NEET क्या है? नीट का फुल फॉर्म क्या है

नीट का फुल फॉर्म क्या है? नीट क्या है और क्यों है जरूरी? नीट की तैयारी कैसे करें? नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( National Eligibility Cum Entrence Test) है| इसका आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है| 17 जुलाई 2022 को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था| नीट परीक्षा 2022 (NEET 2022 Result) का रिजल्ट आ चुका है| इस रिजल्ट की सहायता से आपको मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस सीटों पर एडमिशन मिलेगा| इससे पहले डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस और डेंटल चिकित्सा की पढ़ाई करने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी, कॉलेजों की तरफ से प्रवेश परीक्षाएं कराई जाती थी| जिसके कारण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने पूरे देश में एक परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेक्स्ट की शुरुआत की|

इस एक परीक्षा की मदद से आप देश के किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज में चिकित्सा और Dental चिकित्सा में भाग ले सकते हैं| नीट यूजी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल काउंसिल कमिटी ही (MCC) 15 परसेंट सीटों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं| साथ ही किसी भी स्टेट की 85% सीटों और Private कॉलेज की काउंसलिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं| किसी भी डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय की सभी सीटों के लिए नीट 2022 काउंसलिंग के द्वारा आप मेडिकल कोर्सो में प्रवेश पा सकते हैं| यह देश के सभी कॉलेजों के लिए मान्य है| आज हम जानेंगे NEET प्रवेश परीक्षा के बारे में|

नीट प्रवेश परीक्षा क्या है

नीट प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से देश के सभी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाती है| देश के सभी कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस की सीटों को भरने के लिए इस प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है| इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर आप किसी भी Government & निजी कॉलेज के चिकित्सा कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं|

पहले चिकित्सा कोर्स को और दंत चिकित्सा कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग तरह की एडमिशन परीक्षा कराई जाती थी| जैसे कि स्टेट लेवल, प्राइवेट यूनिवर्सिटी का अलग प्रवेश परीक्षा, नेशनल लेवल पर अलग प्रवेश परीक्षा| इन सभी में परीक्षार्थियों को काफी असुविधा होती थी| इसलिए भारत सरकार ने पूरे भारत में सिर्फ एक परीक्षा कराने का निर्णय किया, और यह परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के रूप में सबके सामने आई| जब यह परीक्षा पहली बार हुई थी, उस समय दस लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा को दिया था|

मेडिकल कॉलेज ने इस प्रवेश परीक्षा का विरोध किया| जिसके फलस्वरूप 18 जुलाई 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को रद्द कर दिया, और असंवैधानिक घोषित किया| लेकिन भारत सरकार के काफी प्रयासों से 11 अप्रैल 2016 को नीट परीक्षा को संवैधानिक घोषित किया गया और यह परीक्षा दोबारा से शुरू हो गई| अब आपको अगर किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है, तो आपको नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है|

नीट (NEET Entrance Test) परीक्षा की पात्रता

नीट परीक्षा का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है| जो कि Pen और पेपर के द्वारा दिया जाता है| इसमें शामिल उम्मीदवार को निम्नलिखित चीजें माननी होंगी-

उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए

31 दिसंबर 2022 तक अभ्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए

किसी भी उम्मीदवार को Physics, रसायन, जीव विज्ञान जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी जैसे विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए| हर विषय में अलग-अलग 50 परसेंट से ज्यादा अंक होने चाहिए| अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को थोड़ा सा लाभ दिया गया है| इसके लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 40 परसेंट रखी गई है|

आयु सीमा में अभी कोई भी नियम नहीं बना है| क्योंकि आयु सीमा का सुप्रीम कोर्ट में वाद विवाद चल रहा है| इसीलिए अभी आप किसी भी उम्र की सीमा हो, सभी लोग इस परीक्षा में बैठने के काबिल हैं|

नीट परीक्षा के विषय में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानकारी

नीट परीक्षा का आवेदन पत्र नीट परीक्षा की ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है| प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको यह फॉर्म भर कर, दी गई Date से पहले जमा कराना होगा|

इसी वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले आपको सूचित कर दिया जाएगा| इसी वेबसाइट पर आपको परीक्षा में भाग लेने के नियम कायदे कानून भी विस्तार से पढ़ने होते हैं| जिनका पालन करना होता है|

नीट परीक्षा हो जाने के बाद आपको इसी वेबसाइट पर रिजल्ट के लिए वेट करना होता है| नीट परीक्षा का परिणाम 1 महीने के अंदर इसी वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाता है|

