसी ब्राउजर से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा| इसमें आपकी सारी जानकारी मिल गई होगी| यह एक लीगल तरीका है और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से मान है|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.