पैन और आधार की डिटेल्स में मिसमैच, बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से लिंक कराएं| अगर आपकी पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम, लिंग और जन्म तिथि कोई भी अंतर पाया जाता है| तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हो सकता| अगर किसी का भी पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स में मिसमैच होगा| तो आप दोनों डॉक्यूमेंट को लिंक नहीं करा सकते| Pan Card को, Aadhar Number में लिंक कराना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है| पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने की लास्ट डेट 30 जून 2021 हो गई है| आने वाले दिनों में यह लास्ट डेट और भी बढ़ जाएगी|
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने पर, व्यक्ति की सभी इंफॉर्मेशन मैच हो जाएगी| अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करा लिया है| तो भी आपको पैन आधार लिंक स्टेटस चेक कर लेना चाहिए| यह स्टेटस ऑनलाइन इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं| आपका पैन कार्ड रिजेक्ट भी हो सकता है| अगर आपने अभी तक अपने Pan Card को Aadhaar Number से नहीं जोड़ा है| तो जल्दी से इसको कर ले|
पैन कार्ड और आधार की डिटेल्स में मिसमैच होगा तो आप लिंक नहीं करा सकते
पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने के लिए, आपको Income Tax New Portal पर जाना होगा| इंडियन गवर्नमेंट ने पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कराने की समय सीमा बढ़ा दी है| अब आप 30 जून 2021 तक पैन कार्ड आधार को लिंक करा सकते हैं| नहीं तो आपका पैन कार्ड बंद कर दिया जाएगा और आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं भर पाएंगे| इसके साथ-साथ आपके ऊपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पेनल्टी भी लगाई जा सकती है|
अगर आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम, लिंग और जन्मतिथि में अंतर पाया जाता है| तो आपको Offline तरीके से Aadhaar बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से अपने पैन कार्ड और आधार नंबर (Pan & Aadhaar Link) को लिंक कराना होगा|
बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन से पैन कार्ड और आधार नंबर को कैसे लिंक कराएं
Step 1-
हालांकि यह तरीका ऑफलाइन है| इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट या एनएसडीएल (NSDL Portal) की वेबसाइट से आधार सीडिंग रिक्वेस्ट फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा| और उसको पूरी तरह भरकर अपने नजदीकी पैन कार्ड करेक्शन सेंटर पर जाना होगा|
Download Form-
Step 2-
इस सेंटर की लिस्ट आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट और एनएसडीएल की वेबसाइट से मिल जाएगी| यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होती है| एनएसडीएल भी पैन कार्ड बनाने के लिए एक ऑथराइज सरकारी संस्था है| यहां पर आपको अपने नजदीकी सेंटर का पता ऐसे लगाना है|
उम्मीद है इस तरह से आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर पाएंगे| यह विधि उन लोगों के लिए है, जिनके आधार कार्ड और पैन कार्ड में डाटा में असमानता है| और यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन ही पूरी की जाती है|
Must Read- पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कैसे करें|
We are a Team of Educated Proffesional. We Provide here Latest Information and Article about Jobs, Career, Education, Tech and Government Yojna Related Article.