वीवो, ओप्पो, रियल मी, Aur Mi सभी चाइनीज Smartphone कंपनी है जो इंडिया के अंदर स्मार्टफोन में सबसे नंबर वन पर आती है| इनके ही स्मार्टफोन हर किसी इंडियन की हाथ में दिख जाएंगे| जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं और बहुत ही अच्छे बैटरी बैकअप के साथ लोंग टाइम तक चलते हैं| यानी इसका मतलब यह है कि चाइना का Har माल खराब नहीं होता| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग टेकन सोशल ब्लॉग (Technsocial Blog) में आपका स्वागत है| दोस्तों वैसे तो इंडियन, चाइनीज कंपनियों के प्रोडक्ट को बहुत ही डाउट से देखते हैं क्योंकि चाइनीस कंपनियों के प्रोडक्ट बहुत अट्रैक्टिव और काफी सारे फीचर्स के साथ होते हैं लेकिन चाइनीस प्रोडक्ट Ki कोई गारंटी नहीं होती| इसलिए लोग चाइनीस प्रोडक्ट का नाम सुनकर इसे नहीं लेते|
Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5
SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR
लेकिन अगर हम उन्हें चाइनीज की जगह वीवो, ओप्पो, रियल मी, पोको Ya एम आई ब्रांड नेम के तहत चाइनीस प्रोडक्ट को दें तो वह बहुत ही जल्दी ले लेते हैं| मैं आपको बता दूं कि यह सभी चाइना की कंपनियां है जो इंडिया में स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे ऊपर आती है| इंडियन जितनी भी कंपनियां हैं स्मार्टफोन की उसमें से 99 Percent स्पेयर पार्ट्स मोबाइल में यूज होते हैं चाइना से ही आते हैं| और यहां पर असेंबल होते हैं| जिस पर लिखा होता है मेड इन इंडिया| वीवो Smartphone, ओप्पो Mobile, रियल मी Smartphone, Mi Ne इंडियन बाजार पर कब्जा कर लिया है वरना पहले केवल सैमसंग, नोकिया, एलजी, वीडियोकॉन Mobile Hee देखने को मिलते थे|
दोस्तों हर चाइनीस प्रोडक्ट खराब नहीं होता| यह Smartphone कंपनियां अपने प्रोडक्ट और अपनी इमेज को लेकर काफी सतर्क रहती हैं| इसलिए आपको अच्छी गारंटी or वारंटी देती है| प्रोडक्ट को पहले टेस्टिंग कर लेती है जिससे आम लोगों का भरोसा इन पर Bana रहे| अब तो काफी चाइनीस स्माटफोन कंपनी इंडिया में ही फोन को असेंबल करती है| कई कंपनियों ने अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट यहां पर लगा रखा है| काफी सारी कंपनियां आने वाले दिनों में यहां पर असेंबलिंग यूनिट लगाना चाहती है| इन कंपनियों के फोन में काफी सारी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल Jate है| जिसे इंडियन Smartphone कंपनी जल्दी से मार्केट में नहीं ला पाती, इसलिए यह सारी कंपनियां इंडियन पब्लिक के दिमाग में बस गई है|
Technsocial video
कभी भी कोई भी फोन खरीदना होता है तो सबसे पहले इन कंपनियों के स्मार्टफोन का नाम आता है| क्योंकि आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट फीचर्स के स्मार्टफोन सबसे पहले इन्हीं कंपनियों के द्वारा मार्केट में लॉन्च होते हैं| इसके बाद इंडियन Smartphone Company लॉन्च करती है इन्हें देख कर| इसलिए वह पीछे रह जाती है| अगर इंडियन स्माटफोन को इन सब से आगे रहना है तो उन्हें भी इनसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेटेस्ट फीचर के Sath Smartphone सबसे पहले इंडिया में लॉन्च करने चाहिए|
जब यह कंपनियां मार्केट में नहीं थी तब लावा Mobile, माइक्रोमैक्स Smartphone और काफी सारी इंडिया स्मार्टफोन Company इंडिया में राज कर रही थी| लेकिन जब से यह Chines कंपनियां इंडिया में लॉन्च हो चुकी है| तब से इंडियन Company मार्केट mei काफी पिछड़ चुकी है| जिसका कारण यह है कि पहले लोगों के पास कम पैसे में अच्छे फीचर्स वाले फोन का ऑप्शन नहीं रहता था| पर इन कंपनियों के आने से कम पैसे में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के फोन मार्केट में काफी सारे अवेलेबल है जो इंडियन कंपनी नहीं कर Pa रही|
इसलिए वह इन लोगों से पिछड़ रही है| जो लोग चाइनीस प्रोडक्ट से नफरत करते हैं वह लोग भी चाइना के ही प्रोडक्ट खरीद रहे हैं| Indian स्मार्टफोन कंपनियों Ko अगर सच में आगे Inse Agge बढ़ना है तो उन्हें कुछ हटके और सबसे पहले करना होगा| अगर यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर कीजिए और Tech N Social यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने के लिए जरूर जाए सब्सक्राइब जरूर कर लेना दोस्तों| Thank You दोस्तों |
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.