1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का यूनियन बजट पेश किया जिसमें काफी सारी चीजें और काफी सारी बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है भारत सरकार की ही एक शाखा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भारत की डिजिटल करेंसी लाने की बात भी की गई है इसके साथ-साथ कॉर्पोरेट टैक्स को 18% से घटाकर 15% कर दिया गया है लेकिन इन सब में क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के ऊपर काफी बातें की गई है आज हम जानेंगे इसके बारे में विस्तार से क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन पर 30 पर्सेंट तक का टैक्स लगाया जाएगा अगर आप यहां पर लेनदेन करते हैं तो और यह उन सभी के लिए सोचने वाली बात है जो क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर चुके हैं सरकार ने अभी ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है कि क्रिप्टो करेंसी भारत में लीगल है या इल्लीगल लेकिन क्रिप्टोकरंसी से होने वाली कमाई पर आपको 30 परसेंट का टैक्स देना होगा ऐसा नया नियम कब से लागू हो जाएगा हालांकि वित्त सीतारमण ने साफ कह दिया है कि वह बिटकॉइन या किसी भी तरह से ऑनलाइन करेंसी को मान्यता नहीं देते अभी लेकिन अगर आपको इन चीजों से कोई भी आमदनी हो रही है इंडिया में रहकर तो आपको टैक्स देना पड़ेगा ऑनलाइन करेंसी यानी कि क्रिप्टोकरंसी द्वारा कमाई गई धनराशि पर आपको 30 परसेंट गवर्नमेंट को टैक्स दे रहा होगा</p>
<!– /wp:paragraph –>
<!– wp:paragraph –>
<p>यहां पर यहां पर इस नए आम बजट में सरकार ने कुछ रूल्स और रेगुलेशन बनाए हैं क्रिप्टोकरंसी कि बिटकॉइन और nx-d को लेकर जैसे कि अगर आप कोई भी क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाते हैं और उससे पैसा कमाते हैं तो आपको 30 पर्सेंट टैक्स देना होगा भारतीय गवर्नमेंट को इसके अलावा अगर आप इन करेंसी के माध्यम से किसी को भी भुगतान करते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो आपको एक परसेंट का टीडीएस चार्ज भी लगेगा अगर आप क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको उस गिफ्ट पर टैक्स देना पड़ेगा कहने का मतलब यह है कि अगर आप किसी भी तरह से क्रिप्टो करेंसी एनएफटी बिटकॉइन वीर्षुण्ण करेंसी में किसी को भी गिफ्ट देते हैं भुगतान करते हैं या ट्रांसफर करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से कोई भी छूट नहीं मिलेगी और आपको 30 परसेंट का टैक्स देना पड़ेगा अब यदि आपको विच्छेद करंसी और क्रिप्टो करेंसी में अगर नुकसान उठाना पड़ता है तो भी आपको टैक्स में इसकी छूट नहीं ले सकते हालांकि आप अपने पेपर करेंसी प्रॉफिट और लॉस की जानकारी सरकार को दे सकते हैं जिससे आपको आगे सुविधा मिल जाएगी</p>
<!– /wp:paragraph –>
<!– wp:paragraph –>
<p>आने वाले दिनों में सरकार द्वारा क्रिप्टोकरंसी कोबेन नहीं किया जाएगा ऐसा इस बजट से अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि सरकार यहां से कम आने का प्लान बना चुकी है तो इससे यह बात साफ हो जाती है कि आने वाले दिनों में क्रिप्टो करेंसी एनएफटी और वर्ल्ड की पिस्टल करेंसी वह नहीं होगी बल्कि आने वाले दिनों में भारत की आरबीआई के द्वारा भी अपनी डिजिटल करेंसी मार्केट में लाई जाएगी अब इस चीज पर बहस करने का कोई भी दुख नहीं रह गया है कि क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में लीगल है या इनलीगल एक तरह से देखा जाए तो भारत ने इसको लीगल कर दिया है क्योंकि वह इसकी कमाई पर सरकार को टैक्स ले रहे हैं T20 आप बात है कि अब आपको 30 पर्सेंट का टैक्स देना होगा</p>
<!– /wp:paragraph –>
<!– wp:paragraph –> <p>आने वाले समय में आपको इंडिया की डिजिटल करेंसी की देखने को मिल जाएगी इसकी शुरुआत भारत की आम बजट 2022 23 से हो चुकी है वित्त मंत्री ने खुद यह बात कही है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिस्टल रुपए लांच करेगी भारत की अपनी डिजिटल करेंसी 2022 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी हालांकि सबको पता है कि भारत डिजिटल करेंसी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का वर्ल्ड का एक बहुत बड़ा बाजार बन चुका है यहां पर काफी सारे लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश भी कर रखा है और अगर इस निवेश पर सरकार को टैक्स मिलता है तो सरकार की एक बहुत बड़ी आमदनी हो जाएगी आने वाले दिनों में आगे आपको और भी अपडेट मिलती रहेगी
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.