किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड ले 7 दिनों के अंदर इस तरीके से बहुत ही आसान है, नो इनकम प्रूफ नो इनकम टैक्स रिटर्न| आपने सही पड़ा| अब आप क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से ले सकते हैं| अगर आपका CIBIL Score बिल्कुल खराब है या आप आइटीआर नहीं Bharte. तो भी आप आसानी से किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं| आइए जानते हैं इसके बारे में|
क्रेडिट कार्ड होता क्या है?
सबसे पहले जान लीजिए क्रेडिट कार्ड होता क्या है? दोस्तों क्रेडिट कार्ड बैंकों की तरफ से दिया गया एक इंस्टेंट लोन होता है| जिसका उपयोग हम कुछ भी खरीदने में करते हैं| या हमें कहीं भुगतान करना होता है तो हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं| यह पैसे हमें 50 Din के अंदर क्रेडिट कार्ड कंपनी को चुकाना होता है| यानी कि 50 दिन के लिए आपको आपके क्रेडिट कार्ड से रुपए उधार मिल जाते हैं|
Fixed Deposit Credit Card Eligibility
- अगर आपका खाता नया है तो आप क्रेडिट कार्ड नहीं Le सकते|
- अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो भी आप क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते|
- अगर आप आइटीआर रिटर्न नहीं बढ़ते तो भी आप Credit Card नहीं ले सकते|
- अगर आप प्राइवेट या गवर्नमेंट नौकरी नहीं करते| तो भी आप जल्दी से क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते|
- लेकिन यदि आपका किसी भी बैंक सरकारी या प्राइवेट में फिक्स डिपाजिट है| तो आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से ले सकते हैं|
यह Fixed Deposit Credit Card आपके FD में जितना धनराशि जमा है| उसके ऊपर दिया जाता है| FD में जमा धनराशि का 75 से 85 परसेंट की वैल्यू वाला क्रेडिट कार्ड बैंक aap को जारी कर देता है| किसी बैंक में 75 परसेंट है किसी बैंक में 85 परसेंट है|
Example-
जैसे कि अगर आपके Fixed Deposit में ₹100000 जमा है| तो आपको ₹85000 का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा| इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग और शुल्क आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है|
पहले Credit Card लेना काफी ज्यादा कठिन होता था| बैंक आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देते थे| लेकिन अगर आप किसी कारण से Regular Credit कार्ड नहीं ले सकते| तो आप अपनी फिक्स डिपाजिट के ऊपर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं|
फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर क्रेडिट कार्ड काफी सारी बैंक देती है| जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भी बहुत सारे बैंक|
ऑनलाइन एफडी cum क्रेडिट कार्ड
कुछ बैंक ऑनलाइन एफडी कराने की भी सुविधा देते हैं| आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आप ऑनलाइन एफडी करा लीजिए और ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दीजिए| आपको क्रेडिट कार्ड 7 दिनों से 1 महीने के अंदर आपके दिए गए एड्रेस पर आ जाएगा| पर बहुत सारे बैंक ब्रांच में आकर एफडी कराने और क्रेडिट कार्ड अप्लाई कराने के लिए बोलते हैं| हालांकि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही बैंकों में अब यह सुविधा ऑनलाइन और ब्रांच में जाकर भी आप कर सकते हैं|
FD Credit कार्ड अप्लाई कैसे करें?