नीट परीक्षा का पैटर्न, नीट परीक्षा की वेबसाइट पर काफी चीजें विस्तार में बताई गई है| इसमें चयनित परीक्षा पैटर्न भी है| यहां पर आपको परीक्षा का प्रकार, पेपर का तरीका, प्रश्न का प्रकार, मार्किंग स्कीम सभी तरह की बातें बताई गई हैं|

परीक्षा का पैटर्न और विवरण

परीक्षा का नाम- (NEET) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट

परीक्षा की तारीख- दी गई वेबसाइट पर देखें https://examinationservices.nic.in/

परीक्षा का Mode- यह परीक्षा कलम और कागज के द्वारा की जाती है| अभ्यर्थी को काले और नीले बॉल पॉइंट पेन का इस्तेमाल करने की छूट दी जाती है|

परीक्षा का समय- परीक्षा 3 घंटे की होती है परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होती है|

परीक्षा में भाषा माध्यम- यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और उर्दू में दी जाती है|

परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार- इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाते हैं जिनके चार उत्तर दिए गए होते हैं| उन चार उत्तर में से एक सही उत्तर को सेलेक्ट करना होता है|

परीक्षा में अलग-अलग विषयों के नंबर- फिजिक्स 180 नंबर, केमिस्ट्री 180 नंबर, बायोलॉजी 360 नंबर| टोटल 720 नंबर का यह पेपर होता है| हर एक सही उत्तर के लिए आपको 4 अंक मिलते हैं, हर एक गलत उत्तर के लिए आपको -1 अंक की कटौती की जाती है| जो प्रश्न आपने हल नहीं किया है उसके लिए आपको जीरो मिलते हैं|

नीट परीक्षा काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए अलग-अलग कॉलेज यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं| नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें किसी भी चिकित्सा कोर्स में एडमिशन के लिए बुलाया जाता है| उम्मीदवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज में 15 परसेंट आरक्षण अखिल भारतीय कोटि के साथ| प्राइवेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन के लिए बुलाया जाता है| राज्यों की स्थिति 85% सीटों में नीट काउंसलिंग द्वारा Medical Seat भरी जाती है|

नीट परीक्षा में आरक्षण का मापदंड

अनुसूचित जाति को 15% आरक्षण

अनुसूचित जनजाति को 7.50% आरक्षण

अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 परसेंट आरक्षण

विकलांग श्रेणी के लिए 5 परसेंट आरक्षण मान्य है

_____________________________________________________

नीट परीक्षा का फुल फॉर्म क्या है?

नीट (NEET) परीक्षा का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है| जिसको हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा भी कहते हैं|

NEET परीक्षा का संचालन कौन करता है?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, नीट परीक्षा का संचालन करती है|

भारत में NEET Exam की शुरुआत किसने की और क्यों की?

भारत में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की शुरुआत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने की|

नीट (NEET EXAM) परीक्षा में काउंसलिंग कौन आयोजित करता है?

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल कमेटी (एनसीसी) की अखिल भारतीय काउंसलिंग कोटे की 15 परसेंट सीटों के लिए पात्र होते हैं| और किसी भी स्टेट यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी की 85% सीटों पर काउंसलिंग के पात्र होते हैं| किसी भी राज्य द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, उसमें भी काउंसलिंग के लिए पात्र होते हैं|

क्या नीट 2022 में 500 का स्कोर अच्छा होता है?

अगर आप नीट परीक्षा में 500 या 500 से ज्यादा Number लाते हैं, तो आप किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं| और आपकी सीट भी पक्की हो जाएगी|

बिना कोचिंग के घर पर नीट (NEET Test) की तैयारी कैसे करें?

घर पर ही नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो सभी पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें| और इस तरीके के जो भी प्रश्न हैं, उन को अच्छी तरह से सॉल्व करना सीखे| इससे आपको इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता चलेगा और आप उससे संबंधित तैयारी घर पर ही कर पाएंगे| काफी सक्सेसफुल नीट परीक्षा पास करने वाले लोग में, कोई भी कोचिंग नहीं की है| उन्होंने घर पर ही रहकर इस प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई की है| आपने शुरुआती बेसिक शिक्षा 10th and 12th अच्छी तरह से तैयार किया है, तो आप इस परीक्षा को घर पर बिना किसी कोचिंग की अच्छी तरह से पास कर सकते हैं|

नीट परीक्षा में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिल जाएगा?

अगर आप नीट परीक्षा पास करने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट कंफर्म करना चाहते हैं, तो आप को कम से कम 520 नंबर से ज्यादा नंबर लाने होंगे| अगर आप सामान्य श्रेणी से आते हैं, तो कम से कम आप 520 नंबर से 600 तक लाना होगा| अगर आप पिछड़ा वर्ग से आते हैं तो आपको कम से कम 480 से 540 नंबर तक लाना होगा|