एयरटेल और जिओ के बीच में सस्ते प्लान को लेकर काफी ज्यादा कंपटीशन होता ही रहता है| अब जबकि 5G Network लॉन्च होने वाला है| और एयरटेल ने स्पेशल 5G प्लान लॉन्च भी कर दिया है| तो यह कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ गया है| अब हाल फिलहाल में ही देखने को मिला है, कि एयरटेल और जिओ ने अपने काफी सारे प्रीपेड प्लान में चेंज किए हैं| जहां पर दोनों ही कंपनियों के पास ₹129 वाला प्रीपेड प्लान है| आइए देखते हैं कि दोनों में से किसका प्लान ज्यादा अच्छा है|
यह ₹129 वाला प्लान दोनों कंपनियों में काफी हद तक एक जैसा है| जैसे कि आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और Internet डाटा मिलता है| तो दोनों ही Pack में काफी चीजें सेम है| अगर एयरटेल की बात करें तो एयरटेल की ₹129 के पैक में 1GB डाटा, जबकि जिओ के पैक में 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है| दोनों की प्लान में कुछ अंतर भी हैं| हालांकि दोनों की नेटवर्क कनेक्शन स्पीड में भी काफी ज्यादा अंतर पाया जाता है|
इंडिया की अलग-अलग हिस्सों में कहीं पर एयरटेल की स्पीड और नेटवर्क अच्छा है| तो कहीं पर जिओ का नेटवर्क स्पीड अच्छी होती है| इसलिए काफी सारे लोग इन दोनों को अलग-अलग इस्तेमाल भी करते हैं| आपको कई लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिनके पास दो-दो फोन है| और एक फोन में एयरटेल का सिम प्लान और दूसरे फोन में जिओ का सिम प्लान Hota है| अगर आप उनसे पूछेंगे कि आप ऐसा क्यों करते हैं| तो उनका जवाब होगा कि कहीं पर जिओ का नेटवर्क नहीं होता, कहीं पर एयरटेल का नेटवर्क नहीं होता| इसकी वजह से दोनों फोन में से कोई सा भी Phone se काम चल जाता है|
Airtel ₹129 Pre Paid Plan
एयरटेल की ₹129 प्रीपेड रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB फ्री डाटा और 300 s.m.s. करने का बेनिफिट मिलता है| यह प्लान 24 दिनों के लिए मान्य है| अगर देखा जाए तो जिओ के ₹129 की प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एस एम एस, 2GB डाटा मिलता है| और यह 28 दिनों के लिए वैलिड है|
Jio ₹129 Pre Paid Plan
ऐसे में अगर देखा जाए तो, जियो का जो प्लान है वह काफी ज्यादा अच्छा है| क्योंकि यहां पर आपको प्लान की वैधता 4 दिन एक्स्ट्रा मिल जाती है| और आपको 1GB डाटा एक्स्ट्रा मिलता है| इसके अलावा देखा जाए तो, जियो का प्लान ज्यादा अच्छा है| क्योंकि जब 2GB हाई स्पीड डाटा का कोटा आपका खत्म हो जाएगा| उसके बाद Jio डाटा स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है| जबकि एयरटेल में डाटा लिमिट खत्म होने के बाद, आपसे कुछ शुल्क Per MB Data वसूला जाता है|
Extra Value of ₹129
हालांकि अगर आपके पास एयरटेल का ₹129 वाला पैक है| तो आप अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, एयरटेल Xstream Access कर सकते हैं| जिओ में आपको सिर्फ जिओ एप, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा के अलावा कुछ नहीं मिलता| देखा जाए तो Airtel & Jio Mobile Plan अपनी अपनी जगह ठीक है|
लेकिन अगर आपको अपने ₹129 se ज्यादा Profit चाहिए तो, आपको जिओ का ₹129 का प्लान Select करना चाहिए| क्योंकि यहां पर आपको डाटा भी ज्यादा मिल रहा है| आपको 4 दिन की Extra वैलिडिटी मिल रही है| इससे आपको फायदा ही हो रहा है| Blog अच्छा लगा है, तो लाइक शेयर जरूर करें|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.