How to Create a Blog on Blogger Blogspot? FREE Site

दोस्तों अगर आप Free Blog या वेबसाइट बनाना चाहते हैं Blogger या ब्लॉग स्पॉट (BlogSpot) पर तो आप सही जगह Par Hai. यहां पर मैं बताऊंगा आपको एक नया ब्लॉग (How to Create a Blog) कैसे बनाते हैं स्टेप बाय स्टेप| बहुत ही आसानी से आप अपने लिए फ्री में आसानी से Blog or Website बना लेंगे जैसा मैं बता रहा हूं अगर ऐसा करेंगे तो| तो चलिए शुरू करते हैं|

सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट (Gmail ID) बनाना होगा| आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट है तो आप उससे ब्लॉगर वेबसाइट को खोल सकते हैं और लॉगइन कर सकते हैं| अगर आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप एक जीमेल अकाउंट बना लीजिए| यानी ईमेल अकाउंट| Taki aap Blogger mei Login Kar Sake. Ab Aapka ब्लॉगर ब्लॉग स्पॉट Account Baan जाएगा| Ab आपको क्रिएट न्यू ब्लॉग (Create New Blog) पर क्लिक करना है जैसा कि मैंने तस्वीर में बताया है|

create a blog on blogspot

उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा छोटा सा| जिसमें आपको Title, Blog Address और Blog की Theme सेलेक्ट करनी है| अब मैं आपको बता देता हूं इन तीनों चीजों के बारे में|

create a blog on blogspot with title address and theme

Blog Title

दोस्तों New Blog का टाइटल वह होता है जो जिस नाम से आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं| जैसे कि मेरी वेबसाइट Tech N Social technsocial.com है| तो आप जब मेरी वेबसाइट खोलेंगे तो वहां पर आपको टेकन सोशल का लोगो बना हुआ दिखाई देगा| टेकन सोशल (Tech N Social) बड़े बड़े अक्षरों में सबसे ऊपर वेबसाइट के लिखा हुआ दिखाई देगा| तो इसको कहते हैं Blog टाइटल| सबसे पहले तो आपको एक नाम सोच लेना है| जिस नाम से आप New ब्लॉग बनाना चाहते हैं वह आप का टाइटल हो गया| टाइटल हमेशा यूनिक रखना चाहिए| किसी का चुराया हुआ टाइटल कभी यूज नहीं करना चाहिए| क्योंकि टाइटल को ही आगे चल कर आप Blog Address यानी डोमेन नेम (Domain Name) में कन्वर्ट कर सकते हैं| अगर पहले से किसी ने उसे यूज कर रखा होगा या आपने कहीं से चुराया होगा तो आप डोमिन रजिस्टर्ड नहीं करा सकते| जिससे आगे चल कर आप को नुकसान होगा|

create a blog on blogspot
Custom Domain Registration By Google

Blog Address

अब बात करते हैं ब्लॉग एड्रेस (Blog Address) कि यहां पर जब भी आप ब्लॉक एड्रेस बनाते हैं| तो आपके एड्रेस में blogspot.com जरूर जुड़ा हुआ रहता है| क्योंकि आप एक फ्री ब्लॉग (Free Blog) बना रहे हैं इसलिए| लेकिन आप अगर ब्लॉक्स्पॉट (Blogspot) हटाना चाहते हैं डॉट कॉम से पहले तो आपको एक डोमेन नेम रजिस्टर्ड (Domain Name Register) करना पड़ेगा Yani अलग से खरीदना पड़ेगा| और यहां पर लाकर आप उसका यूज़ कर सकते हैं| अभी मैं आपको बता रहा हूं कि आप ब्लॉग स्पॉट के साथ ही कैसे रजिस्टर्ड करें| तो सबसे पहले आपके जो ब्लॉक का टाइटल है| उस से मिलता जुलता कोई नाम अपने Blog Ka रख लीजिए| उस Address बॉक्स में जैसे ही आप टाइप करेंगे गूगल अपने आप ही पता लगा लेता है कि यह नाम पहले से कहीं रजिस्टर्ड है या नहीं|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

अगर Blog Address पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको नीला निशान नहीं दिखाई देगा| आपको पीला निशान दिखाई देगा इसका मतलब है कि आप नाम में चेंज करिए| तो बार बार आप जब चेंज कर लेंगे और जो नाम गूगल को सही लगेगा| यानी पहले से कहीं किसी ने Use नहीं किया होगा| तो आपका एक नीला निशान आ जाएगा इसका मतलब है यह नाम आपके लिए परफेक्ट है|

Blog Theme

अब बात करेंगे थीम्स (Blog Theme) के बारे में| दोस्तों जैसा कि आप अलग-अलग वेबसाइट खोलते हैं काफी लोगों की| तो आप देखते हैं हर वेबसाइट का डिजाइन अलग होता है| कोई वेबसाइट में नाम बड़ा होता है छोटा होता है| कोई साइड में अलग-अलग बॉक्स बने होते हैं| तो हर वेबसाइट का एक अपना अलग Theme Yani Style होता है| ब्लॉग स्पॉट (Blogspot) की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको सारी थीम फ्री (Free Blog Theme) में प्रोवाइड कराती है| तो यहां पर जो आपको Jo Theme दिखाई गई Hai वह सिलेक्टेड है यानी जो सबसे पॉपुलर है| आप इसमें से कोई भी एक Blog Theme यानी वेबसाइट डिजाइन Select कर लीजिए|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए| अब मैं आपको बता दूं आपको डरने की जरूरत नहीं है| आप अपनी वेबसाइट को कभी भी क्लिक करके बदल सकते हैं| चाहे आप जितनी बार भी बदलना चाहे आप बदल सकते हैं| तो अभी कोई भी थीम्स ले लीजिए| उसके बाद नीचे रेड कलर का बटन है यानी ऑरेंज कलर का (Create Blog) उस पर क्लिक कर दीजिए| Ab आपका ब्लॉग तैयार हो गया| अब मैं आपको बताता हूं आगे की चीज|

create a blog on blogspot

अब आपका ब्लॉग बन गया है| अगर आप अपने ब्लॉग (New Blog) को देखना चाहते हैं तो जहां पर Blog Name yani टाइटल नेम लिखा हुआ है साइड में| उसके नीचे व्यू ब्लॉग (View Blog) लिखा हुआ है| उस पर क्लिक करेंगे तो एक दूसरा टैब (New Tab) खुल जाएगा ब्राउज़र में|

create a blog on blogspot

और आपकी वेबसाइट जैसे तैयार है उस तरह से आप को दिखेगी| लेकिन अभी तो आपने इसे बनाया है इसलिए इसमें ज्यादा चीजें नहीं है|

create a blog on blogspot

इसमें आपको काफी सारे चेंज (Customised Blog) करने पड़ेंगे और बहुत सारी चीजें कस्टमाइज करनी पड़ेगी| Yah सारी चीजें (How to Customised) में नेक्स्ट Blog Post में आपको बताऊंगा| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इसको शेयर जरूर करें| अगर आप मेरी Tech वीडियो ब्लॉगिंग (Blogging) से रिलेटेड देखना चाहते हैं| तो आप मेरे यूट्यूब चैनल जिसका नाम है टेकन सोशल (Technsocial SEO) पर Dekh सकते हैं| और यह सारी चीजें आप वीडियो के रूप में भी देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|

Technsocial Video