मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें| अपनी निजी जिंदगी में हम सभी लोग मोबाइल का काफी इस्तेमाल करते हैं| अब काफी सारी बैंकिंग प्रक्रिया भी मोबाइल के द्वारा आसान हो गई है| इस इसलिए मोबाइल बैंकिंग में काम आने वाली सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है|
मोबाइल की सुरक्षा कैसे करें
अपने मोबाइल को हमेशा पासवर्ड लगा कर रखें और बैंकिंग एप्लीकेशन पर अलग पासवर्ड लगा कर रखें| दोनों जगह पर अलग-अलग पासवर्ड रखना चाहिए|
किसी भी व्यक्ति को अपना फोन यूज करने ना दें| अपने मोबाइल के पासवर्ड को हर 2 महीने पर बदलते रहे| अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है| तो अपने नंबर को तुरंत ही बंद करवाएं| जिसके लिए आपको आपके मोबाइल के खोने की f.i.r. करानी होगी|
फोन में हमेशा एंटीवायरस, एंटीस्पाइवेयर और सुरक्षा से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रखें| यह सारे एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| किसी अन्य स्रोत से कोई भी एप्लीकेशन कभी भी डाउनलोड ना करें|
आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर आने वाले किसी भी संदेह जनक लिंक पर कभी भी क्लिक न करें| यह आपकी मोबाइल फोन की सिक्योरिटी को हानि पहुंचा सकता है और फोन में दी गई इंफॉर्मेशन को चुरा सकता है|
ज्यादातर आप कोशिश करें कि आपके क्रेडिट कार्ड, फोन बैंकिंग और बहुत सारी निजी जानकारियां आपके फोन में कहीं सेव ना हो| किसी भी तरह का पासवर्ड फोन में सेव ना करें| किसी भी तरह का Suspicious डाउनलोड लिंक पर क्लिक ना करें|
किसी भी सार्वजनिक जगह पर दिए गए फ्री वाईफाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना चाहिए| ऐसा भी हो सकता है कि यह आपके फोन की गोपनीय जानकारी को चुराकर ले जाएं| किसी भी ईमेल या सोशल नेटवर्किंग साइटों में अपनी गोपनीय जानकारी को शेयर ना करें तथा इन साइटों से आने वाली अनजान लिंक्स पर बिल्कुल भी क्लिक ना करें| हमेशा किसी अच्छे Web ब्राउज़र का इस्तेमाल करें और उसी से कुछ भी सर्च करें| तरह-तरह के ब्राउज़र का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें और जो ब्राउज़र बहुत ज्यादा suspicious लगता है उसको तुरंत ही डिलीट कर दें|
हमेशा समय-समय पर अपने मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहे| अपना Mobile Phone पासवर्ड बदलते रहे| किसी भी एप्लीकेशन पर एक जैसा पासवर्ड ना लगाएं| बैंक से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी कभी भी किसी को फोन पर ना दें|
बैंक के कर्मचारी को भी कभी कोई भी जानकारी फोन पर ना दें| बैंक के कर्मचारी आपसे यह सारी जानकारी कभी नहीं मांगते| अपना पासवर्ड हमेशा याद रखें, खासतौर से इसे किसी कागज पर लिखकर किसी से जगह पर रख दे| अपने मोबाइल फोन में यह सारी जानकारियां बिल्कुल भी सेव करके ना रखें| अपने मोबाइल फोन को नियमित अंतराल पर कम से कम 2 महीने में एक बार Password or PIN जरूर बदलने|
किसी भी व्यक्ति को अपना फोन अगर देना पड़ता है तो फोन लेने के बाद चेक करने की कोई अनवांटेड एप्लीकेशन डाउनलोड तो नहीं हुआ है| और तुरंत ही अपना पासवर्ड और पिन भी चेंज कर ले| किसी को भी ईमेल के द्वारा या मैसेज के द्वारा अपना कोई भी पासवर्ड पिन और गोपनीय जानकारी बिल्कुल भी ना भेजें| जब भी अपने मोबाइल का पासवर्ड Screen खोलें तो यह देख ले कि कोई देख तो नहीं रहा या कोई कैमरा आपको देख तो नहीं रहा| यह सारी सावधानियां आपको बरतनी चाहिए|
अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के पासवर्ड को कभी भी किसी साइबर कैफे मै ना खोलें और ना ही अपने मोबाइल फोन में सेव करके रखें| हमेशा सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठाएं|
किसी भी प्रकार के उल्टे सीधे लेनदेन की जांच करने के लिए अपने बैंक खाते को हमेशा जांच ले| किसी को भी अपने बैंक अकाउंट, यूपीआई अकाउंट से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर ना करें जब तक कि आप उसे पर्सनली जानते नहीं हैं| क्योंकि इस तरह का कोई भी ट्रांजैक्शन होता है तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा|
आप अपना बैंक से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलते हैं| तो तुरंत ही बैंक में इसकी सूचना दें और ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा अपडेट कर दें| एनपीएस और पासवर्ड को कभी भी किसी पेपर पर लिख कर इधर-उधर ना रखें| साथ ही अपने व्हाट्सएप या मोबाइल फोन में सेव करके बिल्कुल ना रखें|
किसी भी सार्वजनिक जगह की कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क या साइबर कैफे का इस्तेमाल बहुत ही सोच समझ कर करें| खासतौर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे के सार्वजनिक नेटवर्क| किसी भी वेबसाइट को खोलने से पहले आप यह देख ले कि उसके पहले एचटीटीपीएस (Https) यूआरएल के साथ लगा हुआ है| अगर ऐसा नहीं लगा होता और ग्रीन कलर का लॉक नहीं बना होता, तो आप उस वेबसाइट को बिल्कुल ना खोलें|
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वेरीफाइड बाय विजा और मास्टर कार्ड सुरक्षित प्रोग्राम के लिए साइन अप करें| लेनदेन करने से पहले किसी भी वेबसाइट पर पैड लॉक और एचटीटीपीएस की जांच जरूर करें| किसी भी पॉपअपविंडो पर अपनी गोपनीयता जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड, नंबर, एक्सपायरी डेट बिल्कुल ना दें कभी भी|
आपके मोबाइल फोन पर आए हुए ओटीपी को किसी को ना दें और ना ही किसी को बताए|
जब भी एटीएम का इस्तेमाल करें तो यह सुनिश्चित करें कि कोई आपका पासवर्ड तो नहीं देख रहा या कोई आपके पीछे से झांक तो नहीं रहा| सार्वजनिक स्थानों में फोन बैंकिंग अधिकारी को सत्यापन या कोई भी जानकारी साझा ना करें| उम्मीद है यह सारी बातें आपने पढ़ ली होगी और अगर आप इन बातों को अपने जीवन में अपनाते हैं| तो आप बैंकिंग फ्रॉड से बच सकते हैं और किसी भी तरह की Fraud Activity रिपोर्ट से आप सुरक्षित रह सकते हैं|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.