आजकल Blog Site बनाकर Online पैसे कमाने का चलन काफी ज्यादा है| लोग इंटरनेट से पैसे कमाते हैं और यूट्यूब वीडियो से भी पैसे कमाते हैं| इस चीजों के बारे में काफी ज्यादा सर्च करते हैं| लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं कि, आप एक Blog Site बनाकर उसको मोनेटाइज करने के बाद पैसे कैसे कमा सकते हैं| ब्लॉगिंग में एक फायदा यह है कि, आप अपना चेहरा नहीं दिखाना और अगर आप माइक के सामने बोलने में Shy हैं तो, ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा कैरियर हो सकता है|
What is a Blog?
आज की दुनिया में सबसे पॉपुलर Online Income Source वेबसाइट या ब्लॉग लिखना है| और इसे आप भी कर सकते हैं| जरा सोचिए कि अगर आपको कुछ भी इंफॉर्मेशन Online सर्च करनी होती है तो, आप कहां जाते हैं? आप गूगल में सर्च करते हैं, और आपको बहुत सारे वेबसाइट सॉल्यूशन के साथ आपके सामने आ जाते हैं| आप उनमें से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं, और अपने मन पसंदीदा इंफॉर्मेशन को अच्छी तरीके से पढ़ते हैं| बस यही Blog Site है|
यानी कि लोग आपकी वेबसाइट को क्लिक करेंगे और वहां से अपने से रिलेटेड जानकारियों को अच्छी तरह से पड़ेंगे| इस तरह से Blog Site काफी ज्यादा फेमस होता है, और साथ ही Online Earning भी करता है| ब्लॉगिंग में Online Earning के लिए गूगल ऐडसेंस का उपयोग किया जाता है| जैसे ही आपका ब्लॉग Site काफी ज्यादा फेमस हो जाता है| तो वहां पर आपको Affiliate मार्केटिंग & Adsense के द्वारा काफी ज्यादा अर्निंग होने लगती है|
Start Blogging in Hindi
अब आप समझ गए कि Website & Blog आज की ऑनलाइन दुनिया में कितना ज्यादा पावरफुल प्लेटफार्म है| इंडिया में रीजनल लैंग्वेज में भी Blog लिखे जाने लगे हैं, और काफी ज्यादा पॉपुलर भी होते हैं| पहले हिंदी में लिखे हुए Blog पैसे नहीं कमाते थे| पर आज हिंदी में लिखे हुए ब्लाक काफी ज्यादा पॉपुलर हैं| और काफी अच्छी अर्निंग भी करते हैं|
Blog बनाने के लिए दो तरह के प्लेटफार्म लोग यूज़ करते हैं| पहला प्लेटफार्म है ब्लॉगर (Blogger.com) और दूसरा प्लेटफार्म है वर्डप्रेस (WordPress). दोनों में ही आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं| हालांकि अगर आपको ब्लॉगिंग करनी है, या Blogging में अच्छा कैरियर बनाना है| तो इसके लिए सबसे ज्यादा आपको वर्ल्ड प्रेस का Paid प्लेटफार्म Recommend किया जाता है|
My Blogging Experience
यह सही भी है, क्योंकि शुरुआत में मैंने भी ब्लॉगर पर ही ब्लॉगिंग स्टार्ट किया था| और काफी ज्यादा मेहनत के बाद जब मुझे कुछ Online Income होने लगी| तो मैंने WordPress.org Paid प्लेटफार्म ज्वाइन कर लिया| यहां आकर मुझे पता चला कि WordPress.org पर आपको ब्लॉगर का केवल 50% काम करना पड़ता है| और यहां पर बहुत सारी चीजें, जैसे कि SEO, Image Optimization, Free Plugin or वेबसाइट का डेकोरेशन यह सब कुछ फ्री में मिल जाता है| और आपका काम बहुत आसान हो जाता है|
Create a Free Blog using Blogger.com
Free Blog बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी बनानी होती है| अगर आप Blogsppt or Blogger.com par Blog Site बनाना चाहते हैं| तो आपको जीमेल अकाउंट से एक आईडी बनानी होगी| क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है| सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में blogger.com डॉट कॉम सर्च करना होगा|
यहां पर आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें| लोगिन करने के बाद आपको क्रिएट ए न्यू Blog का ऑप्शन दिखाई देगा| जहां पर आप न्यू Blog Site क्रिएट करते हैं| अब आपको अपने Blog SIte का टाइटल, एड्रेस सिलेक्ट करना पड़ेगा| आपका Blogger Blog SIte बनकर तैयार हो जाएगा| इसमें ब्लॉग बनाना काफी ज्यादा आसान है|
Create a Free Blog using WordPress.com
WordPress.com पर भी आपको Free वेबसाइट के लिए, Blog Site के लिए आपको एक Creat a Blog ऑप्शन दिखाई देगा| यहां पर आप Blog Theme सेलेक्ट कर सकते हैं| इसके बाद आपको कैटेगरी में राइटिंग एंड बुक्स सेलेक्ट करना है| अगर आप बिजनेस रिलेटेड ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो बिजनेस Select कर सकते हैं|
आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे| इसके बाद Blog Site Theme में काफी सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे| Blog Theme सेलेक्ट करने के बाद, आपको डोमेन नेम सेलेक्ट करना है| इसके बाद सेलेक्ट फ्री प्लान क्लिक करिए| अब आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर क्रिएट माय अकाउंट पर क्लिक करना है| अब आपका Free वर्डप्रेस ब्लॉग Site तैयार हो गया है|
Grow Your Blog & Earn
यहां पर आप अब पोस्ट लिख सकते हैं| आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं, और उससे काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| अभी आपको थोड़ा सा वेट करना पड़ेगा| जब आपके ब्लॉग पर कुछ पोस्ट आ जाएंगी, तो उसके बाद धीरे-धीरे आपका ब्लॉक ग्रो होना स्टार्ट हो जाएगा| उसके बाद आपको Affiliate Marketing से अपने ब्लॉग को कनेक्ट करना है| ताकि आपको Online Income from Blog Site हो| दोस्तो उम्मीद है, आपको यह Blog पसंद आया है| पसंद आया है तो, शेयर भी करें और इस तरह के कंटेंट यहां पर पढ़ने के लिए हमेशा आते रहे|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.