अब आधार कार्ड की सहायता से New UAN नंबर बना सकते हैं|

आधार कार्ड नंबर से नई पीएफ के लिए यूएन नंबर बनाए, अपने आप| इंडिया में जितने भी कर्मचारी पीएफ डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड है या जिनका भी Epf अकाउंट्स है| उन सभी के लिए गवर्नमेंट ने एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) यानी कि यूएन नंबर जारी किया हुआ है| यह नंबर 12 अंकों का होता है| यह नंबर हर एक पीएफ एम्पलाई का जीवन में सिर्फ एक ही होता है| यानी कि यूएन नंबर आपका एक ही रहेगा| चाहे आप कितनी भी कंपनी बदल और कितनी भी नए पीएफ अकाउंट आपके नाम से हो जाए| लेकिन यह सभी पीएफ अकाउंट एक ही यूएन (UAN) नंबर में दिखाए जाएंगे| अब आप अपने आधार कार्ड की सहायता से नया यूएन (Universal Account Number) नंबर बना सकते हैं|

aadhaar-card-ki-sahayta-se-new-uan-number-kaise-banaye-technsocial
New UAN Number Banaye

अगर आपने पहले यूएन नंबर के लिए अप्लाई नहीं किया| Yadi आपका कोई भी यूएन नंबर नहीं है| तो आप सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से अपने आप नया यूएन नंबर ले सकते हैं| यूएन नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ईपीएफओ द्वारा दिया जाता है| Pahle कर्मचारी काफी सारी कंपनियां बदलते रहते थे| और उनकी अलग-अलग पीएफ नंबर हो Jata Tha, जिससे उन्हें पीएफ निकालने में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था| लेकिन जब से Digital India की मुहिम के द्वारा EPF को ऑनलाइन किया गया है| तबसे ईपीएफओ ने यूएन नंबर जारी कर दिया है| हर एक एंप्लॉय का सिर्फ एक ही UAN Number होता है| जिसके माध्यम से वह अपने सारे ऑनलाइन काम आसानी से कर सकता है|

गलती से दो यूएन (UAN) नंबर

अगर आपका गलती से दो यूएन (UAN) नंबर बन गया है| तो आपको एक यूएन नंबर बंद करा देना चाहिए| इसके लिए आप ईपीएफओ में शिकायत कर सकते हैं| आप ईपीएफओ में मेल भी कर सकते हैं| दूसरा तरीका यह है कि, आप अपने एंपलॉयर से कहकर एक यूएन नंबर बंद करवा सकते हैं| अगर आपने दो यूएन नंबर रखा| तो आने वाले भविष्य में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| अब आप केवल ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के द्वारा अपना नया Universal Account Number जारी करवा सकते हैं| इसके लिए आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए| और उस आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर दिया गया है| वह मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए|

क्योंकि जब आप नया यूएन नंबर जारी करवाएंगे| तो आपके पास एक ओटीपी आएगा| उस ओटीपी को आपको ईपीएफओ की वेबसाइट में डालना होगा| तभी आपका नया नंबर जारी होगा| इसीलिए New यूएन नंबर के लिए अप्लाई करने से पहले आप ही जांच लें| कि आपका आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर दिया गया है, वह सही है या नहीं| अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर गलत है| तो आप सबसे पहले अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कराएं| इसके बाद ही आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर, New UAN नंबर के लिए अप्लाई करना चाहिए|

UIDAI- आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर

अगर आप जानना चाहते हैं कि, आपकी आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर है या नहीं| आप यह भी पता लगाना चाहते हैं कि, कौन सा मोबाइल नंबर आपकी आधार कार्ड में जुड़ा हुआ है| इसके लिए आप Aadhaar UIDAI वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं| आधार यूआईडी की वेबसाइट पर यह सुविधा दी गई है कि, कोई भी अपने आधार कार्ड Registerd मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकता है|

अब मैं आपको बताता हूं कि, आपको यूएन की वेबसाइट पर जाकर नए यूएन नंबर को कैसे बनाना है|

सबसे पहले आपको गूगल में ईपीएफओ यूनिफाइड पोर्टल की वेबसाइट को सर्च करना होगा| वेबसाइट सामने आने पर आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| जब वेबसाइट पूरी तरह से खुल जाएगी तो, आपको वेबसाइट में लॉगिन नहीं करना है| लॉगइन के काफी नीचे देखेंगे, तो न्यू यूएन नंबर जनरेट का ऑप्शन दिखाई देगा|

aadhaar-card-ki-sahayta-se-new-uan-number-kaise-banaye-technsocial

1. Click on New UAN Number Generate

आपको इस New UAN नंबर जनरेट ऑप्शन पर क्लिक करना है| इस पर क्लिक करने पर सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर डालना होगा| जब आप आधार नंबर डालेंगे| उसके बाद आपको जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा| क्लिक करते ही आपकी आधार मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा| उस ओटीपी को आपको इस वेबसाइट की ओटीपी वाले सेक्शन में डालना होगा| और सबमिट करना होगा|

2. Submit OTP

आधार ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद आपको कुछ जानकारियां दिखाई जाएंगी| आप इन जानकारियों को भर दीजिए| इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना है| कैप्चा कोड सही तरीके से भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है| फॉर्म सबमिट होने के बाद आपकी आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नए UAN Number के लिए मैसेज आ जाएगा

3. New UAN Number Received by SMS

अब आपका New UAN Number बन चुका है| आप इस नए नंबर की सहायता से यूनिफाइड पोर्टल यानी कि यूएन पोर्टल पर लॉगइन आईडी बना सकते हैं| लॉगइन आईडी बनाने के बाद जब आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा| तो आपको अपने नए और पुराने जितने भी कंपनियां हैं| उनके पीएफ नंबर, उनकी हिस्ट्री दिखाई देने Lagegi. इस तरह से आप एक नया यूएन नंबर बना सकते हैं| उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया है| कमेंट करके हमें जरूर बताएं|