Sandhya Devanathan Biography, Family, Wikipedia, Career, Lifestyle & Networth Details in Hindi

Sandhya Devanathan Biography, Family, Wikipedia, Age, Career, Lifestyle & Networth Details in Hindi

Sandhya Devanathan New Head Meta India (Photo Credit- PTI)

संध्या देवनाथन एक भारतीय महिला कार्यकारी है, META कंपनी में| यह एक फेमस और सक्सेसफुल बिजनेस लीडर है जो कि 22 सालों से काम कर रही है| इन्होंने बैंकिंग पेमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी में काफी समय तक काम किया है| इस समय इन्हें फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा इंडिया का हेड बनाया गया है| यह अपना कार्यभार पद 1 जनवरी 2023 से संभालेंगे| इस समय यह META कंपनी में सिंगापुर वियतनाम ई-कॉमर्स बिजनेस संभाल रही है| इस समय यह गेमिंग डिपार्टमेंट मेटा कंपनी एशिया पेसिफिक की वाइस प्रेसिडेंट है|इन्होंने अपना एमबीए सन 2000 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग में किया था| इन्होंने फेसबुक की पेरेंट कंपनी META को 2016 ग्रुप डायरेक्टर में ज्वाइन किया था| संध्या देवनाथ को इंटरनेशनल कैरियर जैसे कि बैंकिंग पेमेंट टेक्नोलॉजी में 22 सालों का अनुभव है

Sandhya Devanathan Education

फेसबुक व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा की नई इंडिया हेड संध्या देवानाथन ने अपनी इंजीनियरिंग सन 1998 में आंध्र यूनिवर्सिटी से की थी और इन्होंने अपना एमबीए सन 2000 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था| इसके अलावा इन्होंने एक लीडरशिप प्रोग्राम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल से भी किया है

Family

इनकी शादी मिस्टर अमित रे (Amit Ray) से हुई है जो कि एक बड़े खुद भी है बड़े बिजनेसमैन है|

Sandhya Devanathan Age

इस समय संध्या देव नाथन की उम्र करीब 46 साल है जो कि इनके करियर डिटेल और एजुकेशन को देखकर उम्र का अनुमान लगाया गया है

Sandhya Devanathan Networth and Income

संध्या देवनाथन कि नेट वर्थ अभी तक मीडिया में नहीं आई है| लेकिन यह जिस व्यक्ति को मेटा में रिप्लेस कर रही हैं जिनका नाम है अजीत मोहन उनको मेटा कंपनी 32 करोड़ सालाना का पैकेज देती थी|इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब इनको इससे ज्यादा का पैकेज मिल जाएगा जो कि सालाना पैकेज है|

जैसे ही हमें इनके बारे में और भी जानकारी पता चलती है हम यहां पर आपको तुरंत ही अपडेट करेंगे