बीपीएससी 67वी सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट जल्दी निकलेगा| बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही 67वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रारंभिक के लिए रिजल्ट जारी करने जा रही है| इस परीक्षा का रिजल्ट परिणाम तैयार हो चुका है और किसी भी समय इसकी वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा| ऐसा बीपीएससी के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया है| बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट बीपीएससी bpsc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं|
Check BPSC 67th Official Result Website- https:// www.bpsc. bih.nic.in/
जल्द ही किसी भी समय इसकी वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया जाएगा और आप उसे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं| इस परीक्षा को 30 सितंबर को आयोजित किया गया था| यह बिहार राज्य सेवा की बहुत अच्छे पदों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में से है| इसकी पहली परीक्षा 8 मई को हुई थी, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसको रद्द कर दिया गया था| बाद में काफी विवाद होने के बाद इसको दोबारा से निर्णय को वापस लिया गया था|
BPSC 67th CCE Prelim Result स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
बीपीएससी 67वी CCE प्रीलिम्स रिजल्ट देखने का आसान तरीका-
1- सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| होम पेज पर आपको बीपीएससी 67 वीसीसी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 का लिंक मिलेगा|
2- इसके बाद लिंक पर क्लिक करें यहां पर आपको अपना इंफॉर्मेशन डालनी पड़ेगी|
3-अब आपके सामने BPSC CCE Prelims परीक्षा का परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा| इस परीक्षा परिणाम का स्कोर कार्ड आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं|
आपको तो पता ही होगा बीपीएससी 67 वी प्रारंभिक परीक्षा की Answer Key जारी हुई 1 महीने से ज्यादा बीत चुका है| अब उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| बीपीएससी अधिकारियों के अनुसार 30 सितंबर को हुई पुनः परीक्षा में 475000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी|
BPSC 67th Official Result Website- https: // www.bpsc.bih.nic.in/
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.