Whatsapp बायोमैट्रिक सिक्योरिटी Feature for Desktop Login

व्हाट्सएप ne नया बायोमैट्रिक सिक्योरिटी लेयर ऐड कर दिया है| अब आप कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए, आपको बायोमैट्रिक या फिर Face ID अनलॉक भी करना पड़ेगा| ऐसा इसलिए किया गया है, कि आपका व्हाट्सएप को डेक्सटॉप में कनेक्ट करके कोई डाटा चोरी ना कर ले|

whatsapp-new-biometric-feature-for-desktop-web-login-in-hindi

व्हाट्सएप की Web Whatsapp डेक्सटॉप ऐप लिंकिंग में, अब आपको बायोमैट्रिक सिक्योरिटी और Face से ही अनलॉक करना पड़ेगा| तभी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप को चला पाएंगे| इससे पहले जब भी आप व्हाट्सएप अपने कंप्यूटर में लिंक करते थे| तो आपको केवल क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ता था| लेकिन अब क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही फेस आईडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर यूज करना पड़ेगा|

अब आपका डाटा काफी सिक्योर हो गया है| यानी कि अगर आपका मोबाइल व्हाट्सएप खुला हुआ किसी को मिलता है| तो इसे कंप्यूटर में कनेक्ट नहीं कर पाएगा|व्हाट्सएप ne इस फीचर का अनाउंसमेंट कर दिया है| आपको अपनी Whatsapp एप्स को अपडेट करना होगा| जिससे कि व्हाट्सएप का यह नया Biometric फीचर On Ho Jaye.  आपको अपनी Face ID और फिंगरप्रिंट Lock की जरूरत पड़ेगी, डेक्सटॉप पर व्हाट्सएप कनेक्ट करने के लिए|

देखा गया है कि ऑफिस या कंपनी में, काफी सारे Co-Worker दूसरे का व्हाट्सएप ऑन करें रहते हैं| उसको अपने कंप्यूटर में कनेक्ट कर लेते हैं चुपके से| जिससे आपका Data Illegally यूज़ हो रहा होता है| इसी को रोकने के लिए व्हाट्सएप ne यह बायोमेट्रिक फीचर ऐड किया है|

हालांकि व्हाट्सएप में नया प्राइवेसी अपडेट को लेकर काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी ho चुका है| और यह प्राइवेसी फीचर्स 3 महीने के लिए Hold Kar दिए गए हैं| इसी बीच में व्हाट्सएप दोबारा से Whatsapp User के बीच में लोकप्रिय होने के लिए कुछ तरह के बदलाव कर रहा है| हालांकि यह बदलाव काफी ज्यादा अच्छा है उनके लिए, जिन्हें अपने Whatsapp Data की प्राइवेसी को लेकर काफी चिंता होती है|