मॉडर्न ट्रेड क्या है? मॉडर्न ट्रेड में एफएमसीजी प्रोडक्ट्स को बेचने की शुरुआत सबसे पहले हुई| इसके अंतर्गत सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट में प्रोडक्ट बेचे जाते थे| 1990 के दशक में इसकी शुरुआत हुई थी, और पूरी दुनिया में इस समय यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है|
जनरल ट्रेड यानी कि रेगुलर ट्रेड के अंतर्गत ग्राहक दुकान पर जाकर दुकानदार से सामान खरीदा था| अगर आप देखेंगे तो मॉडर्न ट्रेड के अंतर्गत ग्राहक प्रोडक्ट को अपने आप उठाकर देखता है, समझता है और उसे अपनी बास्केट (Shoping Basket) में डाल देता है, बाद में वह इसे खरीद लेता है| इसका प्रचलन शहरों में ज्यादा बढ़ गया है| इस तरीके से जो भी प्रोडक्ट पहले दुकानों पर नहीं बेचे जाते थे, वह भी बिकने लगे| क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट सुपर मार्केट हाइपर मार्केट में सेल्फ में रखे होते हैं| जो कि नए कस्टमर को अट्रैक्ट करते हैं| कस्टमर जब उन प्रोडक्ट्स को उठाकर देखता है तो वह उन्हें खरीद लेता है| इसीलिए नए प्रोडक्ट की भी काफी अच्छी बिक्री होने लगी| इसीलिए मॉडर्न ट्रेड का चलन काफी जोरों शोरों से चल रहा है|
अधिकतर बड़े शहरों में सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट होते हैं| छोटे शहरों में इनको बहुत ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली है| मॉडर्न ट्रेड में कोई भी वस्तु नगद बेची जाती है, यह पूरा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड होता है| और इस तरीके से सामान बेचा जाता है| मॉडर्न ट्रेड को हम आधुनिक व्यापार भी कहते हैं| मॉडर्न ट्रेड में कई तरीके की दुकानें होती है जैसे कि हाइपरमार्केट, सुपर मार्केट और मिनी मार्केट जहां पर पूरी दुकान को कई तरीकों से हैंडल किया जाता है| जैसे कि इन्वेंटरी मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, मर्चेंडाइजिंग एंड ऑपरेशंस|
इन सभी दुकानों को प्रकार, इस बात पर निर्भर करता है कि लोकेशन और शहर कैसा है| बड़े शहरों में हाइपरमार्केट खोला जाता है छोटे शहरों में मिनी मार्केट खोला जाता है| इस समय दुनिया में तीन तरीके से सामान को बेचा जाता है जो कि सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है यह तरीके हैं-
जनरल ट्रेड (सामान्य व्यापार)
मॉडर्न ट्रेड (आधुनिक व्यापार)
ऑनलाइन ट्रेड (इंटरनेट के द्वारा व्यापार)
मॉडर्न ट्रेड में ग्राहक किसी भी हाइपरस्टोर या सुपर स्टोर में जाकर वस्तु को खुद से देखता है, और खरीदना है| यहां पर उसे दुकानदार का सामना नहीं करना पड़ता| वह अपनी पसंद से वस्तु को देखता है और पसंद आता है तो खरीद लेता है|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.