फिक्स डिपाजिट वाले क्रेडिट कार्ड का अप्लाई कैसे करें? सबसे पहले आपका अगर किसी बैंक में खाता है तो आपको वहां पर फिक्स डिपाजिट करना होगा| फिक्स डिपाजिट सभी बैंकों में मिनिमम अमाउंट ₹10000 से स्टार्टिंग होकर, आप कितने का भी ज्यादा से ज्यादा एफडी करा सकते हैं| अगर आप ₹10000 की एफडी कराते हैं तो आपको ₹7500 वैल्यू का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा| अब आपका जितना बड़ा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं| आपको इतनी बड़ी धनराशि फिक्स डिपाजिट जमा करानी होगी|
- Fixed Deposit पर क्रेडिट कार्ड लेने में काफी सारी सुविधा है|
- जैसे कि कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं जमा कराना होता|
- अगर आप आईटीआर नहीं भरते तो भी कोई दिक्कत नहीं है|
- अगर आप सरकारी या प्राइवेट बैंक में अच्छी नौकरी नहीं करते तो भी कोई दिक्कत नहीं है|
- अगर आपका सिविल Score खराब है तो भी कोई दिक्कत नहीं है|
- अगर आप गरीबी रेखा में आते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं है|
- किसी भी तरह का व्यक्ति फिक्स डिपाजिट आधारित क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है| और यह बहुत ही आसान है|
FD Credit Card सुविधाओं का लाभ
इस तरह के FD Based क्रेडिट कार्ड में आपको सारी सुविधाएं मिलती हैं| जो कि एक आम तौर पर क्रेडिट कार्ड कंपनी देती है| यहां पर Credit कार्ड में कोई भी अंतर नहीं होता| रेगुलर क्रेडिट कार्ड और फिक्स्ड डिपॉजिट Credit कार्ड दोनों एक ही समान होते हैं|
- यहां पर आप ऑनलाइन डिस्काउंट, इंटरनेट बैंकिंग और बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं| यह बहुत ही फायदेमंद है|
- अगर आप अपनी क्रेडिट और सिविल स्कोर को अच्छा करना चाहते हैं| तो सबसे पहले आप को फिक्स डिपाजिट आधारित क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए| और ट्रांजैक्शन को अच्छा करके कुछ सालों बाद आप बिना एफडीके ही क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हो जाएंगे|
- काफी लोग अपनी क्रेडिट लिमिट को बहुत ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं| यह पॉसिबल नहीं होता| लेकिन अगर आपके पास बहुत ज्यादा अमाउंट का Bank FD है| तो आप एक बड़े अमाउंट का क्रेडिट कार्ड आसानी से ले सकते हैं|
- अगर आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ नहीं है| तो भी आप इस तरह के क्रेडिट कार्ड को ले सकते|
इस तरह की क्रेडिट कार्ड को देने के लिए Bank मिनिमम उम्र 18 साल रखते हैं| लेकिन अधिकांश बैंक इस तरह के क्रेडिट कार्ड के लिए 21 Year Age भी मांगते हैं|
FD Credit Card Apply Online
स्टेट बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
यूनियन बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
एक्सिस बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
एचडीएफसी बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
आईसीआईसीआई बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
पंजाब नेशनल बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
केनरा बैंक आधारित फिक्स डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई करें|
आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन Fixed डिपॉजिट आधारित क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप ऑनलाइन कोई भी काम नहीं करना चाहते| तो आप बैंक की किसी ब्रांच पर जाकर जहां आपका Saving Account खाता है| वहां पर फिक्स डिपाजिट करा कर तुरंत ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| यह बहुत ही आसान है ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच पर पता कीजिए|
Fixed Deposit आधारित क्रेडिट कार्ड में कुछ परेशानी भी है|
अगर आप फिक्स डिपॉजिट पर क्रेडिट कार्ड लेते हैं| तो आपका फिक्स डिपाजिट बैंक के पास गिरवी रख दिया जाता है| यानी कि आप अपने फिक्स डिपाजिट से कोई भी पैसा नहीं निकाल सकते या आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट को छुड़वा नहीं सकते| क्योंकि बैंक के पास आपका फिक्स डिपॉजिट गिरवी रखा हुआ है| जिसके ऊपर आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है|
अगर आपके आपको अपने फिक्स डिपाजिट का उपयोग करना है| या फिक्स डिपाजिट का पैसा निकालना है| तो सबसे पहले आपको अपना क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा बंद कराना होगा| और क्रेडिट कार्ड का जितना भी अमाउंट बाकी है| वह जमा कराना होगा| जमा कराने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर पर फोन करके यह सारी जानकारी देनी है| उसके बाद वह आपके फिक्स डिपाजिट को फ्री/Release करते हैं|
यानी कि आपके अकाउंट में फिक्स डिपॉजिट आपका शो हो जाएगा| और आपको अधिकार है कि आप उस फिक्स डिपाजिट को निकाल सकते हैं| अगर आपने अपना क्रेडिट कार्ड नहीं बंद कराया और बकाया राशि जमा नहीं की| तब तक आप अपने फिक्स डिपाजिट को नहीं निकाल पाएंगे| और यह प्रोसेस काफी लंबी भी होती है, किसी बैंक में करीब 1 सप्ताह लगता है, और किसी बैंक में महीनों की प्रक्रिया लग जाती है|
Vandana Chaurasiya completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Education & Woman Empowerment.