रियल मी Narzo 20 Pro Mobile का After Use रिव्यू

रियल मी Narzo 20  सीरीज, इस सीरीज में आपको तीन फोन देखने को मिलते हैं| यहां पर मैं आपको रियल मी Narzo 20 Pro का रिव्यू देने जा रहा हूं| अगर Realme Narzo 20 Series की बात की जाए तो यह काफी हद तक Realme C15 और C12 की कीमत aur स्पेसिफिकेशन से काफी हद तक सिमिलरिटी है| हालांकि आपको इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी के साथ 65W का फास्ट चार्ज बैटरी भी दिया गया है| इस फोन में आपको C Type चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है|

realme-narzo-20-pro-full-specs-technsocial

इस फोन में बैटरी लाइफ और डिस्प्ले काफी ज्यादा अच्छी दी गई है| रियल मी Narzo 20 Pro का शुरुआती कीमत ₹14999 रखी गई है| Yani ki ise कीमत में आपको 6GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन मिलता है| हालांकि इस फोन में एंड्रॉयड 10 और रियल मी का लेटेस्ट UI ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है| फोन की डिस्प्ले 6.50 inch FHD+ Mini Punch Hole Cut है| जो कि पॉकेट फ्रेंडली है और काफी हद तक एक अच्छी डिस्प्ले साइज मानी जाती है|

काफी लोग रियल मी Narzo 20 Series को रियल मी Narzo 10 सीरीज के स्मार्टफोन से कंपेयर कर रहे हैं| क्योंकि यहां पर काफी हद तक स्पेसिफिकेशन और प्राइस एक जैसी लगती है| इसलिए Smartphone मार्केट में काफी सारा कंफ्यूजन पैदा हो गया है| फिर भी इस 14999 प्राइस में 6GB/64GB इंटरनल स्टोरेज मिलना एक अच्छी बात है| क्योंकि मार्केट में इस रैम वेरिएंट में और इस प्राइस में काफी कम फोन है|

जिसकी वजह से रियल मी Narzo 20 Pro एक अच्छा Mid Range Smartphone हो सकता है| हालांकि रियल मी Narzo 20 Series ke तीनों फोन ही काफी ज्यादा Best बजट वाले फोन है| और अच्छे स्पेसिफिकेशन देने की कोशिश की गई है| इस फोन में आपको नैनो सिम, माइक्रो एसडी कार्ड और ड्यूल बैंड वाईफाई सपोर्ट अच्छा मिलता है| और फ़ोन की क्वालिटी भी काफी ज्यादा अच्छी है| हालांकि रियल मी Narzo सीरीज, रियल मी सी सीरीज को रिप्लेस करने के लिए बनाई गई थी|

लेकिन रियल मी की C Smartphone सीरीज आज की डेट में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और मार्केट में बिकने वाली है| इसके मुकाबले देखा जाए तो रियल मी Narzo ने अभी कुछ ज्यादा मार्केट में बढ़त हासिल नहीं की है| इसकी तीनों ही फोन काफी ज्यादा अच्छे हैं|  रियल मी Narzo 20 Pro में 6.50 inch FHD+ Mini Punch Hole Cut डिस्प्ले आपको देखने को मिलती है| हालांकि प्रोसेसर की बात की जाए तो यहां पर आपको मीडिया टेक Helio G95 SoC प्रोसेसर मिलता है|

रियल मी Narzo 20 Pro 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है| और इस फोन की कीमत ₹14999 है| इस फोन में 4500mAh + 65W Fast Charge एक पावरफुल बैटरी, FHD+ डिस्पले भी मिल रही है| कैमरा क्वालिटी यहां पर सही दी गई है| क्योंकि इस प्राइस रेंज में कैमरे काफी ज्यादा अच्छे हैं|

अगर बात की जाए सेल्फी कैमरे की तो यहां पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है| Smartphone ke बैंक में Quad कैमरे दिए गए हैं| पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है| दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है| और तीसरा & Fourth कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है|

Realme Narzo 20 Pro Full Specification

Company & Model NumberRealme Narzo 20 Pro Smartphone
Display Screen6.50 inch FHD+ Mini Punch Hole Cut Display, Full view Screen, 90Hz Refresh Rate, 2.5D Gorilla glass
RAM6GB, 8GB
Processor SoCMediatek Helio G95 SoC Processor with 2.05 GHz Clock Speed, ARM Mali G76 MC4 GPU, Carbon Fiber Cooling System, Gaming Processor
Internal Memory64GB, 128GB
External MemoryMicroSD up to 256GB, 3-in1 SIM tray
Operating System OSAndroid 10 with Realme UI
Battery4500 mAh with 65W Quick Charge, 100% Charge in 38 Minutes, Type C Charger
Price Range14999
Buy with Discount/ Purchase Linkhttps://amzn.to/30WL7Wk
Warranty1 year
In The BoxHandset, Adapter, USB cable, SIM card Tool, Screen Protection Film, Booklet with Warranty Card, Quick Guide
CameraFront 16MP Sony Sensor Selfie Camera, Rear 48MP + 8MP + 2MP + 2MP Camera, Wide Angle, Ultra Wide Angle, Macro, Super Nightscape, In depth
FeaturesLatest Wi-Fi, Bluetooth Latest, All Sensor, GPS, FM Radio, USB 2.0, 3.5mm Jack, Side Mounted Fingerprint Sensor, Two color- Ninza Black + Ninza White, Dual 4G Volte, Google MAP, A-GPS, Proximity Sensor, Light Sensor, Acceleration Sensor, Magnetic Induction Sensor, Gyro-Meter, Glonass 

Disclaimer: All Products Name, Images, Brands & Logo are property of their respective owners. We are using for only education purpose here.