सीईटी (CET) क्या है, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट Exam Details

सीईटी (CET) क्या है? कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट किस लिए कराया जाता है? CET एग्जाम, एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम डेट, की पूरी जानकारी हिंदी में| CET Exam क्या है?कॉमन एलिजिबिलिटी एग्जाम डेट, सिलेबस से संबंधि संपूर्ण जानकारी विस्तार से| इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे CET Exam ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? CET एग्जाम क्यों होता है? Common Eligibility Test एग्जाम कैसे होता है?

Common Eligibility Test Details in Hindi

Common Eligibility Test केंद्र सरकार द्वारा कराया जाता है| कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) केंद्र सरकार की नौकरियों में इच्छुक उम्मीदवार की स्क्रीनिंग के लिए यह परीक्षा कराई जाती है| इस परीक्षा के द्वारा आप केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सभी गैर राजपत्रित पदों B और सी के लिए आप पात्र हैं| CET प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है| देशभर में 1000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की जाती है| इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, और यह साल में दो बार आयोजित किया जाता है| इसमें स्नातक कक्षा के लिए अलग CET Test, 10th and बारहवीं कक्षा के लिए अलग CET टेस्ट कराने का प्रावधान है|

CET टेस्ट पास स्कोर कार्ड 3 साल के लिए वैध होगा, और वह सरकारी नौकरियों में मेरिट के आधार शामिल होगा| उम्मीदवारों को बार-बार परीक्षा के बोझ से बचाने के लिए केंद्र सरकार अब कर्मचारी चयन आयोग एसएससी के द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करआएगा| एसएससी की ओर से होने वाली CET ग्रेजुएशन लेवल की तैयारी शुरू हो चुकी है| 2019 में इसका एग्जाम हुआ है| CET Test पास करने वाले स्टूडेंट, केंद्र सरकार की नौकरियों और बैंकों में दूसरे चरण की परीक्षा में सीधे मेरिट के आधार पर सम्मिलित हो सकते हैं| कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कोर कार्ड 3 साल के लिए मान्य होता है|

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट तीन तरह का होता है-

Graduate कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

12th कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

10th कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

इस के आधार पर परीक्षार्थी केंद्र सरकार की नौकरियों में किसी भी परीक्षा में सीधे दूसरे चरण की परीक्षा में मेरिट के आधार पर शामिल हो सकते हैं| पहली बार CET ग्रेजुएशन (TET Graduate) एग्जाम 10 फरवरी 2019 में कराया गया है| इसमें पास अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड 3 साल के लिए मान्य है, और वह रेलवे, एसएससी, बैंक की होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में CET कार्ड के आधार पर शामिल हो जाएंगे| दूसरे चरण की परीक्षा के लिए CET पास उम्मीदवारों को सूचना विज्ञापन द्वारा जारी की जाएगी|

CET एग्जाम डिटेल्स Common Eligibility Test Exam Details

सरकार ने एसएससी (SSC), बैंक, रेलवे की भर्ती में, किसी भी नौकरी की परीक्षा में बार-बार परीक्षा देने से अभ्यर्थियों को बचाया है| तथा एक CET परीक्षा बनाया है| जिससे कभी भी एसएससी बैंक रेलवे की भर्ती में भीड़ कम हो जाए और धन और समय की बचत हो| CET Exam का प्रमुख उद्देश्य अलग-अलग परीक्षा में होने वाली भीड़ को कम करना है| सरकारी विभागों में पदों को भरने के लिए अलग-अलग एजेंसी परीक्षा कराती है| इससे समय और धन दोनों खर्च होता है| हर परीक्षा में 35 से 40 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं, और अलग-अलग फॉर्म भरने होते हैं| जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है| CET मेरिट का उपयोग कर किसी परीक्षा में काफी सारी उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में सीधे शामिल किया जा सकता है| इसीलिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एसएससी के द्वारा कराया जाता है|

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है?

सामान्य पात्रता परीक्षा, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) एक प्रकार की एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा है| जिसने पास होने के बाद कैंडिडेट को किसी भी ग्रुप B और ग्रुप सी की केंद्र वाली भर्तियों में, दूसरे चरण की परीक्षा में मेरिट के आधार पर शामिल किया जाएगा| ऐसी संस्थाएं जो ग्रुप B और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती करआते हैं, वह सभी संस्थाएं एसएससी के द्वारा आयोजित CET परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को चयन करेगी, आने वाले दिनों में ऐसा हो जाएगा|

CET परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग एसएससी के द्वारा किया जाता है| इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को ग्रुप B और ग्रुप C की परीक्षा में सीधे दूसरे चरण में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है| आने वाले भविष्य में CET परीक्षा को किसी विशिष्ट एजेंसी द्वारा कराया जाएगा| अभी यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा कराया जाता है| लेकिन सरकार के एक प्रमुख मंत्रालय के द्वारा एक बयान में कहा गया है कि, CET परीक्षा कराने के लिए भविष्य में एक विशिष्ट एजेंसी का गठन किया जाएगा|

CET एक्जाम एलिजिबिलिटी न्यूनतम योग्यता

CET एक्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है? इस में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्र और राज्य बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास पास होना

ग्रुप B & C की पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रेजुएशन लेवल का एग्जाम देना| इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है|

CET परीक्षा में भाग लेने के लिए अभी न्यूनतम अंक प्रतिशत के बारे में कोई भी अपडेट नहीं आई है|

CET Examination Pattern

इसके तहत आपको आपकी मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, हिंदी, इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे| CET एग्जाम में 200 अंक का पेपर होगा| इस पेपर में कुल 4 भाग होंगे सामान्य ज्ञान, गणित बौद्धिक क्षमता परीक्षण, हिंदी एवं अंग्रेजी| हर एक भाग के लिए 25 प्रश्न होंगे और कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी| पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जो कि 1/3 माइनस मार्किंग के जैसी होगी| मैं आपको बता दूं कि CET परीक्षा को एसएससी द्वारा आयोजित किया जा रहा है| और इसकी परीक्षा करीब-करीब CGL, MTS की परीक्षा जैसी होने वाली है|

सीईटी सर्टिफिकेट (Common Eligibility Test Score Certificate)

जो भी परीक्षार्थी सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में सफल होंगे, उनको एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा| जिसका निम्नलिखित लाभ होगा-

CET प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष की होगी

अभ्यार्थी मेरिट द्वारा ग्रुप B ग्रुप सी पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती के लिए सीधे दूसरे चरण में सेलेक्ट किया जाएगा|

CET पास अभ्यर्थी बैंक, रेलवे, एसएससी ग्रुप B, C & D के पदों पर होने वाली भर्ती में दूसरे चरण में प्रवेश मिल जाएगा|

उम्मीद है आपको “कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी” यह जानकारी सही लगी होगी| आने वाले दिनों में जैसे ही कोई भी नई अपडेट आती है| हम इस जानकारी को अपडेट कर देंगे|