Skip to content
Technsocial – ITI & Diploma | Jobs | Career
  • Jobs by City
    • Jobs in Chennai
    • Jobs in Kolkata
    • Jobs in Mumbai
    • Jobs In Lucknow
    • Jobs In Delhi
    • Jobs in Dubai
  • Jobs by Category
    • Jobs in ITI
    • Jobs in Diploma
    • Jobs in Marketing
    • Jobs for 10th Pass
    • Jobs in Merchant Navy
  • पैसे कमाए
  • Useful Articles
    • आईटीआई/Diploma
    • मार्केटिंग/Sales

Bank of India मैं ऑनलाइन घर बैठे सेविंग अकाउंट खोलें

22 November 2021 by वंदना चौरसिया

अब किसी भी बैंक में खाता खोलना काफी आसान हो गया है| अब आप कहीं भी ऑनलाइन अपना सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं| अब सभी सरकारी बैंक में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा दी गई है| अब आप बिना बैंक जाए भी Bank of India के किसी भी ब्रांच में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं|

Bank of India ऑनलाइन सेविंग अकाउंट Process

सबसे पहले आपको गूगल में बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन अकाउंट सर्च करना होगा| जैसे ही Bank of India की वेब साइट दिखेगी| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| अब आपके सामने बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग वेबसाइट खुल जाएगी| यहां पर सबसे पहले आपको अपनी एप्लीकेशन डिटेल भरनी होगी|

  • एप्लीकेशन डिटेल में सबसे पहले आपका नाम, जेंडर डिटेल, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी|
  • इसके बाद आपको अपना लेटेस्ट मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर डालना होगा|
  • अब आपको अपना लेटेस्ट ईमेल आईडी एड्रेस, एक आईडेंटिटी प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ का नंबर डालना होगा|
  • अब आपको अपना स्टेट और अपना जिला सिलेक्ट करना है| अब जिस Bank of India Branch पर आपको खाता खुलवाना है| वह ब्रांच आपको सेलेक्ट करनी है|
  • अब आपको दूसरी तरह की जानकारियां भरनी होगी| सबसे पहले आपको यहां पर अपना कंट्री ऑफ बर्थ इंडिया सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपको जन्म स्थान सेलेक्ट करना है| अब आपको अपनी कास्ट सेलेक्ट करनी है|
  • अब आप अपना करंट एड्रेस की जानकारियां भरिए| यहां पर आपको इस समय आप जहां पर भी Aap रहते हैं| या जहां पर भी अपना कोरियर मंगाना चाहते हैं| वह एड्रेस डालिए|
  • साथ ही आपको यहां पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने का भी ऑप्शन आएगा|
  • अब आपको अपना परमानेंट एड्रेस डालना है| ध्यान रखिए कि परमानेंट एड्रेस वही होगा जो आप के आधार कार्ड में दिया गया होगा| आधार कार्ड में दिए गए एड्रेस को परमानेंट एड्रेस में भरिए|
  • अगर आपका की Current और परमानेंट एड्रेस दोनों एक ही है| तो आप को परमानेंट एड्रेस As Current Address पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको अपना व्यवसाय सेलेक्ट करना होगा| अगर आप कुछ भी नहीं करते और महिला हैं तो हाउसवाइफ सेलेक्ट करिए| अगर आप पुरुष है और दुकान करते हैं तो शॉप या रिटेल सेलेक्ट कीजिए|
  • यहां पर आपको अगर एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक चाहिए तो सेलेक्ट कीजिए| यह सभी चीजें आपको मिल जाएंगे|

Bank of India Online Account नॉमिनी डिटेल कैसे भरें

अब बारी आती है नॉमिनेशन डिटेल भरने की| नॉमिनी डिटेल कैसे भरें? नॉमिनी में आपको किसी एक व्यक्ति का नाम भरना है| चाहे आप किसी का भी नाम भर सकती है| अगर आप की मृत्यु हो जाती है तो, उसी व्यक्ति को आपके अकाउंट की सारी धनराशि मिलेगी| इसीलिए नॉमिनी डिटेल भरना बहुत ही जरूरी है|

  • नॉमिनी का पूरा नाम भरिए और आपसे उसका क्या संबंध है वह भी सेलेक्ट कीजिए|
  • नॉमिनी का पूरा एड्रेस भी भर दीजिए|
  • अब आपका पूरा Bank of India Online Account Opening Form कंप्लीट हो चुका है| यह ऑनलाइन पूरी तरह से चेक कर लीजिए| नीचे दिए गए बटन से इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए|

BOI online Account Form डाउनलोड

इस फॉर्म को अब आप को डाउनलोड कर लेना है| और अपना एक फोटो लगा कर बैंक अधिकारी को जमा कर दीजिए| Bank of India अधिकारी को यह फॉर्म जमा कराने के समय आपने इस फॉर्म में, जिस जिस डॉक्यूमेंट की जानकारी दी है वह असली डॉक्यूमेंट आपको बैंक अधिकारी को दिखाना होगा| वह आपका यह फॉर्म जमा कर लेगा| अब आपको 1 सप्ताह का वेट करना है| एक से लेकर 7 दिनों के अंदर आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा और इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आ जाएगी| बैंक की पासबुक, एटीएम आप बैंक से जाकर ले सकते हैं| उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई है|

technsocial author vandana chaurasiya
वंदना चौरसिया

Vandana Chaurasiya is the Author & Founder of Technsocial.com. She has also completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Digital Education & Woman Empowerment.

Categories Latest, सरकारी योजना Tags bank account open kaise kare
केनरा बैंक में ऑनलाइन सेविंग बैंक अकाउंट खोलना आसान है
आप ऑनलाइन Bank of Baroda सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं|
  • हमारे बारे में
  • गोपनीयता नीति
  • Post a Job
  • Download
© 2023 Technsocial - ITI & Diploma | Jobs | Career • Built with GeneratePress