What is Blog & Blogging? पूरा जानिए

चलो ब्लॉग ( Blog ) शुरू करते हैं पर जान तो लो कि ब्लॉग होता क्या है? दोस्तों ब्लॉग एक तरह की डायरी होती है| जो आप पुराने जमाने में लिखते रहते थे| डायरी में Daily एक पेज Likhte Hai. उसी तरह से मॉडल इंटरनेट के युग में लोग डायरी से निकल कर ऑनलाइन ब्लॉग लिखने में पहुंच गए हैं| जैसे एक डायरी में Daily एक पेज लिखा जाता है|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

what is blog and blogging

अपनी दिनचर्या के बारे में या आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है| उसी तरह से Blog में भी लोग अपने इंटरेस्ट की चीज को लिखते हैं| Ek Blog One पर्सन के लिए भी होता है और एक Blog पर काफी सारे पर्सन मिलकर भी लिख सकते हैं| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग टेकन सोशल ( Technsocial ) ब्लॉग में आपका स्वागत है| आज मैं बात करूंगा Blog Ya Blogging क्या होता है| तो ऊपर वाली लाइन से आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग एक डायरी की तरह ही है| पहले हम डायरी में लिखते थे| जो भी हमारे इंटरेस्ट में होता था आज कल हम वेबसाइट बनाकर लिखते हैं| जिसको कहते हैं ब्लॉग और लिखने को कहते हैं ब्लॉगिंग और जो लिखता है उसको कहते हैं ब्लॉगर|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

इसमें आप अपने लाइफ स्टाइल से लेकर Aur काफी सारी ज्ञानवर्धक चीजें Daily Post लिख सकते हैं| और जो भी उस में इंटरेस्टेड होता है वह Daily आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप की वेबसाइट पर आता है| इस तरह से शुरू होता है ब्लॉग| Blog के लिए आपको या तो अपनी खुद की वेबसाइट बनानी पड़ेगी या इंटरनेट में काफी सारी कंपनियां फ्री ब्लॉग Ya वेबसाइट Hosting की सुविधा भी देती है जिसमें से एक है ब्लॉगर (Blogger Blogspot) और एक है WordPress वहां पर आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं| आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी वहां पर| केवल आपको पोस्ट लिखना है और उसको मैनेज करना है|

Technsocial Video

जैसे अगर आप टेक्निकल नॉलेज रखते हैं Aur सारी और दुनिया को बताना चाहते हैं तो आप अपना एक Blog स्टार्ट कर सकते हैं| जहां पर आपको जो चीज भी आता है वह इंफॉर्मेशन पोस्ट Karke आप अपने यूज़र या पढ़ने वालों को दे सकते हैं| अगर आपको खाना बनाना आता है और शौक भी है| तो आप इस चीज को भी ब्लॉग में लिख कर बता सकते हैं| कि किस तरह का खाना किस तरह से बनाना चाहिए| हर तरह की टॉपिक पर और या अपनी दिनचर्या के बारे में बताना चाहते हैं पूरा day-to-day तो भी आप एक Blog स्टार्ट कर सकते हैं| बहुत सारे लोग फ्री ब्लॉग प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं| जो मैंने ऊपर बताया है| और बहुत सारे लोग अपनी खुद की वेबसाइट बनाते हैं जिसमें थोड़े बहुत पैसे लगते हैं इस तरह से Ek Blog स्टार्ट होता है|

आजकल लोग ब्लॉग से अर्निंग भी कर रहे हैं यानी कमाई कर रहे हैं| तो आप भी अपने फेमस Blog Aur Website को गूगल ऐडसेंस से ऐड के लिए Monetize करा सकते हैं| या थर्ड पार्टी Advertisement अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते हैं| यह ऑनलाइन Earning एक बहुत ही अच्छा तरीका है| आपको इस टेकन सोशल ( Technsocial ) ब्लॉग पर इस se Related काफी अच्छे अच्छे टॉपिक मिल जाएंगे| जो आपका एक ब्लॉग स्टार्ट करने में काफी सारी हेल्प कर सकते हैं| आप यूट्यूब पर इस तरह की वीडियो भी देख सकते हैं चैनल का नाम है टेक एंड सोशल (Tech N Social Youtube Channel) आप उसको सब्सक्राइब कर लीजिए वह हमारा ही चैनल है| अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो शेयर जरूर करें| जिससे आपको हमेशा इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने को मिलती रहे| थैंक यू दोस्तों|