रियल मी Narzo 20 Smartphone का Real रिव्यू

रियल मी Narzo 20 सीरीज, जो कि काफी कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आई है| इस सीरीज में आपको तीन फोन देखने को मिलते हैं| यहां पर मैं आपको रियल मी Narzo 20 का रिव्यू देने जा रहा हूं| हालांकि जब से यह फोन आया है| तब से Smartphone मार्केट में काफी सारी कन्फ्यूजन आ गई है| क्योंकि रियल मी के काफी सारे फोन की स्पेसिफिकेशन और रेडमी के काफी सारे फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस काफी कुछ हद तक एक जैसे ही लगते हैं| अगर Realme Narzo 20 Series की बात की जाए तो यह काफी हद तक Realme C15 और C12 की कीमत aur स्पेसिफिकेशन से काफी हद तक सिमिलरिटी है|

realme-narzo-20-smartphone-full-specs-10k-technsocial

हालांकि आपको इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वाट का फास्ट चार्ज बैटरी भी दिया गया है| इस फोन में आपको C Type चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है| इस फोन में बैटरी लाइफ और डिस्प्ले काफी ज्यादा अच्छी दी गई है| रियल मी Narzo 20 का शुरुआती कीमत ₹10499 रखी गई है| Yani ki ise कीमत में आपको 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन मिलता है| हालांकि इस फोन में एंड्रॉयड 10 और रियल मी का लेटेस्ट UI ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है|

फोन की डिस्प्ले है 6.5 इंच है| जो कि पॉकेट फ्रेंडली है और काफी हद तक एक अच्छी डिस्प्ले साइज मानी जाती है| काफी लोग रियल मी Narzo 20 Series को रियल मी Narzo 10 सीरीज के स्मार्टफोन से कंपेयर कर रहे हैं| क्योंकि यहां पर काफी हद तक स्पेसिफिकेशन और प्राइस एक जैसी लगती है| इसलिए Smartphone मार्केट में काफी सारा कंफ्यूजन पैदा हो गया है| फिर भी इस 10499 प्राइस में 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज मिलना एक अच्छी बात है| क्योंकि मार्केट में इस रैम वेरिएंट में और इस प्राइस में काफी कम फोन है|

जिसकी वजह से रियल मी Narzo 20 एक अच्छा कौन हो सकता है| हालांकि रियल मी Narzo 20 Series ke तीनों फोन ही काफी ज्यादा Best बजट वाले फोन है| और अच्छे स्पेसिफिकेशन देने की कोशिश की गई है| इस फोन में आपको नैनो सिम, माइक्रो एसडी कार्ड और ड्यूल बैंड वाईफाई सपोर्ट अच्छा मिलता है| और फ़ोन की क्वालिटी भी काफी ज्यादा अच्छी है| हालांकि रियल मी Narzo सीरीज, रियल मी सी सीरीज को रिप्लेस करने के लिए बनाई गई थी|

लेकिन रियल मी की C Smartphone सीरीज आज की डेट में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और मार्केट में बिकने वाली है| इसके मुकाबले देखा जाए तो रियल मी Narzo ने अभी कुछ ज्यादा मार्केट में बढ़त हासिल नहीं की है| इसकी तीनों ही फोन काफी ज्यादा अच्छे हैं|  रियल मी Narzo 20 में 6.5 इंच की एक V Type माइक्रो ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले आपको देखने को मिलती है| हालांकि प्रोसेसर की बात की जाए तो यहां पर आपको मीडिया टेक Helio G85 SoC प्रोसेसर मिलता है|

यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है| और इस फोन की कीमत ₹10499 है| इस फोन में 6000mh की एक पावरफुल बैटरी, एचडी प्लस डिस्पले भी मिल रही है| कैमरा क्वालिटी यहां पर सही दी गई है| क्योंकि इस प्राइस रेंज में कैमरे काफी ज्यादा अच्छे हैं| अगर बात की जाए सेल्फी कैमरे की तो यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है| Smartphone ke बैंक में तीन कैमरे दिए गए हैं| पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है| दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है| और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है|

Realme Narzo 20 Smartphone Specification

Company & Model NumberRealme Narzo 20 Smartphone
Display Screen6.52 inch HD+ V Type Notch Display+ Minidrop Full view Screen, 60Hz Refresh Rate
RAM4GB
Processor SoCMediatek Helio G85 SoC Processor with 2.0GHz Clock Speed, Mali G52 GPU
Internal Memory64GB, 128GB
External MemoryMicroSD upto 256GB, 3-in1 SIM tray
Operating System OSAndroid 10 with Realme UI
Battery6000 mAh with 18W Quick Charge, Standby 45 Days, Type C Charger
Price Range10499
Buy with Discount/ Purchase Linkhttps://amzn.to/30WL7Wk
Warranty1 year
In The BoxHandset, Adapter, USB cable, SIM card Tool, Screen Protection Film, Booklet with Warranty Card, Quick Guide
CameraFront 8MP Selfie Camera, Rear 48MP + 8MP + 2MP Camera, Wide Angle, Ultra Wide Angle, Macro, Super Nightscape
FeaturesLatest WiFi, Blutooth Latest, All Sensor, GPS, FM Radio, USB 2.0, 3.5mm Jack, Rear Fingerprint Sensor, Two color- Silver, Blue, Dual 4G Volte, Google MAP, A-GPS, Proximity Sensor, Light Sensor, Acceleration Sensor

Disclaimer: All Products Name, Images, Brands & Logo are property of their respective owners. We are using for only education purpose here.