स्विफ्ट कोड क्या है? SWIFT Code कैसे खोजें| स्विफ्ट कोड का पूरा नाम The Society for World Interbank Financial Telecommunication होता है| कई जगह पर इसको BIC Code भी बोला जाता है जिसका पूरा मतलब है “बैंक आईडेंटिफिकेशन कोड”,
आज हम जानेंगे स्विफ्ट कोड क्या होता है? Swift Code क्यों जरूरी है, और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें? डिजिटल इंडिया की वजह से अब सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक एक दूसरे से Digitally कनेक्शन है| आप कहीं भी एक बैंक से दूसरे बैंक में कोई भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं| ऑनलाइन काफी सारी चीजें कर सकते हैं| अगर विदेश से कोई पैसा (Wire Transfer Method) आपके बैंक में भेजना चाहे तो, वहां पर आपको स्विफ्ट कोड या BICपी आई सी कोड की जरूरत पड़ती है| BIC कोड और स्विफ्ट कोड की मदद से कोई भी आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा (Wire Transfer Method) कर सकता है|
BIC कोड और स्विफ्ट कोड भारत से बाहर, किसी अन्य देश से भारत में पैसा Wire Transfer के लिए यूज किया जाता है| जैसे पूरे भारत में किसी भी बैंक का एक कोड (IFSC) दिया गया है| जिसको हम आईएफएससी कोड कहते हैं| आईएफएससी कोड से कोई भी बैंक किसी भी बैंक की ब्रांच की जानकारी पता कर सकता है| किसी भी बैंक में आप आईएफएससी कोड के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं| इसी तरह से भारत से बाहर किसी विदेश से पैसा मंगाने के लिए हर बैंक को एक SWIFT Code दिया गया है| कई बैंकों में इस स्विफ्ट कोड को बी आई सी कोड भी कहा जाता है| जब भी हम किसी कंपनी के द्वारा विदेश से भारत में पैसा वायर ट्रांसफर मेथड से मंगाते हैं, तो हमें बैंक डिटेल्स के साथ साथ स्विफ्ट कोड भी देना होता है|
किसी भी विदेशी बैंकों में आपस में लेनदेन के लिए स्विफ्ट कोड यानी कि BIC कोड बनाया गया है| किसी भी देश का बैंक स्विफ्ट कोड की मदद से आपके बैंक को Search kar सकता है, और पैसे ट्रांसफर कर सकता है| भारत में SWIFT Code बहुत ज्यादा प्रचलन में, गूगल ऐडसेंस की वजह से आया| गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन अर्निंग का पैसा इंडिया में किसी भी ब्लॉगर और Youtube Channel के अकाउंट में भेजा जा सकता है| इसके लिए आपको अपने बैंक का स्विफ्ट कोड, गूगल ऐडसेंस में अपडेट करना होगा| अगर आपको यूट्यूब से पैसा अपने बैंक अकाउंट में मंगाना है, तो आपको बैंक डिटेल के साथ स्विफ्ट कोड भी देना होता है| स्विफ्ट कोड किसी भी वायर ट्रांसफर मेथड से पैसा मंगाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है|
SWIFT Code कैसे पता करें
आजकल किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड आपको किसी भी वेबसाइट पर मिल जाएगा| आप इंटरनेट पर स्विफ्ट कोड फाइंडर “SWIFT Code Finder” वेबसाइट सर्च कर सकते हैं| वहां से किसी भी बैंक और ब्रांच का स्विफ्ट कोड आपको मिल जाएगा| आजकल तो प्राइवेट और सरकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अपने सभी बैंक शाखाओं की स्विफ्ट कोड की डिटेल डाल रखी है, वहां से भी आप स्विफ्ट कोड ले सकते हैं| अगर आप ऑनलाइन स्विफ्ट कोड ढूंढने में ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं, तो आप अपने बैंक की शाखा पर जाकर भी स्विफ्ट कोड पता कर सकते हैं| आपको अपने बैंक में जाना है और बैंक मैनेजर से आपको अपने बैंक मैनेजर से स्विफ्ट कोड के बारे में बताता हूं| बैंक मैनेजर आप अपनी ब्रांच का स्विफ्ट कोड बता देगा|
कई सारी Small Branch प्का स्विफ्ट कोड नहीं होता है| तो Small Branch जिस भी मेन ब्रांच से कनेक्टेड होती है| उसका SWIFT Code यूज़ करना होता है| यह सारी जानकारी, आपको बैंक मैनेजर दे देगा| कई बार ऐसा होता है कि जिस बैंक का स्विफ्ट कोड नहीं होता है, यानी कि जिस बैंक की ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं होता है या मैनेजर को पता नहीं होता है तो वह आपको नहीं बता पाती| इसलिए आप अपने बैंक मैनेजर को बोलिए कि वह अपने हेड ब्रांच पर फोन करके पता करें| तो वहां से नजदीकी ब्रांच का SWIFT कोड मिल जाएगा| अगर आपको विदेश से वायर ट्रांसफर मेथड से पैसे अपने बैंक अकाउंट में मंगाने हैं, तो आप अपने बैंकिंग कंपनी की किसी भी ब्रांच का स्विफ्ट कोड दे सकते हैं, साथ ही आप अपने ब्रांच का अकाउंट डिटेल्स की दे सकते हैं| लेकिन आपका SWIFT Code आपके बैंक का ही होना चाहिए|
ऐसा Isliye किया जाता है, जब आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं मिलता| तो आप अपने बैंक कंपनी का किसी भी स्टेट, किसी भी शाखा का स्विफ्ट कोड गूगल ऐडसेंस में दे सकते हैं|
Isse तरीके से भी जो भी पैसा Wire Transfer Method se आएगा, वह सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा| इस तरीके में भी कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जहां तक मेरा मानना है आपको अपने नजदीकी ब्रांच का स्विफ्ट कोड देना चाहिए| Isse तरीके से आप SWIFT Code के बारे में पता कर सकते हैं| उम्मीद है “स्विफ्ट कोड क्या है?” “स्विफ्ट कोड का पता कैसे करें?” यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.